सोचो और अमीर बनो। कैसे हम सोच के अमीर बन सकते है?
यदि आप सोचते है, कि आप अमीर व्यक्ति एक दिन बनेंगे तो, आप एक दिन में नही लेकिन एक दिन आप अमीर व्यक्ति जरूर बनेंगे। सोचने के साथ आपको मेरे बताये प्रयोग को भी करना होगा।
मनुष्य जैसा सोचता है, वैसा ही मनुष्य एक दिन वह बन जाता है यदि आप सोचते है , की आप एक दिन महान व्यक्ति बनेंगे करके सोचेंगे तो, एक दिन आप महान व्यक्ति आप बन ही जायेंगे। या किसी नही लक्ष्य के बारे में सोचेंगे तो, एक दिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
जब हम किसी बात को पढ़ते है या सुनते है तब हमारे मन में विचार पैदा होता है, और जब उसी विचार को बार बार पढ़ते /सुनते है, तब (बार बार स्वतः सुझाव से) उस विचार के प्रति हमारे मन में विश्वास पैदा होता है, और जब उस विचार के प्रति विश्वास पैदा होता है, तब हमारा वैसा mindset( (मानसिकता) बनता है , फिर उस विचार के कारण बने mindset के कारण आपकी कोई भी विचारधारा बनती है । जिससे आपके दिमाक मे पॉजिटिव या नेगेटिव विचारधारा बनते है ।
यदि आप किसी विचार को बार बार सोचते है, तो आपका विश्वाश बनता है, जिस विश्वास के कारण आपका यह विचार आपके अवचेतन मन में जाता है, क्योकि विश्वाश हो जाने के कारण आप बहुत ही उस विचार के प्रति भावनात्मक हो जाते है।
और जब आपका विचार आपके विश्वास के कारण आपके अवचेतन मन में जाती है , उसके बाद आपका अवचेतन मन जमीन असमान एक कर देता है ,और आपको उस विचार (लक्ष्य) के छेत्र में आपको काम कराना चालू करता है, और लगातार आपको आपका अवचेतन मन नये नये idea देकर आपको काम कराते है, और आपको एक दिन आपको सफल बना देते है।
प्रयोग कैसे करें।
आप जिस भी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है, उस लक्ष्य को किसी कॉपी मे लिख ले, और हर रोज पढ़े , जिससे उस लक्ष्य के प्रति आपका विश्वास बन जायेगा। जिससे वह आपका लक्ष्य आपके अवचेतन मन में पहुँच जाता है, जिसके बाद आपका अवचेतन मन उस लक्ष्य की दिशा में आपको काम कराना चालू कर देता है, जिससे आप एक दिन आपको यह विचार आपको अमीर या अपने लक्ष्य को आप प्राप्त कर पाते है।
यदि आप बार बार अपने आप को किसी लक्ष्य के प्रति स्वतः सुझाव दोगे तो आप किसो भी लक्ष्य के प्रति आप विश्वास कर सकते हो जिससे आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
इस प्रकार से आप सोच कर आप अमीर बन सकते है,या अपने किसो भी विचार को आप प्राप्त कर सकते है।
3 faq प्रश्न उत्तर।1
1. अपने जीवन में सफलता कैसे जल्दी प्राप्त करें?
2. अमीर कैसे हम अपने जीवन मे बन सकते है? जिससे हम दुनिया बदल सके?a
Ans. 2023 में अमीर कैसे बने? 2023 में अमीर बनने के 5 secret जानिए। Hindime3
3. अपनी समझ को कैसे हम high level तक हम बढ़ा सकते है?a
Ans. समझने की शक्ति को कैसे बढ़ाएं?सोचने और समझने की शक्ति को कैसे बढ़ाए?
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ । मेरा प्रणाम स्वीकार करें lधन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।