पुरुषों के वीर्य का महत्व(जीवन क्रांति सूत्र)हमारे वीर्य मे बहुत शक्ति है, यदि मनुष्य इस वीर्य का उपयोग सही से करना सिख जाये, तो पूरी दुनिया को बदल के रख सकता है, मैंने semen attention किया है, और अपनी बात बता रहा हूँ l कि semen attention से कितना लाभ मुझे हुआ है , मै चाहता हूँ, आप भी यह प्रयोग करके देखे l
किसी कि बात ना माने , प्रयोग करके देखे, पुरुषों के वीर्य जितना वीर्य जीवन को बदलेगा ना उतना, पुरुषों के वीर्य कोई भी चीज मुझे नही लगता आपको बदल पायेगा, क्योकि इसी वीर्य से मनुष्य सबसे अलग दिखता है, सबसे अलग चलता है l पुरा व्यक्तित्व को बदल के रख देता है।
ये सब चीज मेरे साथ होता है, डर नही लगता किसी चीज से, पुरुषों के वीर्य आत्मविस्वास कुछ भी कर देने का रहता है, semen attention से मनुष्य के अंदर धैर्य बहुत ज्यादा बड़ जाता है, पुरुषों के वीर्य और मनुष्य बहुत ही शांत हो जाता है l मरने का डर ही नही लगता यार, ऐसा सोच आता है, मृत्यु तो आयेगी ही फिर क्यो डरे l
वीर्य का महत्व हमारा समाज जानता नही है,पुरुषों के वीर्य जो वीर्य बच्चा पैदा कर सकता है, पुरुषों के वीर्य जो वीर्य संसार मे नया जीवन ला सकता है, वह क्या नही कर सकता है l
अपने वीर्य को ऐसी ही ना बहाव भाई, वीर्य के महत्व को समझो, पुरुषों के वीर्य बहुत ही महत्वपूर्ण है यार, हमेशा वीर्य का दुरूपयोग मत करो l क्योकि यह बहुत ही बड़ा एनर्जी स्रोत है
यदि अपने जिंदगी मे इंकलाब (परिवर्तन) चाहते हो तो वीर्य के महत्व को समझो lइस वीर्य से ही आपका स्पिरिटुअल् लाइफ मे भी इससे बहुत फायदा होगा, ये हमे गहराई से समझना बहुत जरुरी है l
Microscope से देखने पर वैज्ञानिकों ने यह देखा कि पुरुषों के वीर्य इसके कोशिका मे सुपर conciousness होती है, ऐसा और किसी कोशिका के साथ ऐसा नही होता है, सिर्फ वीर्य वाले कोशिका के साथ ही ऐसा होता है l
पुरुषों के वीर्य attention – प्रयोगविधि
❤❤ Semen attention करने की विधि पर मेरा प्रयोग, मै चाहता की आप भी करे और अपनी जिंदगी को बेहतर करे l
1. . सबसे पहले आप semen attention करने के लिए, आपको ध्यान करना होगा, जब ध्यान करेंगे तब आपका मन आपके काबू मे होगा तभी आप semen attention कर पाएंगे, नही तो ये मन बड़ा ही चंचल है, बार बार उसी तरफ ले जायेगा l
इससे आप अपने मन पर आसानी से काबू पा लेंगे, यदि आप 4am मे उठकर धयान (meditation) करेंगे , तो आपका मन एक हफ्ता मे कंट्रोल होना स्टार्ट हो जायेगा और धीरे धीरे आप अपने मन पर विजय पा लेंगे ll ये मेरा प्रयोग है भाई जो मैंने किया और मुझे फायदा या जीवन मे परिवर्तन ला पाया l
मै चाहता हूँ आप भी अपने जीवन मे परिवर्तन लाये और, देश को बदलने मे योगदान दे भाई l जीवन मे क्रांति चाहते है, तो यह प्रयोग अवस्य करे यार l आपको किसी भी रास्ता मे सफलता मिलेगी ही भाई l मैने इस रास्ते मे बहुत कुछ पाया है यार, मै उम्मीद करता हूँ, आप भी अपने जीवन मे अवस्य परिवर्तन लायेंगे और देश के भविस्य को बेहतरीन बनाएंगे करके l
आपको मन को कंट्रोल पाना ही, है यार तभी semen attention से आपको सरलता से आप कर पाएंगे l with my experience.
2 . लड़कियों या किसी पोर्न वीडियो से भागना नही है , इन सब चीजो के लिए अपने आप को havytual बनाना है भाई, क्योकि सेक्स जीवन कि सच्चाई है, यार उससे कभी भागना मत, बल्कि उसे देखना (जानकर नही) सामने आ जायेगा तो, क्योकि सेक्स से ही नया जीव संसार मे आता है यार l
उन सब चीज से एक दिन ऐसा करोगे तो इन सब चीज से उपर उठ जाओगे भाई, नही तो सेक्स से भागे तो जीवन भर सेक्स तुम्हारा पीछा करेगा यार,सेक्स से कभी उपर नही उठ पाओगे यार l फिर ऐसे मे semen attention करना मुशिकल हो जायेगा यार
मेरी बातों मे बहुत गहराई है, समझने कि कोशिस करना, यदि समझे, तो एक दिन आपकी जिंदगी बदल जायेगी यार l
सेक्स को कभी गलत मत बोलना यार क्योकि, उसी सेक्स से मैं भी बना हूँ,आपका अस्तित्व भी सेक्स के कारण ही है, यार।
वीर्य के लाभ
1. साधारण मनुष्य से अगले लेवल का आत्मविश्वास होगा यार आपके पास, आप इससे बहुत कुछ बहुत जल्दी सिख जायेंगे l साधारण इंसान आपको देखते रह जायेगा यार ll
2. . आप साधारण मनुष्य से अगले लेवल का चीज को सोच पाएंगे, आपका थिंकिंग प्रोसेस बहुत ज्यादा विकसित होगी l आप बहुत ही गहरी था आप सोच पाएंगे l
3. Imagination power बहुत ज्यादा बड़ जाता है, और आप किसी भी चीज को तुरंत imagination करते हुवे आप सोच सकते है l
4. धैर्य शक्ति बहुत ज्यादा बड़ जाता है l
5. . आपके शरीर मे एनर्जी हमेशा बना रहता है l कही से ऊर्जा आ जाता है, हमेशा semen attention करने वाला व्यक्ति हमेशा एनर्जी मे रहता है l
6. . हार्ट मे सब जीवो के लिए प्रेम पैदा हो जाता है, और संसार के सभी चीजो को आप गहराई से समझते है या समझने लगता है l और सबका बहुत आप सम्मान करने लगते है।
7. आपकी समझदारी बहुत बड़ जाती है l आप किसी भी समझ नही आने वाले subject को आसानी से आप समझ सकते है l
कुछ faq प्रश्न उत्तर
1. Semen attention मनुष्य को क्या भगवान बना सकता है l
Ans. नही l ऐसा नही है l और बहुत से कार्य करना पड़ता है l
2.Semen attention से मनुष्य सुपर मेन् बन जाता है l
Ans. हा, साधारण मनुष्य से अलग लेवल का व्यक्ति बन जाता है l
3.. Semen attention से मनुष्य स्प्रिटुअल् लाइफ मे विकास कर सकता है, क्या l
Ans. हा l ये बात सच है l
- मेरी बातों को इतनी ध्यान से पढ़े इससे मैं बहुत अनुगृहित हूँ, मैं आपके अंदर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ l
….. धन्यवाद… Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।
[…] Ans. पुरुषों के वीर्य के इतना अधिक महत्व क्… […]
Bhai vo link h usi को dbav phir kulega