बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
होमBlogसमय का सही उपयोग कैसे कर सकते हैं?24 घंटे में 48 घंटे...

समय का सही उपयोग कैसे कर सकते हैं?24 घंटे में 48 घंटे का काम कैसे करें? 4 पॉवरफुल तरीको से करे अपना समय मैनेजमेंट ।100%work hindime

  time का मनेजमेंट कैसे करे, जिससे आप अपनी जिंदगी बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा सफल हो सके । 

  समय बड़ी ही घमंडी चीज है, ये कहता है, आज तु मुझे बर्बाद कर, मैं तुझे कल बर्बाद करूँगा बोलता है  । 

अपने समय का मैनेज करना जो व्यक्ति सिख गया है, वह अपने जिंदगी आगे बड़ेगा ही ll यदि समय का मैनेजमेंट करना आप सिख गये तो आपके जीवन में क्रांति आनी तय है। समय का सही उपयोग करना आप  सिख गए तो आपके जीवन मे क्रांति आयेगी ही ।

समय

अपने समय के उपयोग को अच्छा से करे, जिससे आप जिंदगी मे आगे जरूर जायेंगे ll यदि संसार मे कुछ बड़ा करना है, तो आपको टीम मैनेजमेंट करने आना बहुत ही जरुरी है l

 

❤❤ यदि आप पड़ते है, तो time मैनेजमेंट कैसे करे l

यदि आप पड़ते है, तो अपने समय का मैनेजमेंट ऐसे करे यदि आप एक ही, विषय पढ़ेंगे तो जल्दी थक जायेंगे, इसीलिए कोशिश करे नये नये चीजो को सीखने कि कोसिस करे, जिससे आप l तभी आपका दिमाक कभी थकेगा, नही और आप इससे लगातार मेहनत कर सकते है ll

 

जब आप पढ़ते पढ़ते थक जाए, तो तुरंत मोबाइल मे वीडियो के मध्यम से ज्ञान अर्जन करे ll और जब आपका आँख भी थक जाए तो आँख बंद करके सुन के ज्ञान अर्जन करने कि कोसिस करे ll अपने आप खाली ना रहने दे, हमेशा कुछ नया सीखने कि कोसिस करे ll

 

अपनी जागरुकता, एकाग्रता को बढ़ाये, तभी आप समय का उपयोग बेहतरीन ढंग से करे lll

 

1. ब्रह्मचर्य का पालन करें अपना समय का मैनेजमेंट करने के लिए। 

यदि आप समय महत्व को समझते है, और संसार मे अपना नाम करना चाहते है, तो cilibecy का पालन करो ll

इसी celibecy के कारण निकोला टेसला सिर्फ दो घण्टा सोते थे, और रात भर काम करते थे, जिसके कारण वे ac current के invention किये, और अनेको प्रकार को अविस्कार निकोला tesla ने किया है ll

 

जिस ac current के अविस्कार के कारण आज हमारे घरों तक light आती है, टेसला साहब ने कितनी रातों की नींद गवा कर हमारे घर को रोशन किया जिसके कारण आज हम प्रकाश मे है ll

 

ब्रम्हचर्या के कारण ही निकोला टेसला सर ने अपने नींद पर काबू पाया जिसके कारण वे दो घंटा मे ही, वे अपने नींद को पुरा कर लेते थे ll मै भी celibecy का पालन करता हूँ, यह मेरा भी अनुभव है, कि आप कम नींद मे भी पुरा तरह से फुर्तीला रहेंगे, fully एनर्जेटिक ll

 

इस celibecy से आपके पास यदि आप 4 घंटा भी सोते है, तो फिर भी आपके पास 20 घंटा है, और इस 20 घंटा का सही जगह invest कर दिये तो क्या नही कर दोगे आप lll संसार को निकोला टेसला जैसे बदल के रख दोगे यार ll

 

 

अतः आप अपने semen का सही उपयोग करो भाई, जिंदगी बदल जायेगी भाई lll

न्यूटन भी celibecy का पालन करते थे, अर्किमीडिज् भी, कलाम, मोदी जी, योगी आदित्यनाथ, ये लोग दुनिया को बदलेंगे ही भाई ll क्योकि मुझे ऐसा लगता है, की celibecy वाले लोगो को भगवान अपना प्रतिनिधित्व बना लेता है lll

 

आपका सोने का समय कम हो जायेगा तो, आपका समय बहुत बच जायेगा यार, जिससे आप जीवन मे बहुत आगे जा सकते, हो यार l ज्यादातर महान लोग celibecy का पालन करते है llll

फिर इस समय को अपने उद्देश्य के अनुसार उस दिशा मे लगाकर जीवन मे बहुत आगे जा सकते है ll

 

2. सुबह जल्दी उठे  time मैनेजमेंट के लिए जरूरी है। 

सुबह जल्दी उठे, और अपने कार्य मे लग जाए, ऐसा आदत बनाओ, सुबह जल्दी उठो और बहुत मेहनत करो अपने उद्देश प्राप्ति के लिए ll jan lga do yA jane do.

जितना लोग सफलता को प्राप्त किये है,उन सभी लोगो ने बार बार बोला है,कि सुबह जल्दी उठना चाहिए करके । जितना काम एक सफल व्यक्ति सुबह उठकर 8 बजे तक कर देता, उतना साधारण व्यक्ति अपने दिनभर में करता है।

कई लोग तो 8 बजे उठते है, यार इसी कारण कोई कोई व्यक्ति ही सफल होता है। सुबह उठकर आप समय का बेहतरीन ढंग से उपयोग कर सकते है। सुबह जरूर उठे समय के महत्व को समझे।

3. Time मैनेजमेंट के लिए आप अपना जागरुकता बढ़ाये। 

यदि आप जागरुक हो गए, तो आप जानने लगेगें कि मेरा समय कहा कहा फालतू उपयोग हो रहा है, करके जिससे आप अपना समय बेहतरीन तरीका से आप उपयोग कर पाओगे। जो कि जागरुकता ध्यान से आयेगा। With my experience

यदि आप जागरुक नही होंगे तो मेरी ये  बातों को एक बार मे समझ भी नही पाएंगे यार।

4. Time मैनेजमेंट के लिए आप अपना एकाग्रता बढ़ाये। 

एकाग्रता से आपका चित एक जगह बहुत लंबे समय के लिए स्थिर होता है, जिससे आप किसी भी काम को बहुत ही, कम समय मे सिख पाएंगे। एकाग्रता आपका समय बचाता है, जिससे आप बहुत कम समय मे किसी भी काम मे मास्टरी हासिल कर लेते है।

time मैनेजमेंट के 6 लाभ

1. आप सही रास्ता मे काम किये तो बहुत सफल आदमी होंगे l

2. Time is money.

3. आप दूसरे लोगों से जल्दी आगे बड़ेंगे ll

4.. आप बहुत ही, प्रभावशाली मनुष्य होंगे ll

5. आप संसार के सबसे अमीर व्यक्ति भी बन सकते है ll

6.. आप बहुत ज्यादा दुसरो के तुलना मे ज्यादा सिख सकते हैl

 

3 faq प्रश्न उत्तर

1. क्या समय ही पैसा है ll

Ans. हा है, लेकिन इससे मन की शांति नही मिलती है ll हमे इसके साथ ध्यान भी करना चाहिए, मानसिक शांति के लिए lll

2. क्या समय को ही महत्व देने से रिस्ता खराब हो सकता है l

Ans. हा, ऐसा हो सकता है ll

3. क्या समय ही आत्मा है ll

Ans.. ये मेरी कल्पना है, ऐसा हो सकता है ll gurudev osho.

 

मेरी बातों को इतनी ध्यान से पढ़े, इससे मैं बहुत ही अनुगृहित हूँ, मैं आपके अंदर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ, मेरा प्रणाम स्वीकार करे ll धन्यवाद ll

Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।

 

 

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments