समय का महत्व क्या है? Janiye समय का उपयोग करके हम अपने जिंदगी बेहतर कैसे बना सकते है।
समय बड़ी ही घमंडी चीज है, ये कहता है आज तु मुझे बर्बाद कर, फिर कल मै तुझे बर्बाद करती हो।।
जिन जिन लोगों ने महत्व को समझा है, उन उन लोगों ने अपना जिंदगी को बदला है, यदि आप भीके महत्व को समझ गए तो आप भी अवस्य ही अपने जिंदगी मे सफल होंगे ही। इस बात को आपको बहुत ही गहराई से समझना पड़ेगा तभी आप बेहतर का उपयोग करके अपने जिंदगी को बदल पाएंगे।
समय की गति अनिश्चित और तर्क से परे है। जिसने के चलायमान स्वरूप को समझ लिया वह आज की सुख-समृद्धि या प्रशंसा पर नहीं इतराएगा, न ही आज के कष्ट, बाधाएं, निंदा उसे विचलित करेंगे।
वह आश्वस्त रहता है कि परिस्थिति अनुकूल हो या प्रतिकूल, किसी भी ओर पलट सकती है। इस समझ के कारण वह दूसरों के प्रति दुराचार, शत्रुता या वैमनस्य नहीं रखता, बल्कि उसके हृदय में सभी के प्रति सद्भावना और प्रेम बरकरार रहता है।
वर्तमान की विभिन्न परिस्थितियों तथा पिछले कर्म की नैसर्गिक परिणति मानते हुए संयत व्यक्ति दूसरों को कमतर नहीं आंकता है । इसीलिए उसे समाज से अनवरत सम्मान और प्रेम मिलता है।
इसके विपरीत मध्यम सोच के व्यक्ति में आज की संपन्नता, प्रसिद्धि या जय-जयकार से अहंकार समा जाता है। यही सोच उसके पतन का कारण बनता है। संबंधों को डांवाडील करते समय का खेल देखें।
कभी साथ रहने वाले एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। जिस प्रियजन के न रहने पर जीना असंभव था, उससे बिछड़ने के वर्षभर में व्यक्ति की दिनचर्या सामान्य हो जाती है।
समय का कोई मोल नहीं, किंतु इससे बहुमूल्य कुछ नहीं। जिसने यह जान लिया,उसे अनमोल बना देगा कीमती कुछ है तो वही जिसे हम समय देते हैं। यह राजा से रंक तक सभी को बराबर उपलब्ध है।
कम होने या न मिलने की शिकायत उन्हें अधिक रहती हैं, जो इसका सही उपयोग नहीं करते। शिखर तक वे पहुंचे, जिनके पास के उपयोग की स्पष्ट योजना रही और समयभेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।