कैसे पढ़े कि सब समझ आये।
प्रस्तावना – कैसे पढ़े।
इसके लिए आपको सबसे पहले आपको किसी चीज को पढ़ने का मेन मुद्दा ये है कि, आप पढ़ रहे है, वह कितना आपको समझ आ रहा है, आपका समझना बातों को बहुत ही महत्वपूर्ण है, पढ़ तो कोई भी लेता है यार, लेकिन आपको समझना भी पढ़ने बहुत जरुरी है l
अब समझ तो गए लेकिन उस लिखे बात को कभी आपने तर्क तर्क ही, नही किया तो , आप पढ़े लिखे आप गवार है, आप, यदि पढ़ लिख लेने समझने के बाद बातों को तर्क नही किया तो पढ़े, लिखे तोता है, किसी के बात को ऐसी ही मान नही लेना है ll
बल्कि अपने अनुभवों के अनुसार उस बात पर तर्क करना है, तभी हम लोग तर्क पूर्ण भारत हम बना पाएंगे l या तर्क पूर्ण समाज का निर्माण कर पाएंगे जो अपना हर चीज पढ़ने पर एक अलग थिंकिंग रखे, तभी हम लोग नवाचार, नये नये इनोवेशन कर सकते है l
पहले आपको अच्छा से पढ़ाई करने के लिए जगरूक होना पड़ेगा, समझदारी बढ़ाना होगा . धीरे धीरे पढ़ना होगा आपको, imagination के साथ आपको पढ़ना होगा ll आपको अपने पुस्तक कॉपी को बहुत सम्मान देना, होगा तभी ज्ञानेश्वरी माँ आपको सम्मान अवस्य दिलवायेंगी ll
।।कैसे पढ़े कि सब समझ आये। प्रयोगविधि अच्छा पढ़ने के 5 तरीके
1. धीरे धीरे पढ़े।
हमेशा धीरे – धीरे पढ़े तभी गहराई से पढ़ने शब्द का मीनिंग समझ आयेगी और आप भी उतने ही गहरे इंसान बनेंगे संसार मे, तभी आप बेहतरीन ढंग से आप सब्दो को गहराई से समझ पाएंगे l अतः अच्छा टैलेंटेड बच्चा आप बन पाएंगे l
मै ये इंटेलिजेंट कोई होता है ये मै नही मानता हूँ, दिल साफ रखिये, हर जगह ईमानदार रहिये, ईमानदारी से हर काम को कीजिये आप आगे जायेंगे ही ll
2. जागरुकता का विकास करे।
जागरुकता :- जागरुकता बहुत ही जरुरी है, इससे चीजे आसानी से समझ आने लगती है, छोटी छोटी चीज समझ आने लगती है, आपकी गलतियां समझ मे आने लगती है इस जागरुकता से, आदमी हर समय वर्तमान मे रहता है, इससे मनुष्य मे एकाग्रता आती है, जिससे मनुष्य 0 thought स्टेज मे जाता है, यह जागरुकता ध्यान से आता है ll
3.अपने एकाग्रता को बढ़ाये
एकाग्रता :- एक ही जगह पर अपने चित् को स्थित करना एकाग्रता है, पढ़ने इस एकाग्रता के कारण 1-2-3 घण्टा एक ही विषय मे चित् को बनाये रखता है , इससे ही गहरा चिंतन आता है. पढ़ने इसी के कारण आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिकों का जन्म का कारण है, जिसके कारण इंसान किसी विशेष विषय पर गहरी चिंतन कर पाता है l पढ़ने इससे मनुष्य को समय का पता ही नही चलता कब 3 घण्टा हो गया करके आप पड़ते ही रहोगे, ये मेरे साथ होता है, ये मेरा अनुभव है l यह मेरे मे ध्यान से आया है ll अलग अलग तरीका इसे प्राप्त करने के माध्यम हो सकता हैl
4. अपने समझदारी को बढ़ाये।
समझदारी बढ़ाये :- एक अच्छा पढ़ने वाले बनने के लिए आपको समझ का विकास आपको करना ही होगा तभी आप एक अच्छे रीडर बन सकते है, समझ जितनी गहरी होगी आप भी उतने ही गहरे होंगे ll गहरी समझ ध्यान से आता है भाई लोग l आप प्रयोग करके देखना यार l मेरी बात मानना नही भाई l
क्योकि भारत मे हमे विज्ञान पैदा करना है, जो प्रयोग, एक्सपेरिमेंट से आयेगा l
क्योकि भारत ने आज तक जानना नही चाहा सिर्फ मान लिया इसी कारण हम विज्ञान आज तक भारत में पैदा नही कर पाए है यार l
5. Imagination ke साथ आप पढ़ाई करे।
Imagination – आप जब भी पढ़े imagination के साथ पढ़े, और जब भी पढ़े अच्छा परसेंटेज बनाने के लिए नही बल्कि book मे लिखी बातों को अच्छी तरह से समझने के लिए पढ़े । तभी आप बेहतर पढ़ाई कर पाएंगे ये मेरा अनुभव है ।।
पढ़ रहे शब्दो को imagination करते हुवे पढ़े, आप इससे बात को अच्छा से समझ पाएंगे और ज्यादा समय तक आप ऐसे मे याद रख सकेंगे ll
आप एक दिन भुलोगे ही भाई पढ़े चीजो को नही तो आप पागल हो जाओगे नही भुलोगे तो l
कुछ faq प्रश्न उत्तर
1. क्या रट के सिर्फ़ परसेंटेज बनाया जाता है l
Ans. हा ये सही है, लेकिन मेहनत करने का आदत भी बन जाता है ll जिससे मनुष्य अपने जीवन मे आगे जा सकता है l
2. क्या पढ़े चीजो को नही भूलेंगे तो पागल हो जायेंगे हा Ans, हा, ऐसा हो सकता है क्या पुस्तक पढ़ना ही जरूरी है, ज्ञान के लिए l
Ans,. नही, वीडियो देखकर भी ज्ञान का विकास हम लोग कर सकते है ll
मेरी बातों को इतनी ध्यान से पढ़े, मैं बहुत ही अनुगृहित हूँ l मैं आपके अंदर बैठे परम पिता को सदर प्रणाम करता हूँ l मेरा प्रणाम स्वीकार करे ll धन्यवाद l
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।