kishi भी नशा से कैसे आजाद हो । किसी भी नशा को कैसे छोड़े 100%work
किसी भी प्रकार के नशे को खत्म आप सब परेशान होंगे नशा से आजाद कराएंगे लेकिन आप उसे छोड़ नही पा रहे होंगे l जो कि नशा हमारे जीवन को धीरे धीरे बर्बाद करने लगती है , मै भी अपने जीवन मे नशा करता था ,नशा से आजाद कराएंगे जिसे मै आज छोड़ दिया और किसी भी प्रकार का नशा आज मै नही करता हूँ..
❤ मैंने इन सब नशा को कैसे छोड़ा वह विधि या मैंने जो प्रयोग अपने उपर किया उसे मै बता रहा हूँ..नशा से आजाद कराएंगे यह प्रयोग आप भी करे शत प्रतिसत आपको लाभ होगा.. यह मेरा अनुभव है.. यह मेरा प्रयोग है ll
❤ जो कि मेरे हि शरीर पर किया और. जिसमे गुरुदेव ओशो के प्राप्त ज्ञान के कारण मैंने अपने प्रयोग मे सफलता प्राप्त कि है l
❤मै आपको ये कभी नही बोलूँगा कि मेरी बात को मान ले इस प्रयोग को करके देखे आपको अपने जीवन अवस्य हि बदलाव होगा और आप नशा से आजाद कराएंगे किसी भी प्रकार के नशा को आप बहुत हि आसानी छोड़ पाएंगे l
-
नशा से आजाद कराएंगे प्रयोगविधि
1. :- जब भी आप सोकर उठे सुबह तो ध्यान मे बैठे l नीन्द सुबह कभी भी खुले जब उठे तुरंत ध्यान मे बैठने कि कोसिस करे l यदि आप 4 am उठकर ध्यान कर पाये तो और ज्यादा फायदा होगा..कोशिस करे कि 4 am मे हि उठे, इससे आपको आधायतमिंक लाभ भी होगा जिससे आप अपने जिंदगी को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और आधायतमिंक उन्नति बेहतरीन ढंग से अपने जीवन मे कर पाएंगे l और नशा को आप बहुत ही आसानी से करे l
2. ::- इसमें कोई सावधानी की जरूरत नही है. नशा से आजाद कराएंगे ध्यान आपको बहुत ही ईमानदारी से करना है .. फिर आपको ध्यान से आपका मन धीरे धीरे कंट्रोल मे आना चालू हो जायेगा l
❤ 3..:- किसी नशा को छोड़ने कि कोसिस नही करना है नशा से आजाद कराएंगे जितना नशा कर सको उतना करना नशा कोई भी हो, लेकिन ध्यान को पुरा ईमानदारी से करना तभी आप नशा को आसानी से एक दिन आप बिना छोड़े आप छोड़ देंगे l
आपके लिये ऐसा दिन भी आयेगा की आपको वो नशा करने का मन ही नही करेगा और ये सिर्फ ध्यान से हि संभव है l
❤ 4. :- नशा सिगरेट ,दारू, गांजा, गुटखा या किसी भी प्रकार का नशा हो नशा से आजाद कराएंगे वह आसानी से इस विधि से नशा को छोड़कर अच्छी लाइफ जी सकता हैं l
❤ 5..: ध्यान रोज करे छोड़ छोड़कर न करे हर दिन करे , लगातार ध्यान करे. कोशिस करे की ध्यान 20 मिनट या 30 मिनट करे हर रोज करे.. इस कार्य से आपमें पवित्रता आयेगी जो आपको पूर्णतः शुद्ध बनाएगी l
❤ 6... इस प्रयोगविधि मे आपको नशा से मुक्ति 1 सप्ताह या 1 महीना या 1 वर्ष भी लग सकता है.नशा से आजाद कराएंगे ये आपके ध्यान करने के ईमानदारी पर निर्भर करता है जितना आप ईमानदार होंगे उतना ही जल्दी आप किसी भी नशा को छोड़ पाएंगे l
❤ llअपने काम के प्रति ईमानदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है ll
mera अनुभव नशा को लेकर
❤ मैं भी पहले नशा करता था, नशा एक ऐसी स्थिति है जिसमे मनुष्य अपने आप मे नही रहता है, नशा से आजाद कराएंगे नशा मनुष्य को अपने ही नज़र मे गिरा देता है, जिससे मनुष्य का आत्मविश्वास कम हो जाता है जिससे वह मनुष्य अपने जीवन मे उतना महत्वपूर्ण कार्य नही कर पाता है , विश्वास ना होने के कारण मनुष्य पूरी तरह कमजोर हो जाता है l
❤ मनुष्य को जीवन को गहराई से समझने की जरुरत है और यह गहराई ध्यान से आयेगी l क्योकि ध्यान से मनुष्य के समझदारी का विकास होता है यानी कि समझने मे गहराई आती है जिससे मनुष्य अपने आप को गहराई से समझ के अपने जीवन को बेहतर बना सकता है l
jeevan क्रांति सूत्र
❤संसार मे प्रत्येक चीज का कारण ज्ञान है, अतः मनुष्य को जिंदगी मे आगे जाना है नशा से आजाद कराएंगे तो अपने ज्ञान का विकास बेहतरी से करे तो जिंदगी मे किसी भी रास्ता (goal) को पा सकता है, चाहे वह सफलता हो या किसी प्रकार के नसीले चीजो का सेवन से बच सकता हैl
🙏🙏🙏बाबासाहेब अम्बेडकर के अनुसार :- मनुष्य का अंतिम उद्देश्य ज्ञान का विकास होना चाहिए ll🙏🙏🙏
मनुष्य ज्ञान के विकास से ही ध्यान को जान सकता है ध्यान से जो परम शांति कि प्राप्ति होती है वह बहुत ही अकल्पनीय है ज्ञान जो दे सकता है वह धन भी नही दे सकता है, क्योकि ध्यान से ही परम ज्ञान का रास्ता खुलता है जो परमसत्य हैं इस ध्यान से मनुष्य नशा ही क्या अपने heart❤ मे प्रेम का जागरण करके मोक्ष पा सकता है l और यह प्रेम मनुष्य को भगवन बना देता, जब तक ध्यान का प्रयोग नही करोगे तब तक मेरे अनुभव किये गहराई को नही समझ पाओगे नशा से आजाद कराएंगे इसीलिए आपको प्रयोग करके देखना होगा l क्योकि जीवन प्रयोग ही है, प्रयोग 🙏 करके देखिये तभी जीवन मे enklab आप ला सकेंगे ll
❤ आज भारत कि औसत् उम्र 29 वर्ष है लेकिन भारत का युवा आज नशा के लत मे मग्न है, आज भारत की जरूरत है की युवा राजनीति मे आये और देश का प्रतिनिधत्व करे लेकिन भारतीय युवा नशा मे मग्न है, आज नशा निकलो बातो को गहराई से समझो भारत की बागडोर संभालो भारत को नया दिशा दो भारत के युवाओ l आज भारत का औसत् उम्र 29 है लेकिन संसद मे युवा लोगो की भागीदारी 1.25% है ,आज भारत युवा ये बात समझे और भारत का युवा राजनीति मे आये तो देश कि विकास कि दिशा ही अलग होगी l
❤ गुरुदेव ओशो जैसा देशभक्त नही देखा मैंने कितना समझाया बच्चो कि तरह भारत के लोगो को समझे ही नही आज तक लोग ll
❤शिक्षा को नौकरी के नजरिया से ही न देखे शिक्षा जीवन
जीने कि विशेष शैली है, योग्य बने और बेहतर व्यक्तितव् का विकास करे – रीतेश कुमार
❤ भारत आज तक मानते आया है कभी जानने का प्रयाश नही किया इसी कारण भारत मे विज्ञान पैदा नही हो पाया है, इसी कारण आज भारत वैज्ञानिक पैदा नही कर पाया है.आज भारत को इनोवेशन कि जरूरत है लेकिन भारत इनोवेशन नही कर पा रहा है ll
❤ क्योकि भारत का युवा भारत(ध्यान- योग)को जानता ही नही है, आज भारत का युवा इंडिया (westernized india) को जानता है l यदि भारत का युवा भारत को गहराई से जाने तब पता चलेगा कि भारत विश्व मे कितना आगे है, मै भारत के युवा लोगो से यही कहूंगा कि भारत को जानो, क्योकि भारत के पास हर दर्द कि दवा है l l
❤ यदि आप ईमानदारी से ध्यान किये तो ऐसा कोई भी नशा नही जो ध्यान न छुड़ा सके l
llविद्या ददाती विनयमll जय हिंद l
मेरे बातो को इतना ध्यान से पढ़े इसके लिए मै बहुत ही अनुगृहित हूँ.. मै आपके अंदर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ , मेरा प्रणाम स्वीकार करे l l धन्यवाद l