बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
होमBlogलोगों में कट्टरता क्यो आ जाती है? कट्टरता का कारण क्या है?...

लोगों में कट्टरता क्यो आ जाती है? कट्टरता का कारण क्या है? कैसे हम अपने जीवन से कट्टरता को निकाल सकते है? Hindime.

लोगों में कट्टरता क्यो आ जाती है? कट्टरता का कारण क्या है?

कट्टर धर्मवादी लोग कभी भी  सच्चा देश भक्त नही  बन सकता है, क्योंकि कट्टरता मनुष्य को जाहिलता की ओर ले जाता है, और  इंसान को जाहिल बना देता है, और जाहिलता मनुष्य की सोचने समझने की शक्ति को कम कर देता है। और ऐसा व्यक्ति संसार को बहुत हानि पहुचाता है, अपने व्यक्तिगत या धार्मिक स्वार्थ के कारण।

यदि हमारे समाज में  जितना भी आज लडाई, झगडा समाज में है, कटरता के कारण ही आज भी समाज में गाँव में धर्म तो कही किसी चुनाव प्रतिनिधि  के प्रति कट्टरता के कारण से ही आज भी हमारे  गाव -शहर – समाज में लडाई, झगडा का माहौल हमेशा बना रहता है।

जिसके कारण गाँव -गाँव, शहर -शहर के व्यक्ति के बीच नही बनता है, और इसी कट्टरता के कारण समाज में आज इतना अव्यवस्था है।

कट्टरता

  धार्मिक कट्टर व्यक्ति कभी भी सच्चा देश भक्त नही हो सकता है। 

जो व्यक्ति धार्मिक कट्टर है, उस व्यक्ति के लिए दूसरे व्यक्ति का धर्म एकदम चाय  कम पानी है , मतलब उसका धर्म को वह व्यक्ति सही नही समझता है, वह समझता है, की जो है, सब मैं हूँ, और मेरा धर्म है, दूसरा का धर्म को कोई काम का नही समझता है।

और ऐसा धार्मिक कट्टर व्यक्ति कभी भी  अपने धर्म का कट्टर होगा, जब देश की बात आयेगी तो अपने धर्म पर ही कट्टरता से पालन करता है, जो कभी भी सच्चा देश भक्त नही हो सकता है ,

यदि ऐसे व्यक्ति के प्रतिनिधितव् में समाज रहे तो अपने जैसा धार्मिक कट्टर व्यक्ति ही संसार में लायेगा, जिससे धार्मिक कट्टर लोगों की संख्या संसार में बड़ती जायेगी।

जिससे एक दिन हमारा संसार कट्टर  लोग आपस में लड़ कर खत्म कर देगें, क्योंकि ये धार्मिक कट्टर बहुत ही, खतरनाक होते है, जो संसार को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुँचा कर समाज को एक दिन यही खत्म कर देंगे  । यदि ऐसा ही रहा तो ये कट्टर लोग बर्बाद करके रख देंगे समाज को ।

आप जब बुद्ध भगवान को पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा की बुद्ध god बोलते है, की मेरी  बात को मानना   मत बल्कि विचार करना प्रयोग करना , मै गलत भी हो सकता हूँ कहते है।

फिर ये कट्टर लोग कैसे ऐसे कट्टर हो जाते है यार, स्वयम भगवान लोग कट्टर मत बनो बोलते है, फिर हमारा समाज इतना कट्टर कैसे है, क्यों इतना समाज कट्टर हो गया है, कट्टर समाज को लिबरल होना होगा। तभी ये कट्टरता से बाहर निकल कर हम एक बेहतर समाज का निर्माण हम कर पाएंगे।

 

लोग कट्टर कैसे बन जाते है। 

ज्ञान की कमी ही मनुष्य को कट्टर बनाता है, यदि मनुष्य लगातार अपने ज्ञान के विकास करे, तो अपने जीवन में  कट्टरता को समाप्त कर सकता है, या यदि मानव अपने जीवन में ज्ञान का विकास करते रहे तो कोई भी व्यक्ति कट्टर हो ही, नही सकता है।

इस बात को हमे समझना होगा तभी हम लोग कट्टर क्यो हो जाते है, इसे समझने में हमको आसानी होगी। क्योंकि यदि मनुष्य अपने ज्ञान का विकास नही करता है, तभी तो वह मानव अपने जीवन में किसी के बात कट्टरता से मान कर वह व्यक्ति कट्टर व्यक्ति बन जाता है। अतः ज्ञान के कमी के कारण ही लोग कट्टर बनते है। और जीवन भर ज्ञान का विकास नही करते है, और कट्टर रहते है।

जब किसी बेटा का बाप किसो भी विचार को कट्टरता से मानता रहता है, उसी के कारण वह व्यक्ति में इतना हिम्मत नही होता है, की उसके बाप को गलत बोल सके, इसी कारण से वह अपने किसी विचार को बड़े ही kattarta से मानता है, इस प्रकार उसका सब पीढ़ी ऐसे ही कट्टर होते रहते है, जब तक ये लोग अपने ज्ञान का विकास नही करते तब तक उसी बात को kattrata से मानते है।

 

धार्मिक गुरुओ के कारण कट्टर होना। 

जब कोई धार्मिक गुरु किसी बात को भगवान की बात है, करके या भगवान ने बोला है, इस बात को करके अपनी बात को  जहाँ प्रवचन देते रहते है, वहा बोलते है, इसी कारण से ही समाज में धार्मिक   kattrta और अंधविश्वास समाज में आती है।

निष्कर्ष :- 

कभी भी एक धार्मिक कट्टर व्यक्ति कभी भी एक सच्चा देशभक्त, सर्वजन हिताय, सर्व जन सुखाय की बात कर सकता है, ना ही सोच सकता है, aise धार्मिक कट्टर लोग  बहुत ही अलग ही सोच समाज के प्रति रखते है।

वे अपने धर्म के लोग को ही महान समझता है, बाकी के बारे में ऐसा व्यक्ति बहुत ही गलत सोच रखता है, जिसके कारण ये लोग अपने कट्टरता में डूबे रहते है।

यदि इन कट्टर लोग अपने ज्ञान का लगातार विकास करे तो अवस्य ही, ये लोग अपने जीवन को बदल सकते और कट्टरता को छोड़कर बहुत ही उपर उठ सकते है।

4 faq प्रश्न उत्तर। 

1.  कैसे हम पढ़े तो, हम अपना ज्ञान का विकास ज्यादा बेहतर तरीका से कर सकते है?

Ans. पढ़ाई कैसे करे? पढ़ने मैं तेजी से याद कैसे कर सकते है ? जानिए अच्छा पढ़ने के 5 प्रभावशाली तरीकों को । Hindime

2. कैसे हम ध्यान करके अपने ज्ञान का विकास कर सकते है?

Ans. ध्यान से ज्ञान कैसे प्राप्त करें?ज्ञान बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?ज्ञान कैसे मिलेगा? जानिए इन 3 रहस्य जिससे आप अपने ज्ञान को ध्यान द्वारा बढ़ा सकते है।hindime.

3. कैसे हम अपना समझ बढ़ा के अपने ज्ञान का विकास और ज्यादा बेहतर कर सकते है?

Ans. समझने की शक्ति को कैसे बढ़ाएं?सोचने और समझने की शक्ति को कैसे बढ़ाए?जानिए इन 3 बहुत ही प्रभावशाली तरीको को जिनसे आप अपना समझ को बढ़ा सकते है आसानी से। Hindime.

4. कैसे हम अपना किसो चीज पर विचार दे सकते है, कैसे हम बेहतररिन विचारक हम लोग बन सकते है?

Ans. मनुष्य सोच क्यो नही पा रहा है? जानिए कैसे हम विचार करना सिख सकते है, और जीवन को बदल सकते है। Hindime.

 

 

मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा  को सादर प्रणाम करता हूँ। मेरा प्रणाम स्वीकार करें । धन्यवाद ।

 

Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments