law of attraction नियम एक सोच है।
जिसमे आप किसी चीज को बार बार सोच कर उस लक्ष्य को आप प्राप्त करते हो, इस नियम को बुद्धा, स्वामी विवेकानंद, कृष्णा भगवान ने अपने अपने शब्दो में बताया है, सबने अपने अपने ढंग से law of attraction को समझाया है।
low of attraction की बात गीता में बताया गया है, लेकिन उसमे थोड़ा अलग ढंग से बताया है, इसी कारण भारत के लोग विचार नही कर पाए। और गीता की इस बात को समझ नही पाए है। और सिर्फ the secret book को ही जानते है।
Law of attraction का नियम का प्रयोग कैसे करें?how to work low of attraction low?
Law of attraction के लिए आप किसी भी एक या दो समय में वैसा सोच के आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते है, यदि आप दो बार सोच रहे है,law of attraction मै विश्व का सबसे अमीर आदमी हूँ, करके आप सिर्फ दो बार affimation कर रहे है, फिर आप दिनभर नेगेटिव सोच रहे है, बोल रहे है, तो यह आप पर काम नही करेगा।
यदि आप चाहते है, की जैसा आप affirmation करते या जैसा आप बनना चाहते है, उस विषय में आपको हमेशा (दिन -रात) पॉजिटिव सोचना होगा , बोलना होगा।
आप अमीर बनना चाहते हो और, हमेशा गरीब हूँ, करके बोलोगे तो आप इस नियम से अपना law of attraction जिंदगी सायद ही बदल पाएंगे । यदि आप अमीर बनना चाहते हो और अमीरो को गाली दोगे तो, कहा से आप अमीर बनोगे यार । यदि आप अमीर बनना चाहते है, तो आपके पास जितना है, उसके लिए आपको सदा आपको परम पिता को धन्यवाद देते हुवे पॉसिटीव सोचना होगा।
आपको पैसा चाहिए और पैसा को ही गलत बोलोगे तो आप सायद ही इस नियम से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
law of attraction से सफलता कैसे प्राप्त करें?
यदि आप अपने जीवन में law of attraction से अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है, तो अपने लक्ष्य के बारे में हर समय जब भी सोचे तो पॉजिटिव ही सोचे, positive बोले , क्योकि यूनिवर्स के लिए प्रत्येक समय एक ही है। यदि आप प्रत्येक समय पॉसिटीव रहकर अपने लक्ष्य के बारे में सोच सके तो आप बहुत जल्दी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
किस प्रकार से सोचें कि सफलता जल्दी मिले (affirmation कैसे करें)
यदि हमारे विचार ज्यादा भावनात्मक है, और मानव हित के लिए है, तो आप इस नियम से अपने लक्ष्य को जल्दी manifest कर सकते है। और यदि आप अपने विचार में ज्यादा भावना के साथ law of attraction आपको अपने बात पर विश्वास भी होना चाहिए। स्वतः सुझाव से अपने लक्ष्य के प्रति आसानी से विश्वास कर सकते हो।
लेकिन यदि आप अपने विचार को भावनात्मक रूप से गहरा करना चाहते है, तो ध्यान से आप अपने हार्ट में प्रेम जागृत करके आप अपने भावना को बहुत गहरा कर सकते है। जिससे आप अपने लक्ष्य के विचार को बहुत ही भावनात्मक रूप में बोल और सोच पाएंगे।
सोचने के बाद आपको उस छेत्र में काम भी आपको करना होगा ,law of attraction तभी यूनिवर्स तुम्हारी सहायता के लिए आपके दिमाक में विचार भेजेगा, कि बेटा ऐसा करो करके, नही तो law of attraction आपको किसी व्यक्ति को मिलायेगा जो आपको आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा। जिससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पावगे।
उदाहरण- यदि आपके सामने खाना थाली में है, और आप सिर्फ सोच रहे है, कि बिना खाये पेट भर जाए, करके तो आपका पेट भरेगा आपको लगता है, वैसे आपकी सफलता है, जब तक आप अपने लक्ष्य की दिशा में मेहनत नही करोगे तब तक आप सफल नही हो पाएंगे।
कई लोग कहते है, कि एक रुपया और 1 करोड़ एक ही समय लगता है, मनुष्य को प्राप्त करने में।
मुझे नही लगता की ये बात सही है, भले ही यूनिवर्स के लिए 1 रुपया और 1 करोड़ का दोनों एक ही है । लेकिन यूनिवर्स मनुष्य को जितना समय में एक रुपया दिया, उतना ही कम समय में 1 करोड़ देगा। क्योकि बिना योग्यता के आपको यूनिवर्स आपको कुछ नही देने वाला, आप आप law of attraction का प्रयोग करोगे तब आपको यूनिवर्स आपको बहुत परीक्षा लेकर law of attractionआपको उस 1 करोड़ का सही सोच समझ के उपयोग करने वाला बनायेगा तब आपको 1 करोड़ देगा, क्योकि जो भी लोग आज अमीर है, उतना ही वे योग्य है, इसी कारण वे अमीर है।
कोई भी व्यक्ति ऐसे ही, अमीर नही है, जब तक आपके सोच का vibration आपके साथ पूरी तरह मैच नही होगा तब तक आप शायद ही अमीर या किसी भी सफलता को आप प्राप्त कर पाएंगे। जब तक उस सोच के vibration आपसे मैच नही होगा तब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते है।
जैसे की fm रेडियो एक perfect 100.3 vibration को पकड़ कर ही, आपको गाना और न्यूज़ सुनाता है, उसी प्रकार हर लक्ष्य हर सफलता का एक perfect vibration होता है, और जब तक आप उस vibration को प्राप्त नही करोगे, तब तक आप अपने किसो भी लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाओगे ।
यदि आपको आपको किसी भी छेत्र में सफल होना चाहते है, आपको उस छेत्र के vibration से आपको मैच करना होगा, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो।
और यदि आपका लक्ष्य बहुत बड़ा है, और आप low of attraction का प्रयोग कर रहे है, और आप चाहते है, की आपका लक्ष्य जल्दी प्राप्त हो जाए करके सोचोगे तो, जल्दी नही होगा यार। आपको धैर्य से काम लेना होगा। यदि आपका लक्ष्य बहुत बड़ा है, यूनिवर्स आपको पहले उस vibration में लायेगा, जिससे आप एक दिन अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकोगे।
4 faq प्रश्न उत्तर।
- 1.हम जल्दी कैसे सफलता प्राप्त कर सकते है?
- ans. को सफलता कैसे मिलती है?सफलता का मूल मंत्र क्या है ? 7 रहस्य से जाने कि मनुष्य के सफलता में कैसे पूर्वजंम जा प्रभाव डालता है ।
- 2. अमीर बनने के लिए क्या करें, जिससे हम अपने घर की स्थिति को बेहतर कर सके?
- ans. क्या मैं मनोविज्ञान पढ़कर अमीर बन सकता हूँ? क्या मनोविज्ञान से मनुष्य अमीर हो सकता है?मनोविज्ञान द्वारा अमीर बनने के 5 महत्वपूर्ण दिमाक हिला देने वाले रहस्य।Hindime
- 3. क्या पुनर्जन्म भी हमारे सफलता में प्रभाव डालता है?
- ans. हा ।
- 4. हम अपने एकाग्रता को कैसे high level पर ले जा सकते है?
- ans. एकाग्रता की कमी हो तो क्या करें?माइंड को कंसन्ट्रेट कैसे करे? 4 रहस्य अपने एकाग्रता को बढ़ाने का।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ । मेरा प्रणाम स्वीकार करें lधन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।