मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमBlogक्या पुनर्जन्म सच है ?क्या हिंदू धर्म में पुनर्जन्म सच में ...

क्या पुनर्जन्म सच है ?क्या हिंदू धर्म में पुनर्जन्म सच में होता है? मोक्ष पाने के लिए अपनाये ये 6 महत्वपूर्ण टिप्स को । Hindime

पुनर्जन्म के बारे मे मेरा विचार । क्या पुनर्जन्म सच होता है?

जो व्यक्ति सोचता है, तर्क करता है वही पुनर्जन्म के बात को समझने कि कोशिश कर सकता है, जहाँ तक मैं सोचता हूँ, तो मुझे लगता है, कि पुनर्जन्म होता है llपुनर्जन्म

 

आप ही सोचिये कोई व्यक्ति जन्म से ही विकलांग कैसे पैदा हो सकता है, कोई व्यक्ति जन्म लेते हीं कैसे मर सकता है, कोई व्यक्ति जन्म से गरीब हो जाता है, तो कोई व्यक्ति जन्म से अमीर घर में कैसे पैदा हो जाता है, कोई जन्म से भीख माँग रहा है, तो कोई जन्म से अरबपति होता है ll

 

ऐसा कैसे हो सकता है , हो ना हो हमारे पूर्व जन्म के कर्म हमारा भविस्य का निर्माण करते है, जैसा करनी वैसा भरनी जैसा हम करेंगे वैसा ही हम पाएंगे ll ऐसा मुझे लगता है ll मै ये नही चाहूँगा कि मेरी बात आप माने सब, आप अनुभव के द्वारा ही या अपने प्रयोगों द्वारा कोई भी चीज को माने ll

 

मेरे अनुभव :- मैंने पूर्वजन्म पर बहुत रीसर्च किया है, तब मेरे पास कई उत्तर आये है ll

 

  उदाहरण:-

1, हमारे गाव मे एक लड़की का जन्म हुआ था, जिसका नाम मुन्नी था, जिनके माता पिता है जो बहुत ही अच्छे लोग है, इनकी बेटी मुन्नी का पूर्वजंम हुआ था। जो बोलती थी की आप लोग मेरे मां पापा नही हो, करके बोलती थी, और मेरे मम्मी पापा तो दूसरे गाव की है करके बोलती थी, तथा जब उनके माता पिता ने अपनी बेटी के बार बार कहने पर उसे वहाँ उस गाँव में ले गयी ll

तब जब उस गाव मे जाकर पता किया गया, तो पता चला कि उस लड़की का मृत्यु उसके मां द्वारा जब पहाड़ वाले रास्ते से जा रही थी, तब हाथ से छुट गई, और खाई मे गिर जाने के कारण हुआ था ll

और वह लड़की जो कुछ बताती थी सब सच था ll

 

2, ऐसा कहा जाता है , कि जब राम जी ने बाली को मारा था, तो जब अगले जन्म मे राम का दूसरा जन्म कृष्ण के रूप मे हुआ तो, उसे एक भील के मारने से कृष्ण की मृत्यु हो गई, ऐसा कहा जाता है, कि वह भील , बाली का दूसरा जन्म था ll

भील द्वारा तीर कृष्ण भगवान को गलती से लगी थी, लेकिन कृष्णा भगवान द्वारा समझाने पर कि पूर्वजंम में ,मै जब राम बनकर धरती मे आया था, तो मैंने तुमको मारा था, इसी कारण इस जन्म मे तुम मुझको मारे हो ऐसा श्री कृष्ण जी उस भील को समझाते है ll

 

  कब तक होता है, पुनर्जन्म । 

पुनर्जन्म जब तक मनुष्य मोक्ष को प्राप्त नही कर लेता तब तक संसार मे उसे किसी ना किसी रूप मे जन्म लेकर संसार मे आना पड़ता है ll मोक्ष के कई मार्ग है, पुनर्जन्म इस संसार मे सब अपने अपने तरीके से मोक्ष को प्राप्त करता है ll

 

ऐसा लगता है , कि मनुष्य जीतना कर्म करेगा उतना ही वह संसार मे फसेगा ऐसा मुझे लगता हैl

 

जब तक मनुष्य का कर्म का चक्र पुरा नही हो जाता तब तक संसार मे बार बार जन्म लेता है, किसी भी जीव के रूप मे, और अपने कर्म चक्र को पुरा करता है, ऐसा माना जाता है, की आत्मा का बार बार जन्म लेता है ll जैसे हम कपड़ा बदलते है, वैसे ही आत्मा शरीर बदलता है ll

 

  बार बार  पुनर्जन्म  से आजाद कैसे हो। मोक्ष प्राप्त करने के लिए  करे यह प्रयोग। 

बार बार जन्म लेने से आजाद होने के लिए पुनर्जन्म आपको मोक्ष प्राप्त करना होगा, मोक्ष को हर व्यक्ति नही समझ पायेगा, मोक्ष को समझने के लिए प्रयोगों द्वारा ही, मोक्ष को आप जान पाएंगे ll

सब धर्म का अलग अलग मार्ग है, मोक्ष को प्राप्त करने का सब लोग अलग अलग तरीके से मोक्ष को प्राप्त कर सकते है, मोक्ष को बुद्ध धर्म वाला निर्वांना aur जैन वाले केवल कहते है, पुनर्जन्म जो की अध्यात्म का सबसे ऊँचा स्थान है ll

 

वही पहुँचकर आप मोक्ष को प्राप्त कर सकते है ll जिससे आप बार बार पुनर्जन्म लेने से या संसार से आप आजाद हो सकते है ll

संसार से मुक्त होकर परमात्मा मे आप विलीन हो सकते हो ll

आपके अगले जन्म मे सिर्फ आपके कर्म जाते है,धन दौलत नही जाता है यार, चाहे वह अध्यात्मिक या किसी भी प्रकार का कर्म हो ll

 

मोक्ष पाने को लेकर मेरा प्रयोग मै भी अभी कोसिस कर रहा हूँ, मै अभी नही पाया हूँ, लेकिन मुझे एक दिन मोक्ष मिलेगा ऐसा मेरा विश्वास है, आप भी प्रयोग करे ll

 

1. , रोज ढाई घंटा ध्यान कीजिये l क्योकि बैठने के 40 मिनट तक मन शांत होता,है या 40 मिनट तक तो बहुत विचार आते रहते है मन में, उसके बाद धीरे धीरे ध्यान मे प्रवेश होता है।।

2..कोसिस कीजिये 3am ya 4am को ध्यान करे l इस समय ध्यान बहुत ही, महत्वपूर्ण है, इस समय को कभी ना छोड़े ध्यान करने के लिए। जान लगा दो, लेकिन इस समय को ऐसे ही जाने मत दो।

 

3. , नशा करते है, मांश खाते है, कोई बात नही करिये सब चीज, लेकिन आप ध्यान भी पूरी ईमानदारी से कीजिये, ये नशा क्या आप हर गलत चीज छोड़ देंगे, ये मेरा विश्वास है,क्योकि ये मेरा प्रयोग है , मेरी बाते माने ना आप स्वयम प्रयोग करके देखे ll

 

भारत ने आज तक सिर्फ माना है, जानने की कभी कोसिस नही किया, इसी के कारण भारत मे आज तक विज्ञान पैदा नही हुआ ll

 

4, semen attention करे ll अपने वीर्य कि एनर्जी को नीचे की ओर नही बल्कि उपर कि ओर प्रवाहित करे ll आप अपने वीर्य से सिर्फ  बच्चा पैदा करने मे उपयोग करे फालतू ना बहाए ll

आपका वीर्य जो नीचे कि और जाता है, उसे उपर कि ओर उठाओ यार, जो ध्यान से उठेगा।

 

5. , लगातार अपने ज्ञान का विकास करे।। तभी आपको आगे का रास्ता दिखते जायेगा, नही तो गुरु बना ले, और उस गुरु की बात आँख बंद करके ना माने, उसके बातों को अपने प्रयोगों द्वारा ही उनकी बात माने ll

या ऐसा गुरु खोजे जो अत्मज्ञानि हो वही आपको सही रास्ता दिखा सकता है ll

6. ध्यान लगातार करे ll कोशिश करे हर रोज आप ध्यान करें।

बाकी और अनुभव होने पर बताऊँगा आपको ll

 

3 faq प्रश्न उत्तर। 

1, क्या पुनर्जन्म सच है l

Ans, मेरे अनुभव मे ये सच ही लगता है ll

2, क्या मनुष्य बार बार जन्म लेता है ll

Ans,, नही आत्मा बार बार जन्म लेता है ll

3, क्या ध्यान से मोक्ष मिल सकता है l

Ans, हा, मिल सकता है ll

 

मेरी बातों को इतनी ध्यान से पढ़े, मै बहुत ही अनुगृहित हूँ, मै आपके अंदर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ, मेरा प्रणाम स्वीकार करे ll धन्यवाद।।

Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।

 

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments