जो व्यक्ति पैसा देकर नौकरी लगता है, वह अपने जीवन मे ज्यादा आगे नही जा पाता है, क्योकि पैसा देकर नौकरी लगने वाला व्यक्ति कभी भी ज्ञान का महत्व नही समझ पाता है, यदि कोई व्यक्ति पैसा देकर नौकरी लगा है। तो उसका तीन – चार पीढी कभी भी ज्ञान के महत्व को नही समझ पायेगी ।
और इस प्रकार से उस व्यक्ति का ज्ञान का महत्व कभी नही समझ पायेगा तो वह अपने बच्चे को क्या ज्ञान का महत्व समझायेगा।
जो व्यक्ति स्वयम पैसा देकर नौकरी लगा है, वह ज्ञान के महत्व को कभी समझा ही नही है, तो वह व्यक्ति कैसे अपने ज्ञान का और ज्यादा विकास करके अपने जीवन में बहुत ज्यादा विकास कर सकता है, क्योकि संसार में प्रत्येक चीज का कारण ज्ञान है, और यदि आपको अपने जीवन में लगातार आपको आगे बड़ते रहना है, तो आपको अपने ज्ञान का विकास लगातार करना ही होगा। तभी आप अपने जीवन में भी बहुत आगे जा सकते हो।
जो व्यक्ति पैसा देकर या किसी के सिफारिश पर नौकरी लगे होते है, ऐसे लोग कभी भी ज्ञान का विकास नही करते है, जिसके कारण उनका आर्थिक विकास तो थोड़ा बहुत हो जाता है, लेकिन मानसिक विकास ऐसे लोग नही कर पाते है। जिसके कारण वह व्यक्ति जब तक रहता तब तक आर्थिक स्थिति ठीक रहता है, फिर धीरे -धीरे बिना ज्ञान के समाप्त होने लगता है।
क्योकि जिस व्यक्ति के पास ज्ञान नही है, वह कैसे अपना विकास कर पायेगा यार, इसीलिए उसका ज्ञान का विकास करना ही बहुत ही जरूरी है, आपको अपने जीवन में यदि आगे बढ़ते रहना है, तो आपको अपने ज्ञान का विकास अवस्य ही करना चाहिए तभी आप अपने जीवन में बहुत ही विकास आप कर सकते हो , और अपने जीवन को आप बदल सकते हो, यह सब मेरा गहरा अनुभव है , आप भी समझने की कोशिस करे।
पैसा देकर या सिफारिश के दम पर नौकरी लगने के हानि को जाने।
यदि कोई मनुष्य पैसा देकर नौकरी लगता है , वैसा व्यक्ति कभी भी ज्ञान के महत्व को नही समझ सकता है, और जो व्यक्ति ज्ञान के महत्व को नही समझा वह व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में बहुत आगे नही जा सकता है, या अपने जीवन में वैसा व्यक्ति ज्यादा विकास नही सकता है।
क्योकि संसार में प्रत्येक अविस्कार / चीज का कारण ज्ञान है, तभी उसी ज्ञान का उपयोग करके मनुष्य अपने जीवन में बहुत उचाईयो पर जाता है, इसे हमे गहराई से समझना पड़ेगा।
आपको लगता है, जो व्यक्ति पैसा देकर नौकरी लगा है, वह कभी अपने जीवन में ज्ञान के महत्व को समझ सकता है, और जो व्यक्ति ज्ञान के महत्व को नही समझ सकता है, वह व्यक्ति कैसे अपने ज्ञान का विकास कर सकता है।
जो व्यक्ति ज्ञान के महत्व को कभी समझा ही, नही वह व्यक्ति कभी भी ना अपने जीवन में ज्ञान का विकास कर पायेगा ना वह व्यक्ति अपने जीवन में बहुत हि आगे जा पायेगा। वह व्यक्ति कुवाँ कि मेढ़क की तरह है, जो अपने ज्ञान का विकास नही कर रहा है, वह व्यक्ति। वह अपने कुवाँ से कभी उपर नही आ पायेगा और कभी अपने जीवन में ऐसे व्यक्ति विकास नहीं कर पाएंगे।
यदि कोई व्यक्ति पैस देकर नौकरी लगता है , तो वह व्यक्ति ज्ञान के important को समझ नही पाता है, और जो व्यक्ति ज्ञान का महत्व ही नही समझा वह व्यक्ति कभी अपने बच्चो को ज्ञान का महत्व सिखा सकता है, ऐसे ही स्थिति में आप देखे होंगे की, नौकरी करने वालों के बच्चों को ध्यान देना गधे होते है, जो व्यक्ति पैसा देकर नौकरी लगे होते है। ये आप अपने जीवन में स्वयम अनुभव करे, क्योकि इन चीजों को मैंने गहराई से अनुभव किया हूँ।
इस प्रकार से पैसा देकर नौकरी लगने वाले लोगों की तीन -चार पीढ़ी ज्ञान के महत्व को समझ नही पाती है, जिन्हें पढ़े – लिखे गधे कहना ठीक होगा।इस प्रकार से आप अपने जीवन में यदि आप पैसा देकर या सिफारिश करके नौकरी लगते है, तो आप अपने जीवन में मानसिक (ज्ञान स्तर ) लेवल पर आप विकास बहुत ही कम कर पाते है।
यदि आप अपने जीवन बहुत ही विकास करना चाहते है ब, तो आप अपने जीवन में ज्ञान के महत्व को जरूर समझे भाई, तभी आप अपने को एक बेहतर दिशा में ले जाकर विकास कर सकते है।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से आप समझ सकते है, की पैसा देकर नौकरी लगने के हानि क्या है, इसे आपको गहराई से समझना पड़ेगा तभी आप अपने जीवन में पहले से सतर्क रहे और आप किसी के सिफारिश और पैसा देकर नौकरी लगने के तरफ कभी ध्यान ना दे
यदि आप पैसा देकर नौकरी लगते है, तो आप ज्ञान का महत्व को नही समझ पाते है यार , और आप अपने जीवन में बिना ज्ञान के विकास नही कर पाते है, क्योकि संसार में हर चीज का कारण ज्ञान है, इस बात को हमको बहुत ही गहराई से समझना होगा।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ। मेरा प्रणाम स्वीकार करें । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।
4 faq प्रश्न उत्तर।
1. कैसे हम लोग अपने जीवन को बेहतर कर सकते हैहै? अपने समझ को बढ़ा के।
2. क्या करे जिससे हम अपने जीवन में बहुत ही ज्यादा हम लोग अमीर हो सके?
3. हम बहुत ही जल्दी अमीर कैसे हो सकते है, जानिए इस इस रहस्य को।
Ans.सोचो और अमीर बनो। कैसे हम सोच के अमीर बन सकते है?hindime.
4. Low ऑफ attaraction का प्रयोग करके आप अपने जीवन को कैसे बदल सकते है, जानिए इस seceret को।