क्या हम सब लोग बेहोश है ? जानिए हम अपने बेहोशी से कैसे निकल सकते है उस साधन को। Hindime.
आज हमारा समाज पुरा बेहोश है, और हमारा समाज समझता होगा की हमारा समाज पूरी तरह होश में है, ये बात बहुत ही गहरी है, और जो जो ब्यक्ति इस बात को समझ गया है, वह अपने किसी भी छेत्र मे क्रांति अवस्य ही लायेगा और अपने जिंदगी को अवस्य ही बदलेगा।
एक ध्यानी व्यक्ति मेरी बात को समझ गया होगा, लेकिन जो व्यक्ति ध्यान को नही जानता है , वह व्यक्ति मुझे नही लगता है, की शायद ही समझ पाता होगा , यदि हमे अपने जीवन में बहुत आगे जाना है, तो हमे अपने जीवन से बेहोशी से उठकर अपने जीवन को बेहतर बनाना होगा तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हम लोग कर सकते है।
बेहोशी क्या है?
सबसे पहले हमें बेहोशी को समझना होगा, यदि हम संसार में बेहोशी से उपर उठना चाहते है, तो हमे सबसे पहले आपको ध्यान करके आपको जागरूक होना पड़ेगा
बेहोशी वह अवस्था है, जिस अवस्था में मनुष्य करता कुछ रहता है और सोचता कुछ और रहता hai3, जिसके कारण उस इंसान को 100% result नही मिल पाता है।
लेकिन जब मनुष्य ध्यान द्वारा जागरुकता को साधता है, और बेहोशी से उपर उठता है, तब उसे समझ आता है, की जीवन ऐसा होने से हम ज्यादा सफल हो पाते है, और हम जागरूक होकर अपने काम में 100% देते है , और जब हम किसी काम को करते है, तो हमारा चित एक ही जगह स्थिर होकर कार्य करता है।
जिससे हमारा कार्य और विचार एक साथ होकर आपको एक विशेष व्यक्ति बनाते है, जिससे आप अपना बेहतर व्यक्ति का विकास कर अपने जीवन को बहुत ही ज्यादा बदल सकते हो।
अपने बेहोशी को कैसे तोड़े।
अपने बेहोशी को तोड़ने के लिए आप ध्यान का प्रयोग करें और जागरूकता को प्राप्त करें, यदि आप जल्दी जागरुकता को प्राप्त करना चाहते है, तो आप 3-4 am मे उठकर ध्यान करे, जिससे आपका जिंदगी में जागरुकता जल्दी आयेगी और आप बहुत ही जल्दी अपने आप को बेहोशी से निकाल पाएंगे और एक बेहतर व्यक्ति आप बन पाएंगे।
ध्यान का प्रयोग आप अपने जीवन में करके अवस्य ही आप आप अपने जीवन में बेहोशी को दूर करके अपने जीवन में जागरुकता को साध सकते है, और अपने जीवन मे आप बहुत ही सफल आदमी वन सकते है। इस प्रकार से आप अपने जीवन में ध्यान का प्रयोग अवस्य ही करें, तभी आप अपने जिंदगी को अवस्य ही बदल पाएंगे।
बेहोशी को तोड़ने के लाभ।
जब आप बेहोशी तोड़ देते है, और जागरूक हो जाते है, फिर फिर आप low of attraction मे आप बहुत जल्दी रेसल्ट आपको मिलेगा क्योकि जब अपने अपने विचार के प्रति जागरूक हो जाओगे फिर जब भी आपके मन में नेगेटिव विचार आयेगा उसे आप तुरंत जागरूक होने के कारण उसे तुरंत पॉजिटिव विचार या अपने लक्ष्य की दिशा में सोचकर पॉजिटिव कर सकते हो ।
जिससे आप ज्यादा बेहतर तरीका से low of attraction का लाभ उठा सकते है, और low ऑफ attraction में आप बहुत जल्दी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है, और अपने जीवन को आप बदल सकते है ।
क्योकि यदि आप जागरूक होते है, तो आप वर्तमान में रहना सीखते है , जिसके कारण मनुष्य जैसा सोचता है, वैसा करता है, और एक दिन वैसा बन भी जाता है, और यदि मनुष्य अपने विचार के प्रति ऐसे में जागरूक हो गया तो वह बहुत ही अपने जीवन में क्रांति ला सकता है।
सभी जिन जिन लोगों ने अपने जीवन में बहुत ही ज्यादा विकास किया है, उन लोगों ने अपने जीवन में जागरूक जरूर थे, जितना लोगों को मैंने पढ़ा है, उन सभी लोगों ने जागरूक होने की बात अवस्य ही की है, और ये मेरा भी अनुभव है।
यदि आपको बहुत ही बढे पदों पर जाना है, या अपना विकास करना है, तो मनुष्य को अपने जीवन में क्रांति लाने के लिए बेहोशी से उपर उठकर अपने जीवन में जागरुकता को जरूर लाना।
क्योंकि मेहनत तो सभी करते है, लेकिन सफल कोई कोई ही क्यो होता है, इस बात को हमे समझना होगा, क्योंकि मेहनत सब कर रहे है, लेकिन जो व्यक्ति बेहोशी त्यागकर जागरूक होकर मेहनत कर रहे है, वही लोग ज्यादा सफल है।
चाहे आपको अध्यात्म जगत में आगे जाना हो या भौतिक जगत में उन्नति करना हो सबमे जागरुकता का बहुत ही ज्यादा महत्व है। जय हिंद।
निष्कर्ष :-
हम इस तरह से ध्यान का प्रयोग करके हम अपने जीवन से बेहोशी को दूर कर सकते है, संसार के ज्यादतर लोगों को अभी तक पता नही है, की लोग बेहोश है।
ये बात एक ध्यानी और जागरूक आदमी ही बेहतर तरीका से समझ पायेगा, बेहोश व्यक्ति कभी नही समझ पायेगा, की वह अभी बेहोश ही है, जिस दिन होश (ध्यान को जानेगा) तभी वह व्यक्ति बेहोशी को समझ पायेगा और बेहतर तरीका से अपना विकास कर सकते है।
जिसने जान लिया की मै बेहोश हू, करके और जागरुकता साधने में लग गया, उस व्यक्ति के जिंदगी में क्रांति अवस्य ही, घटित होगी। With my experiment and expeience.
4 faq प्रश्न उत्तर।
1 जागरूक होने के क्या क्या लाभ है ?क्या हम जागरूक होकर अपन जिंदगी को बदल सकते है ।
2. ध्यान कैसे करे जागरुकता साधने के लिए? ध्यान से कैसे हम अपने जिंदगी को बदले।
3. कैसे हम अपने जीवन को समझ को बढ़ाकर ज्ञान के विकास में इसका उपयोग कर सकते है?
4. हम अपने जीवन low of attraction का प्रयोग करके कैसे जिंदगी को बदल सकते है?
Ans. law of attraction कैसे काम करता है? law of attraction से अपना जिंदगी कैसे बदले?hindime
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ। मेरा प्रणाम स्वीकार करें । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।