बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
होमBlogक्या हम तक आने वाला प्रकाश एक सूर्य का ही नही है,...

क्या हम तक आने वाला प्रकाश एक सूर्य का ही नही है, बल्कि सभी तारो का है? Sci-fi. Hindime.

  • यदि एक ही तारा का प्रकाश पृथ्वी पर आता तो, जब सूर्य डूबता है,

 

  • उस समय घंघोर अंधेरा होता, लेकिन सभी तारो का रोशनी आने के कारण घंघोर अंधेरा नही होता है। जिससे पृथ्वी पर थोड़ा प्रकाश रहता ही है।
  • प्रकाश
  • ❤ जो प्रकाश हम तक आता है वह केवल सूर्यदेव का ही नही है बल्कि आकाश मे स्थित बहुत सारे तारो का प्रकाश के कारण भी और अधिक प्रकाश हमारे पृथ्वी पर आता है। ऐसा होता तभी तो हम रात में तारो को देख पाते है, जो भी  प्रकाश हम तक पहुँचता वह केवल एक ही तारा का नही है, बल्कि बहुत सारे तारो का है।

लेकिन सूर्य देव हमसे बहुत ही पास होने के कारण हम नही समझ पाते है, की अन्य तारो का भी प्रकाश हो सकता है, ऐसा होने की संभावना है, की सभी तारा मिलकर पृथ्वी को प्रकाश, enegy देते होंगे, जिससे हमारा पृथ्वी ऊर्जा से युक्त होकर। और पेड़ पोधे भोजन बनाते है, हमको एनर्जी मिलती है।

 

 

यह बात जो कि दिन मे समझ नही आता है लेकिन जब रात होता है, तो प्रकाश आता हुआ दिखता है, जिससे हमे रात का पुरा यह समझने से आसानी होती है, कि जो प्रकाश हमारी पृथ्वी पर आ रही है वह केवल सूर्य कि ही नही है, बल्कि बहुत सारे तारे पृथ्वी को प्रकाश देते है।

 

जिनके कारण पृथ्वी मे जीवन संभव हो पाती है, और हम अपना भोजन पेड़ पौधों से ले पाते है, और पेड़ पौधों अपना भोजन प्रकाश मे बनाते है l जिससे oxyzen मुक्त होती है, उसे पी पाते है।

 

 

 

❤ उदाहरण:- यदि हमारे आँख के सामने मे ही बड़ा💡light जला दिया जायेगा और उसके पीछे बहुत दूर पर करोडो light हो तो, समझ मे नही आयेगा कि ये आ रहा प्रकाश कितना light का है, या करोडो light का भी हो सकता है ll

 

हमारे भारतीय संस्कृति मे धरती को माँ रुप में को मानते है तथा सूर्यदेव को हम लोग पिता के रूप मे मानते है।

 

❤ ये तारे भी बहुत हि जीवन देने वाले है, यदि हम कभी किसी भी तारे को कंट्रोल पाना सीख गए तो , सिख गए तो पृथ्वी पर ऊर्जा की कमी कभी नही होगी l

 

 

और इससे हम संसार को और सुखद बना सकेंगे, हमारे पृथ्वी पर ऊर्जा की कमी नही होगी, और सब चीज फ्री एनर्जी का उपयोग करेंगे, और फ्री मे ऊर्जा, मिलेगा जीससे हम लोग बस, कार, ट्रेन, जहाज, को आसानी से बिना इंवेस्टमेंट के फ्री एनर्जी का उपयोग करके चल पायेगी l

 

संसार मे इससे ऊर्जा की कमी पूर्णतः समाप्त हो, जायेगी लोग बहुत आसानी से अपना जीवन जी पाएंगे, मैं चाहता हूँ, तारो पर कंट्रोल भारत पहले करे l

 

 

❤ ऐसे मे हम एनर्जी से पूर्ण समाज का निर्माण हम आसानी से कर पाएंगे, आकाश मे सब तारो का साइज एक समान नही है, कोई ज्यादा जवान है, कोई कम, कोई बुढा है, किसी तारा के पास ज्यादा एनर्जी है, किसी तारा के पास कम एनर्जी है l यदि हमने तारो को control करना सिख गए तो हम  दुनिया को अलग स्थिति में ले ला सकेंगे।

 

अतः सबसे अलग अलग ऊर्जा प्राप्त होगा यदि हम तारा को कंट्रोल करते है, तो दुनिया मे बहुत बड़ा इंकलाब लाया जा सकता है l

 

पूरी मानव सभ्यता का विकास पूर्णतः 10 गुनी ज्यादा गति से आगे बढ़ा सकते है हम ऐसे मेंl

 

 

❤ यदि हम तारो पर कंट्रोल पा लेंगे तो हम लोग कभी भी कही भी पानी गिरा पाएंगे, कही भी पानी की आवस्यकता हो तो वहाँ के खेत, नहर, नदी मे पानी वर्षा द्वार हम लोग दे सकते है, जिससे निशिचत समय मे कही भी पानी गिरा सकते है, और मानव जीवन को और अधिक खुश किया जा सकता है।

 

❤ तारो पर कंट्रोल करके हम लोग ज्यादा अच्छा से जीवन को जी सकते है, जिससे हमारा समाज भी बहुत आगे जा सकेगा, इस कंट्रोल के कारण हम लोग बड़े बड़े मशीनों को आसानी से चला पाएंगे और, भारी वजन वाले वस्तु को आसानी से उठा पाएंगे।

तारो पर हम कंट्रोल पा लिए तो, हम बेहतर तरीके से पृथ्वी के लोगो की ऊर्जा पूर्ति किया जा सकता है, जिससे हम बेहतर विकास करके, दस गुनी गति से हम विकास कर सकते है, जिससे संसार में कोई भी व्यक्ति गरीब नही होंगे , सब अमीर होंगे । इस प्रकार से हम तारो को अपने कंट्रोल में कर लिए तो बहुत से समस्या का हल हम निकाल लेंगे।

 

 

हम इससे गीज़ा के पिरामिड से भी भारी भारी चट्टांनो को उठा पाएंगे और उससे भी बड़ी आकृति हम बना पाएंगे l हम  ऐसे ऐसे काम कर पाएंगे की संसार को हम बहुत ही अगले स्तर पर ले जा  सकेंगे जिससे संसार मे हर तरफ विकास का लहर हो, जिस युग मे हर व्यक्ति वैज्ञानिक जैसा सोचे।

 

मेरी  बातों को इतनी ध्यान से पढ़े मैं बहुत ही अनुगृहित हूँ, मैं आपके अंदर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ ,मेरा प्रणाम स्वीकार करे l धनयवादl

 

 

 

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments