बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
होमBlogक्या आग के अंदर जीवन हो सकता है?sci-fi.hindime.

क्या आग के अंदर जीवन हो सकता है?sci-fi.hindime.

 

क्या आग के अंदर जीवन हो सकता है?sci-fi.

आग के अंदर जीवन चिन्ता से चिंतन पैदा होता है, और इस चिंतन से हैपोथीसिसिस का जन्म होता, और हैपोथीसिसिस से बैज्ञानिक का जन्म होता है, लोग कहते है की चिंता बेकार है, लेकिन मुझे नही लगता की चिंता बेकार l

 

 

जब किसी वैज्ञानिक ने लोग या अपने समाज का दुख देखा और उसे बहुत चिंता हुई तब चिंतन किया तब पेनिसिलीन जैसे दवा का अविस्कार किया तब हम बहुत ही आसानी से हम अनेक वैज्ञानिक के कठोर मेहनत के अविस्कार के कारण आज हम जिंदगी मे अनेक बीमारी को जीत पाए और समाज सुख सुविधा से भरा है आज l मैं सादर धन्यवाद करता हूँ उन सब वैज्ञानिकों का दिल से ll

 

जैसे पानी के अंदर जीवन है, वैसे हि क्या आग के अंदर भी जीवन हो सकता है , मुझे लगता है जैसे पानी मे जीवन हो सकता है वैसे ही आग मे भी जीवन होने की संभावना है,

आग के अंदर जीवन

 

जैसे हम पानी को पीते है वैसे ही वहाँ के लोग आग को पानी के रूप मे लेते हो, और जहाँ जहाँ ब्लैक स्पॉट है वहाँ कोई विकसित सभ्यता हो, शक्ति है,आग के अंदर जीवन  तथा ऐसा हो सकता है कि वे जब पृथ्वी को देखते हो ,तो उन्हे पानी से डर लगता हो l

 

जैसे कि हमारी पृथ्वी अंदर से भारी गर्म है लेकिन उसके उपरी सतह पर जीवन संभव है और हम सब जी रहे है, वैसे ही सूर्य या अन्य तारों के अन्य आग के अंदर जीवन सतह पर जीवन होगी तथा वहाँ हमसे विकसित या कम विकसित सभ्यता हो सकती है l

 

हो सकता है हर तारा पर जिंदगी , तथा वे उतने विकसित ना हो की अपने ग्रह से ना निकल पा रहे हो, आग के अंदर जीवन हम लोग किसी चीज को थोड़ा सा एरिया देखने के बाद बोल देते है, कि जिंदगी नही है, करके सिर्फ मशीनों पर विश्वास करके, हमने तो वहाँ जा के आज तक देख नही है, हम जिस दिन अपने आँख से देखे तब बोलेंगे तब बात ही अलग होगी l

 

 

अलग फ्रीक्वेंसी के जीव वहाँ निवास करते होंगे जिसे हमारी कैमरा. सेंसर. Ditecter पकड़ नही पाते हो उस फ्रीक्वेंसी के जीवों को. नँगी आँखों से हम आज भी अकोस्कीय जीवो को देख नही पाते वैसे ही मशीनों को भी ना दिखे l

वहाँ के जीवों को आग का प्रभाव हि ना पड़ता हो, जिस प्रकार हम लोग पानी के लिए अनुकूलित है आग के अंदर जीवन उसी प्रकार क्या वे आग के लिए अनुकूलित हो. वे आग मे नहाते हो, वहाँ के लोग पानी से डरते हो, आग से जलते ही ना हो l

 

यूनिवर्स मे क्या नही हो सकता, everything is possible

 

हो सकता है वहाँ का सबसे विकसित जीव मेंढक हो, जो पुरा अपने हिसाब से सभी चीजो को मैनेज करता हो. वहाँ अभी भी डांयनांसोर हो वहाँ अपना राज चलाते हो। कुछ भी हो सकता है ।

 

हो सकता है वहाँ हमारे पृथ्वी से भी ज्यादा जीव हो, तथा वहाँ भी प्रजनन प्रक्रिया द्वारा जीव अपने वंश को आगे बढ़ाते हो, वहाँ एक ही बार 10 बच्चा हर जीव पैदा करता हो।

 

हमारा संसार से अलग ही हा सकता है वहाँ का भी माहौल, आग के अंदर जीवन लेकिन हमारे लिए बड़े सोचनीय बात होगी की जलते आग मे भी जीवन हो शक्ति है, यह हमारे कई लोगो कि सोच मे भी नही होगी ऐसा भी हो सकता है , universe में इन सब चीजों को हमें गहराई से समझना होगा तभी हम बेहतरीन ढँग से समझ पाएंगे।

क्योकि हो तो सब कुछ सकता है इस संसार मे , क्या आपको पता है की पृथ्वी भी एक हमारा हवाई जहाज जैसा ही वाहन है क्योकि पृथ्वी भी आकाश मे गति ही कर रहा है, इस हमारे कई भाई आश्चर्य होगा, लेकिन ये बात सत्य है, की हम लोग भी हवाई जहाज जैसे वाहन पृथ्वी मे हम लोग भी बैठे है और सफर कर रहे है।।

 

हमारी पृथ्वी माता पर कही भी ऐसा संभावना नही दिखता है कि आग मे भी जीवन हो सकता है, हमे हमारे यहाँ देखकर तो नही लगता है की आग मे भी जीवन हो सकता है, लेकिन ये भी हमारे पृथ्वी पर सच है, कि -tempreture पर भी जीव जीते है, तो ये भी संभावना है, आग में भी जीवन हो, तथा वहाँ के लोग आसानी से जीवन जीते हो, यह भी एक गहरी संभावना है

 

l

हमारा यूनिवर्स पूरी तरह अनिश्चिताओ में भरा हुआ है, यहाँ कभी भी कुछ भी हो सकता है, इन सब चीजो को समझे बिना हम इस बात को नही मान सकते है, की जीवन कही भी हो सकता है, हमारे सौर मंडल के प्लानेट पर भी जीवन हो, ऐसा संभावना अवस्य ही है कि अन्य प्लानेट पर भी जीवन हो l

 

इस बात को भी आप जानते होंगे की कभी कभी एलियन कि बाते जब से मानव समाज कि समझ बढ़ी है तब से, मानव समाज ने एलियन (others planet के जीव) ऐसा संभावना बहुत है कि शुरू से मानव समाज ने देखने कि बात होती ही है।

 

ऐसा हो सकता है कि वहाँ के लोग सोना चांदी खाकर, हीरा को लेटरिंग के रूप मे निकालते हो, ऐसा हो सकता है की वहाँ आग के अंदर जीवन लोगों के हड्डी alloy steel के बने होते हो ll

वहाँ के लोग बहुत ही अच्छे हो , बहुत समझदार हो हर बात मे बहुत ही गहराई हो ll

मैं जहाँ तक सोच पाता हूँ आग के अंदर जीवन , तो मुझे ऐसा लगता है, कि जैसे हमारे पृथवी 71% पानी है बाकी स्थल है, वैसे ही को सूर्य का 71% आग हो और ब्लैक स्पॉट दिखता है वहाँ जीवन हो, वहाँ लोग निवास करते हों, जैसा हमारे पृथ्वी के साथ है वैसे ही वहाँ भी होने की बहुत ही संभावना है, आग के अंदर जीवनये बाते गहरी सोच वाले व्यक्ति गहराई से सोच सकते है।।

 

 

यदि आपको गहरी सोच विकसित करनी है तो एकांत मे रहना सीखें, आग के अंदर जीवन तभी आप गहरी चिंतन कर पाएंगे l

 

सूर्य देव से जिस प्रकार हमे अनेक प्रकार के लाभ होते है, वैसे ही क्या, आग के अंदर जीवन पृथ्वी के कारण सूर्य पर रहने वाले लोगो को भी लाभ होता होगा, जिस प्रकार हम अपनी धरती माता पर अनेक फसल उगाते है वैसे ही क्या वहाँ फ़सल उगाने की संभावना है।

 

मेरी बातो को इतनी ध्यान से पढ़े इसके लिए मैं बहुत ही अनुगृहित हूँ, मैं आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ मेरा प्रणाम स्वीकार करे।। धन्यवाद ll

 

 

FAQS

1 , क्या सूर्यदेव वहाँ के लोगो के नम्रता का व्यवहार करते होंगे क्या।

Ans, ऐसा हो सकता है।

2 क्या सूर्यदेव पृथ्वी के लोगो से बहुत प्रेम करते है क्या।

Ans. हाँ।

3 क्या सूर्यदेव को भगवान चलाते है या सूर्यदेव ही भगवान है

Ans . मेरे समझ मे अभी नही आया है।

 

 

 

 

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments