करणपिशाचीनी एक बहुत ही पॉवरफुल माता होती है, जिसे आपको उसकी साधना करके आप उस करणपिशाचीनी को खुश करके अपने जिंदगी में जो चाहो वह प्राप्त कर सकते हो ।
करणपिशाचीनी की सिद्धि जो व्यक्ति प्राप्त कर लेता है, उसे करणपिशाचीनी उसके कान में आकर किसी भी व्यक्ति का भूतकाल और वर्तमान काल के बारे मे बता देते है, जैसे आप किसी तांत्रिक के पास जाते है, तो आपका भूतकाल और वर्तमान मे आप अभी क्या सोच रहे है, ये सब को बता देते है।
आप अचंभित हो जाते है, की साला कैसे जान गया, ये बात तो सिर्फ मै ही जानता था, ये करणपिशाचीनी ऐसे ही जब कोई व्यक्ति किसी तंत्र साधना या साधारण व्यक्ति भी इसका साधना किया रहता है।
इसी कारण ऐसे लोग इंसान भूतकाल और वर्तमान के बारे में बता देता है, लेकिन भविस्य के बारे में ये कुछ नही बता सकती है।
करणपिशाचीनी क्या भविस्य भी बता सकती है।
केवल भूतकाल और वर्तमान को बता सकती है, भविस्य के बारे में इसे कुछ पता नही होता है। ये सिर्फ आपके आज और बीता कल की जानकारी दे सकती है, आने वाले कल की ये जानकारी नही दे सकती है।
यह आपको किसी भी इंसान का भूतकाल और वर्तमान बता सकता है , लेकिन किसी का भी भविस्य को नही बता सकता है ।
कौन कौन करणपिशाचीनी की साधना कर सकता है।
करणपिशाचीनी की साधना वही लोग कर सकते है, जो लोग सन्यासी है, या जो अकेले रहते है, वे ही करणपिशाचीनी की साधना करे क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक है , यदि आप अपनी पत्नी के रूप मे के साधना करोगे, और करणपिशाचीनी सिद्ध हो गयी तो , आपके पत्नी के जगह वही ले लेगी भले ही संसार में हर कोई को नही दिखेगी।
और यदि आपकी पत्नी आपके पास ऐसे स्थिति में आने लगी तो वह आपके पत्नी को मार देगी। आप जिस भी लड़की के करीब जायेंगे उस स्त्री को मार देगी, वह आपकी माँ भी हो सकती है, या बहन भी हो सकती है।
इसीलिए सन्यासी लोग ही, जो अकेला रहते है, वे ही इसकी साधना करे । परिवार वाले लोग इसका साधना ना करे।
क्योंकि ये जब मन पड़े, तब सेक्स करवाती है, और आपको कमजोर बना देती है।
उदाहरण :-
एक गाव में युवक रहता था, वह बहुत ही शांत रहता था, और 12th क्लास था, तब एक लड़की से प्यार हो गया, था और इस प्रकार से उनका sexual संबंध चला, 12th तक, फिर लड़का collage जाने के लिए शहर चला गया फिर उनका breakup हो गया।
जिसके कारण वह लड़का बहुत ही शांत रहने लगा, और टेंशन में चला गया, फिर उसे कही से के sexual सबंध के बारे में पता चला की इससे तो पूरी जिंदगी बदल जायेगी करके साधना करने लगा। Olny for sexual relation.
पहली बार जब किया तो को सिद्ध नही कर पाया लेकिन उसमे दारू पीने का आदत आ गयी और 1 महीना 60000 का दारू पी देता था, इतना दारू पिता था।
जिसके कारण वह व्यक्ति बहुत ही कमजोर हो गया, और तबियत खराब हो गया, जिसके कारण hospital मे उसको भर्ती होना पड़ा। फिर उसके माँ- पापा उसको घर ले गए। फिर वह लड़का उदास घर में रहने लगा।
फिर वह लड़का बहुत रीसर्च करने लगा करणपिशाचीनी के उपर फिर इस बार उसने करणपिशाचीनी को एक दिन पुरा ही, जागृत कर लिया, फिर ये करणपिशाचीनी इस लड़के को कान में सब चीज बताने लगा। और इस लड़के ने अपने sexual desire के लिए करणपिशाचीनी को जागृत किया था।
इस प्रकार से करणपिशाचीनी का जब मन करता तब उस लड़के से सेक्स करती थी, रात रात भर उस लड़के को सोने नही देती थी।
और जब उसकी माँ उसके पास आ कर रहने लगी बेटा कैसे रात में सो नही पा रहा है, रे करके तो उसकी माँ के करीब जाने पर उसके मां को ही इस करणपिशाचीनी ने मार दिया।
फिर उसके बाप ने अपने गुरु के पास गया और बात सबको बताया फिर उसके गुरु ने आकर हनुमान भगवान के नाम से हवन किया और उस लडके को हनुमान चलीशा का पाठ हर रोज करने को कहा, तब जाकर वह लड़का आज ठीक है।
और अपने जिंदगी को बेहतर से जी पा रहा है, ये करणपिशाचीनी बहुत ही खतरनाक है रे भाई। जय हिंद।जय भारत।
4 faq प्रश्न उत्तर।
1. ब्रम्हराक्षस क्या होते है, कैसे दिखते है? कैसे इनसे बचा जा सकता है।
2. कैसे लोगों की आत्मा भटकती है, किन लोगों की भूत बनते है?
Ans. कैसे लोगों की आत्मा भटकती है? कैसे मरते है, वे लोग भूत बन जाते है? Hindime.
3. Kaise हम अध्यात्म जगत में उन्नति करके हम बहुत आगे जा सकते है?
Ans. अध्यात्म कि शक्ति क्या है? अध्यात्म जीवन के लाभ के बारे मे जानिए । hindime.
4. कैसे हम स्वतंत्र सोच विकसित करके अपने जीवन में बहुत आगे जा सकते है।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ। मेरा प्रणाम स्वीकार करें । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।