लगातार कुछ नया कैसे सीखे।
यदि आप लगातार नया नया चीज सीखना चाहते है तो एक ही चीज को मत सीखते रहिये या एक ही विषय के बारे मे मत सोचते रहिये, या सीखते रहिये, नही तो आपका दिमाक बहुत जल्दी थक जायेगा l आपको लगातार अलग अलग विषय के बारे मे सोचना चाहिए, सीखना चाहिए, जिससे आप जिससे आपका दिमाक कभी थकेगा नही ll
और आप लगातार मेहनत कर सकते है, कुछ नया हर समय सिख सकते है, यदि आप एक ही विषय को एक घंटा पढ़ोगे, या देखोगे, तो आप बहुत जल्दी थक ,जाओगे इसीलिए अलग अलग विषय के बारे मे sikhne कि कोसिस करो ,जिससे कि आप ज्यादा समय तक पढ़ या कुछ नया सिख सकते हो, ऐसा मैं करता हूँ, जिसके कारण मैं दिनभर लगातार कुछ नया सिख पाता हूँ ll
1. सीखते मेहनत करने का आदत बनाये।
बात यह भी महत्वपूर्ण है, कि हम पहले किसी भी क्षेत्र मे दिन रात मेहनत करने का आदत बनाने कि कोशिश करे , तभी हम लगातार कुछ नया सीख सकते है, यह भी बहुत ही जरुरी है l नही तो आप मन को कुछ सीखने मे अच्छे ढंग से नही लगा पाएंगे l
2. अपनी समझदारी को बढ़ाये।
❤❤आपको कुछ लगातार नया सीखने के लिए आपको अपना समझदारी कि गहराई बहुत ज्यादा बढ़ानी होगी, क्योकि संसार मे हर जगह से कुछ नया सीख सकते हो, क्योकि ज्ञान संसार मे बह रहा है, नदी की तरह, लेकिन ये बात गहरी समझ वाले व्यक्ति ही समझ पाते हैl
क्योकि हर जगह कुछ नया सिखाती है, प्रकृति के पास बहुत ज्यादा ज्ञान है, इसी समझ का विकास करके मनुष्य प्रकृति के रहस्य(नियमो) को समझ कर बड़ा बड़ा अविस्कार करता है, अतः इसी समझ के विकास के कारण ही संसार मे कलाम, निकोला. आइंस्टीन , बोस, बुद्ध, ओशो जैसे महान लोग पैदा होते है l
यदि हम भी अपने समझ के गहराई को बढ़ा पाये तो, हम लोग एक दिन सुपर मेन अवश्य हि बन जायेंगे, और हम प्रकृति के गहरे से गहरे रहस्य को जानकर हम अपना विकास और देश दुनिया को विकास 50 गुनी गति से कर पाएंगे ll
बस अपने समझ का विकास कीजिये, फिर आपके सामने ज्ञान का सागर खुल जायेगा और हर चीज सीखते को बहुत ही बेहतरीन ढंग से हम समझ पाएंगे ll
❤❤ इससे हम संसार मे बहुत ही ज्यादा वैज्ञानिक पैदा कर पाएंगे, जो दुनिया को अगले स्तर पर ले जायेगा, और संसार दुगुनी गति से आगे बढ़ पायेगा ll यदि आपको लगातार कुछ नया सीखना है, तो समझदारी बढ़ानी होगी यार आपको l
और ये समझदारी मैंने अपने प्रयोगों मे पाया है, कि लगातार ध्यान करने से बड़ती है, हर रोज ध्यान करे, सीखते यदि आप जल्दी फायदा चाहते है, तो 4am मे उठकर ध्यान करे, इससे आपका समझ धीरे धीरे बढ़ना चालू हो जायेगा l
और लगातार आप ध्यान करते रहे तो एक दिन आप बहुत गहरी समझ के व्यक्ति बनके सीखते निकलोगे , और आपके अंदर का नया इंसान निकलेगा इससे, आप अलग ही इंसान बन जाओगे, जो सबसे बड़ा ही प्रेम से बात करेगा, जिसके हार्ट मे सबके लिए प्रेम होगा, जो सब जीव को समान भाव से देखेगा l
यदि आपकी समझदारी बढ़ गई फिर पुरा यूनिवर्स का ज्ञान को धीरे धीरे आप समझने लगेंगे ll
❤❤ एक चिड़ीया है, जो हमसे भी ज्यादा इंटेलिजेंट है, वर्षा के विषय मे जिस वर्ष ज्यादा होने वाली होती है तब बड़ी घोसला बनाती है .तथा जब जिस वर्ष वर्षा कम होती है तो छोटी घोसला बनाता है, यह करता महत्वपूर्ण है, इस चिड़िया को कैसे पता चला ll और यह सत्य घटना है l इसी को देखकर वहाँ के जंगली लोग अपना खाना पीना का पहले से जुगाड़ बना लेते है ll
❤❤ यदि आप इस संसार मे आगे बढ़ना चाहते है ,तो उन संसार के नियमो को समझो तभी आप भी जीवन मे भी बहुत आगे बढ़ पाएंगे l
यदि आप इन नियमो को समझ पाए तो आपका विकास होगा ही ll मेरी बाते प्रयोगों के आधार पर होती है, मेरी बातों पर प्रयोग करे तभी आप सब बातों को आप गहराई से समझ पाएंगे ll
3. लगातार नया नया subject को सीखे या पढ़े।
यदि आप एक ही विषय को पढ़ते या सीखते रहेंगे तो, आप जल्दी थक जायेंगे । लेकिन जब आप सीखते कुछ समय समय मे अपना subject बदलते रहे तो आप दिनभर लगातार पढ़ सकते है।
4. अपने एकाग्रता को बढ़ाये।
आप अपने एकाग्रता को बढ़ाये जिससे आप बहुत ज्यादा समय तक आप किसी भी विषय को गहराई सीखते मे जाकर समझ पाएंगे। जिससे आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा सीखते सिख सकते है। किसी भो विषय पर इससे आप बहुत ज्यादा समय तक फोकस कर पाएंगे।
5. ध्यान करे।
ध्यान करे जिससे आपमें एकाग्रता, समझ, प्रेम, धैर्य शांति का विकास आपके जीवन में होगा जिससे आप बहुत ज्यादा, बहुत ही कम समय मे सिख पाएंगे। यह मेरा प्रयोग है, यह प्रयोग आप भी करे। मेरी बातों को माने नहीं प्रयोग करें।।
कुछ faq प्रश्न उत्तर
1. क्या ध्यान से समझदारी बढती हैl
Ans:- हा, ये मैंने अपने उपर प्रयोग किया है, ये सत्य बात है ll
2. क्या संसार कुछ नियम कानुन से चलता है क्या ll
Ans.. हा, यदि हम उन नियमो को जान गये तो जीवन मे हम लोग, बहुत जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते है ll
- 3.. कुछ नया लगातार सीखने से हम जिंदगी मे आगे जा सकते है l
Ans. हा, लेकिन हमे वैसा मेहनत भी करना hoga ll
मेरी बातों को इतनी गहराई से आपने पढ़ा इसके लिए, मै बहुत ही अनुगृहित हूँ , मै आपके अंदर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ l मेरा प्रणाम स्वीकार करे ll धन्यवाद ll
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।