ज्यादा बुद्दीमान होने के क्या लाभ और हानि है? जानिए उन लाभ और हानि के बारे में।
हमारे संसार मे बुद्दीमान लोगों ने समाज को अवस्य ही, बदला है लेकिन उतना ही बुद्दीमान लोगों ने समाज को नुक्सान भी बहुत पहुँचाया है। इसे हमे समझना होगा। तभी हम संसार को और बेहतर हम लोग कर पाएंगे।
ज्यादा बुद्धि मान बनके अवस्य हम दुनिया को बदल सकते है, जो आज तक हम लोगों ने बहुत ही मेहनत करके संसार में एक अलग ही लेवल पर ले के गए ।
लेकिन लोगों को हमने पढ़ा लिखा कर इतना बुद्दीमान बना दिये है, कि इंसान ही इंसान का दुश्मन बना हुआ है। और सिर्फ पैसा कमाने के लिए अपना मनुष्य सब कुछ भूल जाता है।
ज्यादा बुद्दीमान लोगों के कारण संसार को हानि।
हमने लोगों को इतना पढ़ा लिखा के इतना बुद्दीमान बना दिया है, की ये लोग संसार को पूरी तरह बर्बाद करने मे लगे है।
जब कोई व्यक्ति iit बॉम्बे, iit कानपुर, iit south india मे पढ़ता है, ऑक्सफोर्ड, mba जैसे महंगा महंगा पैसा इंवेस्ट करके जब इतना पढ़ा पढ़ा के हम लोग इतना लोगों को बुद्दीमान बना देते है, और इनके दिल में इमोशन और प्यार का विकास नही कर पाते है, तो ऐसे लोग समाज को नुकसान ही पहुँचाते है।
जब इस बुद्धिमान व्यक्ति को कोई बहुत बढ़ा business man अपने कंपनी मे hire करते है, फिर वह busiman उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए उस बुद्दीमान व्यक्ति को देते है, तो वह बुद्दीमान व्यक्ति पुरा दिमाक लगा कर उस प्रोडक्ट को बेचता है, फिर उसको किसी का हित नही दिखता है, और वह सिर्फ अपने boss और पैसा कमाने के लिये कुछ भी करके समान को बेचता है।
ऐसा ही बहुत से लोग अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ऐसा काम कर रहे है, bon bita को आप जानते ही होंगे जिसे लोग सिर्फ उसके advatisment देखकर समझ लेते है, की , इससे पाचन ठीक होता है, हाईट बड़ता है, जैसे बहुत से बात करता है, और बहुत ही महंगा में बेचता है, लेकिन इससे कुछ भी ऐसा नही होता है, ये सब हमारे बुद्दीमान लोगों का कमाल है, जो लोगों को लूट रहे है।
कई फ्रेश मिल्क करके दूध को बांट रहे है, पैकेट मे band4 करके बेच रहे है, संसार में बहुत से प्रोडक्ट ऐसे है, की जिसमे आपको सिर्फ झुट बोल दिया जाता है। इस प्रकार हम लोग बेहतर समाज का निर्माण हम लोग सायद ही कर पाएंगे। हमे बहुत ही गहराई से समझना होगा तभी हम लोग बेहतर समाज का निर्माण हम लोग कर पाएंगे।
प्रोडक्ट मे अलग अलग चीजो की मात्रा ज्यादा बताया जाता है, लेकिन उतना मात्रा होता नही है , उस प्रोडक्ट में।
।
कैसे इनको बेहतर कर सकते है।
यदि हम इन बुद्दीमान लोगों को पढाई के साथ इमोशन और प्रेम करना भी सिखा पाये तो, हम लोग और बेहतर समाज का निर्माण हम लोग कर पाएंगे, तभी हम लोग एक प्यार से भरा संसार बना पाएंगे , जहाँ हर बच्चा अपने समाज के भला बुरा सोचकर ही फैसला ले। तभी हम एक बेहतर समाज की कल्पना कर सकते है। हमको लोगों के हार्ट मे प्रेम जागृत करना भी बहुत जरूरी है।
बुद्दीमान लोगों के कारण लाभ।
इस बात से कोई मना नही किया जा सकता है, की बुद्दीमान लोगों ने ही संसार को पूरी तरह बदल के रखा है, और इतना संसार के विकास में योगदान दिया है, इन्ही लोगों के इनोवेशन के कारण आज समाज मे इतना विकास हो पाया है, और समाज बहुत ही ज्यादा गति से विकास किया है, और संसार को पूरी तरह बदल के रख दिया है।
लेकिन ये बुद्दीमान लोग जिन्होंने यह इनोवेशन किया है , उन लोगों के हार्ट मे बहुत ही प्रेम था , इसी कारण भगवान ने भी उनका साथ दिया, तभी वे इतना अविस्कार करके संसार को बदल पाए, जिससे संसार को अलग दिशा मिली और समाज ने बहुत ही विकास किया है।
इसको हमको समझ कर बेहतर तरीका से हम लोग समाज का विकास करके संसार को और बेहतर करने का सोच पैदा कर सकते है, तभी हम अपने जिंदगी को और बेहतर सोचकर और जिंदगी को और बेहतर बना सकते है। और समाज मे एक बेहतर सोच हम लोग विकसित कर सकते है, जिससे हम और हमारा समाज बेहतर व्यक्तित्व का विकास हम लोग कर पाएंगे। और बेहतर समाज का निर्माण करके सबके जिंदगी को और बेहतर कर सकते है।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से हमे समझना होगा हमे सिर्फ बुद्दीमान नही होना है , बल्कि हमे अपने हार्ट मे प्रेम भी जागृत करना है, तभी हम अपने समाज के हित के बारे मे सोचकर आप बेहतर समाज का निर्माण करके हम लोग एक बेहतर संसार का निर्माण हम लोग कर सकते है ।
जिससे हम लोग संसार को बेहतर बना, के बेहतर स्थिति मे ले जा सकते है, और अपने जिंदगी को और बेहतर और समाज मे प्यार , करुणा से भरा संसार का हम लोग निर्माण कर सकते है, और अपने देश समाज को और बेहतर कर सकते है ।
4 faq प्रश्न उत्तर।
1. हम अपने समझ को कैसे हाई लेवल पर ले जा सकते है? जिससे हम हर चीज को समझ पाए ।
2. हम अपने एकाग्रता को कैसे बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है ? जिससे जल्दी सफलता प्राप्त हो?
3. Deep work हम कैसे कर सकते है? जिससे हम अपने जीवन को और बेहतर कर सके ।
Ans. डीप वर्क कैसे करें? Deep work book summary। Hindime
4. कैसे हम अपने जिंदगी को बदल सकते है? और ध्यान से ज्ञान का विकास कर सकते है ।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ । मेरा प्रणाम स्वीकार करें lधन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।