मैं खुद एक गाड़ी driver हूँ, और मेरे प्रयोग और अनुभव के आधार पर मै सब बात को आपको बता रहा हूँ, आप भी गाड़ी चलाने सीखने के लिए इस प्रयोग को अवस्य ही करे। 1 लाख km गाड़ी चलाने का अनुभव है, मुझे।
गाड़ी चलाने सीखने के लिए आपको अपना observation लेवल बढ़ाना होगा तब आप बहुत ही जल्दी आप गाड़ी चलाना सिख सकते है। और आपको observation बढ़ाने के लिए आप ध्यान का प्रयोग अपने जीवन में करे। ये ध्यान आपका जागरुकता, और observation को बढ़ा देता है।
इस प्रकार से आप करके बहुत ही जल्दी गाड़ी चलाना सिख सकते है ।
बेहतर गाड़ी चलाने सीखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स। या प्रयोगविधि।
1. Driver के बाजू (कंडेक्टेर् शीट) में बैठ कर देखे।
यह गाड़ी चलाने सीखने का ये सबसे पहला चरण है, यह महत्वपूर्ण चरण है, इसमें आपको एक महीना तक लगातार आपको देखना है, की driver भाई गाड़ी कैसे चलाता है , इसको देखना है।
कब गैर लगाना, कब क्लच का उपयोग करना है, stering कैसे कंट्रोल करना है, ये सब आपको समझना होगा तभी आप, कैसे ब्रेक मारना, ये सब चीज को आपको बड़े ही abservation से देखना है, तभी आप बहुत ही जल्दी गाड़ी चलाने सीखेंगे। इस प्रयोग को आप अवस्य करे, जिससे आप बेहतर गाड़ी चलाने वाले बन सकते है।
आपका driver भी इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण है, जैसे driver को देखकर आप गाड़ी चलाओगे, वैसा ही गाड़ी चलाना आप भी सिखोगे, अतः आप जिस व्यक्ति को गाड़ी चलाते पहले देख रहे हो, की गाड़ी कैसे चलाता है, वैसा ही आप भी चलाना गाड़ी सिखोगे ।
यदि वह गाड़ी चलाने वाला गलत तरीका से गाड़ी चलाता है, तो आप भी वैसा ही गलत ढंग से गाड़ी चलाना सीख सकते है।
2. यदि आपका खुद का गाड़ी हो, तो आप बहुत ही जल्दी गाड़ी चलाना सिख सकते है।
यदि आपका गाड़ी होगा तो आप हर रोज चला पाएंगे, जिससे आप गाड़ी चलाना बहुत ही जल्दी आप सिख सकते है, क्योकि आपके गाड़ी होने पर आप हर रोज गाड़ी चलाने के कारण आपका हाथ बहुत ही जल्दी free हो जाता है, गाड़ी के लिए।
जिससे आप बहुत ही जल्दी गाड़ी चलाना सिख सकते है, यदि गाड़ी किसी दूसरे व्यक्ति का है, आपके पास गाड़ी नही है, तो आपको गाड़ी चलाने सीखने मे समय लग सकता है।
3. Imagination का प्रयोग करे।
Imagination करे की मै, गाड़ी चला रहा हूँ, करके आप अवस्य ही, imagination करे जिससे आपका दिमाक उस driving छेत्र मे ध्यान देने लगता है, और आप एक दिन गाड़ी चलाना सिख जाएंगे।
आपको imagimation करना है, की मै गाड़ी चला रहा हूँ न, करके सोचना है , अपने दीमाग मे ऐसा फोटो देखना है। जिससे एक दिन पुरा गाड़ी चलाने का proccess आपके अवचेतन में चला जायेगा, फिर आपका शरीर खुद समय अनुसार अपना काम करने लगेगा।
4. बंद गाड़ी में अपना गैर, ब्रेक , क्लच को लगा लगा कर अपने हाथ, पैर को फ्री करे।
इस प्रकार से आप प्रयोग करे, गाड़ी को खड़े करके उसके हैंड ब्रेक को खिच ले ,और गैर, ब्रेक , क्लच को लगा लगा कर देखे की ब्रेक ऐसे लगता है, पहला गैर ऐसे लगता है, 4 था गैर ऐसे लगता है, इस सब मे आप इसी तरह से अपने हाथ पैर को गैर, ब्रेक , क्लच के लिए एकदम फ्री करे न, इस प्रयोग से आप बहुत ही जल्दी गाड़ी चलाना सिख सकते है।
5. आप अपना mindset गाड़ी तरफ ही anytime रखे , जिससे आप बहुत ही जल्दी गाड़ी चलाना सीख सकते है ।
इस प्रकार से आप अपना mindset रखे, कही बैठे है, और सोच रहे है,कि आप गाड़ी चला रहे है , करके ये ब्रेक लगा रहा हूँ, ये अब गैर चेंज कर रहा हूँ , करके ऐसा पुरा mindset बनाना होता है। तब जाके आपका दिमाक गाड़ी चलाने के दौरान बेहतर गाड़ी चलाने मे मदद करता है, और आप जल्दी गाड़ी चलाना सिख पाते है।
इस प्रकार से आप प्रयोग अवस्य करे, तभी आप जल्दी और बेहतर गाड़ी चलाना सिख सकते है।
6. यदि आप बहुत ही जल्दी बेहतर गाड़ी चलाना सीखना चाहते है, तो भीड़ जगहो में गाड़ी चलाये।
शुरू मे तो एकांत जगह में चलाये यार, फिर भीड़ में कोशिस करे जिससे आप बहुत ही जल्दी गाड़ी चलाना सिख सकते है, क्योकि मै खुद भीड़ भीड़ जगहों में चलाकर एक बेहतर गाड़ी चलाने वाला बहुत ही कम समय मे चलाने सिखा हूँ।
यदि आप भी जल्दी गाड़ी चलाना सीखना चाहते है, तो आप अबस्य ही यह प्रयोग करे। जिससे आप बहुत ही जल्दी गाड़ी चलाना सिख सकते है। तभी आप एक अच्छे driver आप बन सकते है ।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से आप मेरे बताये प्रयोगों करके, आप एक बेहतर गाड़ी चलाने वाले बन सकते है, आप यह प्रयोगों को अवस्य ही करे, यदि आपको एक बेहतर गाड़ी चालक बनना है, तो आपको यह प्रयोग अवस्य ही करना है आपको ।
पहले observation करे, उसके बाद गाड़ी चलाना सीखना चालू करे, पहले जाने की गाड़ी आखिर चलता कैसे है, ये सब आपको जानना बहुत ही जरूरी है, तभी आप गाड़ी को सही ढंग से चलाने की कला सिख सकते हो।
पूरी तरह एक दिन मे कभी नही सिख पाओगे यार, आप हर रोज गाड़ी चलाओगे हर रोज कुछ नया सिखोगे।आप जीवन भर सिखोगे।
4 faq प्रश्न उत्तर।
1. कैसे हम बहुत जल्दी किसी भी चीज को सिख सकते है? और सिख कर अपने जिंदगी को बेहतर बना पाएंगे सकते है।
2. कैसे हम अपने समाज को विचार करना सिखा सकते है,? क्या करे की लोग विचार करके विचारक बन पाए।
3. क्या करे हम अपने समाज ध्यान द्वारा कैसे उनके observation को बढ़ा सकते है?
4. क्या हम करे की हम लोग संसार को एक बेहतर जगह बना सकते है, अवचेतन मन की शक्ति को बढ़ाकर।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ। मेरा प्रणाम स्वीकार करें । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।