। अमीर कैसे बने जल्दी।
सीधा सा जवाब है, अपने ज्ञान का विकास करो और उस पर मेहनत करो आप अमीर एक दिन बन जायेंगे ही ll आज के online के युग मे जल्दी अमीर होना बहुत बड़ी बात नही है, आप जल्दी ही , अमीर बन सकते है ll
जल्दी अमीर बनने के लालच के कारण समाज प्रभाव पर ।
हमने जल्दी बनने के लिये हमारा उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जाए, रास्ता कैसा भी हो।
पहले हमारे समाज मे बिना ऑपरेशन का बच्चा हो जाता था, लेकिन अभी ज्यादतर बच्चो का ऑपरेशन करने की बात डॉक्टर क्यो करते है, पहले तो बच्चे ऐसी हो जाते थे, यार अभी ही क्या हुआ l
जल्दी बनने के लिए डॉक्टर तो ऐसा नही कर रहे, सब चाहते है, की ज्यादा से ज्यादा अमीर कैसे बने ये मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य हो गया है, इसी के कारण मनुष्य ,मनुष्य के बारे मे नही सोच पा रहा है l मनुष्य इतना मतलबी हो गया है, कि उसे सिर्फ बनना है, जल्दी ll
पहले तो बच्चे बिना ऑपरेशन के हो जाते थे, लेकिन अभी ज्यादतर डाक्टर ऑपरेशन क्यो करते हैं।
हमारे किशान भाई भी भी बिना जाने सिर्फ उत्पादन बढ़ाने के लिए, लगाई कीटनाशक, पोटाश, यूरिया जैसे अनेक रासायनिक दवाई डाला जा रहा सब्जी, चावल ,गेहूँ जैसे अनेक खाद्य पदार्थो मे जिसके कारण लोग जल्दी जल्दी बीमार पड़ जा रहे है ll
- 40 वर्ष के बाद सुगर ब्लड प्रेसर जैसी बीमारी हो जाती है , जिसके वजह से, लोगो की बाकी जिंदगी गोली खाकर गुजरती है ll हर रोज गोली खाते है, कई लोग ll ये सब हमारे जल्दी बनने के रास्ते का फल है ll
ऐसा लगता है, की हम अपनी मनुष्य सभ्यता को हम ही मानव खतम करेंगे ll
आज मनुष्य अमीर बनने के लिए लोग मनुष्य ही मनुष्य को बंदूक मे मार दे रहा है, ये सब वही लोग है जो अमीर बनना चाहते, ये यह नही देखते है की रास्ता गलत है, या सही ll लोगो को सिर्फ बनना है ll
लोग अमीर अवस्य बने, लेकिन किसी का घर बर्बाद करके अमीर कभी ना बने नही तो आप पैसा तो बहुत कमा लेंगे आप मन कि शांति कभी प्राप्त नही होगी, और आप उतना ज्यादा अमीर भी कभी नही बन पाओगे , ईमानदारी से मेहनत करके ही बने या पैसा कमाए ।
अमीर कैसे बने, ये मेरा अनुभव है कि कैसे लोग ज्यादा अमीर बनते है, या विश्व मे सबसे अमीर व्यक्ति बनते है ।।
यदि आप अमीर बनना चाहते है, तो पहली बात आप व्यापार द्वारा ही सबसे ज्यादा बन सकते है, आप सोचते होंगे की नोकरी से बनेंगे तो नोकरी से आप उतना \नही बन पाएंगे।कुछ बाते ध्यान रखे अमीर बनने के लिए ll
1.ज्ञान का विकास करें लगातार।
लगातार आप अपने ज्ञान का विकास करे :: क्योकि जहाँ ज्ञान है, वहाँ आप मेहनत किये तो धन आयेगा ही यार ll अपने ज्ञान का विकास जितना हो सके कीजिये ll क्योकि ज्ञान से ही आपके पास बहुत गुणों का आपके व्यक्तित्व मे विकास होगा ll
आपके व्यापार का उद्देश्य अपने ग्राहक के जीवन मे अपने प्रोडक्ट का बहुत वैल्यू add होना चाहिए
आप अपना नही समाज के हित को ध्यान मे रखते हुवे व्यापार करे, आपके व्यापार का उद्देश्य ये होना चाहिए की, लोगो के लागत से अच्छा प्रोडक्ट देने की कोसिस कीजिये ll आप अपने नही बल्कि costomer को बेस्ट देने कि कोसिस करे ll
आपका हर कार्य समाज के हित मे होना चाहिए ll ये बात हमेशा ध्यान रखे कि आपका प्रोडक्ट लोगो के जिंदगी मे वैल्यू add कर सके ll
ऐसा प्रोडक्ट बनाये जो मानव समाज को सबसे ज्यादा जरूरत हो l
2.कोसिस करे आल इन one प्रोडक्ट बनाये।
कोसिस करे बढ़िया प्रोडक्ट बनाये, कोसिस करे आल इन one प्रोडक्ट बनाये। ऐसा प्रोडक्ट बनाये जो पूरे दुनिया में कोई ना बनाया हो।
3. ग़लत लोगो के संगत मे ना रहे ।
क्योकि संगत से आपका व्यवहार बनाता है, जैसा व्यवहार वैसा व्यापार l संगत से आपका mindset बनता है, जो आगे चलकर आपको आगे ले जाता है या आपका जीवन बर्बाद भी कर सकता है ll
संस्कार -व्यवहार- व्यापार -धन- अमीर ll
4.दिल साफ रखे ।
मै ये नही मानता की कोई टैलेंटेड व्यक्ति होता है, दिल साफ रखिये और ईमानदारी से आप मेहनत कीजिये ll आप आगे बड़ेंगे ही, आप अमीर बनेंगे ही ll
5. इमानदारी से काम कीजिये।
कोशिश करो हमेशा आप इमानदारी से काम करने का कोशिश करें। इमानदारी एक लांग time investment है, जो आपको आगे बढ़ने में आपको बहुत मदद करता है। हमेशा ईमानदार रहिये l
6. लीडरशिप devlop कीजिये ।
आपको लीडरशिप devlop करना होगा, आपको अपने under लोगो को काम लोगो को कराने कि कला विकसित करना होगा ll एक अच्छा लीडर बनने के लिए आप प्यार के साथ अपने वर्कर को समय मे पैसा भी देना होगा ll
बेहतरीन लीडरशिप के लिए आपके पास ज्ञान का भंडार होना चाहिए ll
जान लगा दो या जाने दो वाली मेहनत करना होगा
पूरी सिद्दत से साथ मेहनत कीजिये, आपके पास मेहनत करने के लिए सही रास्ता होना चाहिए, जो सही रास्ता आपको ज्ञान से मिलेगा इसीलिए आप लगातार अपने ज्ञान का विकास करे ll क्योकि ज्ञान ही आपको आपका हर सवाल का जवाब देगा ll
7. Business groups के लोगो के साथ रहे।
लगातार वीडियो या पढ़कर अपना ज्ञान का विकास करे llYoutube मे business man से सीखे ll
Mobile का सही उपयोग करे llअमीर लोगो के साथ रहे उनका Mimdset को सीखे की वे किस mind set में रहते है।
8. दान दे, जनहित में काम करें।
9. लगातार प्रयाश करें।
3 FAQ प्रश्न उत्तर
1, क्या हम business करके विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते है ll
Ans, हा, आपको मेहनत भी करना होगा lll
2, क्या सबसे imandar व्यक्ति ही संसार सबसे आगे जाते है ll
Ans, हा ll मेहनत तो सब करते है, लेकिन जो ईमान दार होते है, वे लोग जल्दी आगे बड़ते है ll और ज्यादा आगे बड़ते है ll
3. क्या हमे दान देना चाहिए ll
Ans,, हा, उसी की दुआ मनुष्य को आगे बड़ने मे मदद करता है ll और जितना दोगे उससे कई गुना ज्यादा होकर आपके व्यापार द्वारा आपके पास आता है ll
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।