ज्ञान अर्जन की बात है, तो यदि हम वीडियो द्वारा अर्जन करे, तो video से भी हम लोग ज्ञान अर्जन अवस्य ही कर सकते है, लेकिन हम पढ़ कर यदिअर्जन करे तो हम बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा अर्जन हम कर सकते है।
जिस बात को हम लोग पढ़कर 1 मिनट में समझ सकते है, उस बात को आप वीडियो मे 10 मिनट में आप समझेंगे। इसीलिए यदि आपको बहुत कम समय में ज्यादा ज्ञान अर्जन करना है, तो बेहतर रीडिंग ही है।
वीडियो में लोग नमस्ते दोस्तो, like करना sbscribe करना और share भी करना में समय को व्यतीत कर देते है, फिर बीच बीच में प्रचार करते है, kisi किसी चीज का इस प्रकार से आपके समय आपका एकाग्रता को पुरा खत्म करता है, यदि आप ऐसे लोगों के वीडियो देखते है, तो।
वीडियो का सिर्फ यही लाभ है, की आप पढ़ के जितना ज्यादा समझ नही पाते है, उससे 33% अधिक आप वीडियो देख कर समझ सकते है। लेकिन आपको उतना ज्यादा समय भी देना होगा तभी आप वीडियो से का विकास कर पाएंगे।
यदि आप अपनेविकास करना सही ढंग से करना आ गया तो आप दुनिया को बदल सकते हो।
विडियो देख कर ज्ञान अर्जन करने के क्या लाभ और हानि है।
यदि हम वीडियो देखकर विकास करते है, तो हम ज्यादा समय तक किसी भी चीज को याद कर सकते है, क्योकि विडियो से दिमाक में कहानी जैसा बन जाता, और चित्र के कारण बहुत ज्यादा intrest बढ़ जाता है, जिससे हम बहुत ही ज्यादा समय तक किसी भी वीडियो को देखकर हम अपने विकास कर सकते है।
और हम लोग पढ़ के जितना समझ पाते है, उससे 33 गुना ज्यादा हम किसी वीडियो को देखकर हम समझ पाते है, और अपने जीवन को बदल सकते है। हम वीडियो देखकर किसी भी विषय को 33% ज्यादा हम विडियो को देख कर समझ सकते है।
हानि :-
यदि हम बहुत ज्यादा वीडियो देखकर ही ज्ञान अर्जन करते है, तो हम लोग का आँख इनसे खराब हो जाता है, और जल्दी ही या बहुत ही कम उम्र में ऐसे में आपको आँख का आपरेशन करने को पड़ सकता है।
और यदि आप वीडियो देखने के साथ ear phone का भी use करते है, तो आपका कान भी खराब हो सकता है, इसीलिए आप वीडियो देखते है, तो थोड़ा सावधानी से देखे और अपने आँख के हितो को जानते हुवे देखे।
पढ़ के ज्ञान अर्जन करने के लाभ।
यदि हम लोग पढ़ के ज्ञान अर्जन करते है, तो हमको पहले ध्यान द्वारा अपने एकाग्रता को बढ़ाना होगा, और ध्यान द्वारा ही अपने समझ को हाई लेवल समझदार इंसान बनना होगा, तभी हम ज्यादा समझ पाएंगे पढ़ कर।
यदि आप पढाई करके अर्जन करते हो, तो आप पढाई करके बहुत कम समय में बहुत ज्यादा ज्ञान अर्जन कर सकते हो। यदि आप ध्यान से अपने एकाग्रता को बढ़ा लिए तो आप वीडियो से भी ज्यादा और बहुत कम समय मे ज्ञान का विकास हम कर सकते है।
यदि हम ध्यान करके एकाग्रता को बढ़ा लिए तो हम बहुत ही ज्यादा पढ़ पाएंगे, और बहुत ही ज्यादा गहराई से बातों को हम समझ पाएंगे।
क्योकि शिक्षा उस सेरनी का दूध है, जिस जिस जिसने इस सेरनी का दूध पिया है, उस उस ने दहाड़ा है। आप भी अपने ज्ञान का विकास सदा करते रहिये तभी आप अपने जीवन में आप बहुत ही आगे आप जा पाएंगे और अपने संसार को और अपने समाज को आगे ले जा सकेंगे।
इस प्रकार से आप पढ़ के ज्यादा विकास कर सकते है, वीडियो देखकर भी कर सकते है। लेकिन आपका समय उसमे ज्यादा बर्बाद होगा।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से हम समझ सकते है, की हम लोग वीडियो देख कर ज्यादा अपने ज्ञान का विकास कर सकते है, या पढ़ कर, मेरे अनुभव मे मैंने पाया है, की जितना आप पढ़ कर 1 मिनट में सीखते है, उतना आप 10 मिनट का वीडियो देखकर आप सीखते है।
यदि आप बहुत ही कम समय में ज्यादा ज्ञान का विकास कर सकते है, तो वह सिर्फ पढ़ कर ही आप बहुत ज्यादा ज्ञान का विकास कर सकते है। अतः आप ज्ञान का विकास करना चाहते है, तो आप पढ़ने पर ध्यान दे, video देखने पर नही। और पढ़ने वाले लोग ध्यान जरूर करे। तभी मेरी बातो के गहराई को आप समझ पाएंगे।
4 faq प्रश्न उत्तर।
1. कैसे हम अपने जीवन में एकाग्रता बढ़ाकर अपने जीवन में सफल हो सकते है।
2. कैसे हम अपने समझ को हाई लेवल तक ले जा सकते है।और अपने जीवन को बदल सकते है।
3. कैसे हम अपने जिंदगी को बदल सकते है ,ध्यान करके।और जपने जिंदगी को बेहतर बना सकते है।
4. Kaise हम ध्यान से अपने ज्ञान का विकास हम कर सकते है,और अपने जिंदगी को बदल सकते है।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ। मेरा प्रणाम स्वीकार करें । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।