हम अपने समाज को कैसे बेहतर बना सकते है ? समाज को हमेशा विकास की राह में हम लोग अग्रसर कैसे कर सकते है ।
आज का समाज हमारा ऐसा होना चाहिए, जहाँ आज के विधार्थी को हिंदी के साथ इंग्लिश की शिक्षा देना होगा, यदि आपको आज के समाज में विकास करना है, तो आपको हिंदी के साथ इंग्लिश को या अन्य भाषा के साथ आपको इंग्लिश का ज्ञान होना ही चाहिए तभी आपअपने जीवन को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।
किसी भी एक भाषा के प्रति हमे कट्टर नही होना है, बल्कि अपने जीवन को और बेहतर करने के लिए हमे हिंदी (तेलगु, तमिल, मलयालम) के साथ इंग्लिश को भी हमे सीखना होगा, किसी भी भाषा के प्रति हमे कट्टर नहा होना है।
की हमे इंग्लिश ही सीखना है, या तमिल ही सीखना या तेलगु ही सीखना है, करके यदि आप एक ही भाषा में कट्टर रहे और अपने जिंदगी में और अन्य भाषा को समझने का कोशिस नही किये या आप हिंदी में ही रहे और इंग्लिश को समझने का कोशिस ही नही किये तो आप उतना आगे नही जा पायेंगे।
यदि आप भारतीय (hindi, तेलगु,tamil ,udiya, )भाषा को जाने और यदि आप अंग्रेजी को नही जाने तो इसके हानि।
यदि आप एक ही भाषा को जान पाए तो, आप हिंदी (तेलगु, तमिल, भोजपुरी, उड़िया) से आप भारत के ज्ञान को तो गहराई से जान जायेंगे लेकिन intenational lavel पर इंटरनेट या अन्य जगहो के ज्ञान को आप प्राप्त नही कर पाएंगे।
आप इस स्थिति में अवस्य ही भारत के ज्ञान का बहुत ही अच्छे से जान सकते है, लेकिन आपको यदि बहुत ज्यादा विकास करना है, तो आपको इंगलिश को भी बहुत ही अच्छा से आपको जानना होगा।
तभी आप बेहतर तरीका से अपना और संसार का विकास करके, नये इनोवेशन करके अपने समाज का विकास कर सकते है, और बेहतर समाज का निर्माण हम लोग कर सकते है।
इसीलिए हमको हिंदी के साथ अंग्रेजी को भी हमे जानना और सीखना होगा, तभी हम अपने जीवन मे विकास कर पाएंगे।
यदि आप इंग्लिश जानते है, और भारतीय भाषा को नही जानते है, तो हानि।
यदि आप अंग्रेजी जानकर अंग्रेज तो बन गए लेकिन भारत की एक भाषा को नही जानते है, तो आप सायद भारत को उतना गहराई से आप समझ पाएंगे। क्योकि मुझे लगता है, की भारत सबसे आगे है, क्योकि हमारे संत जन जिसे कई साल पहले खोज कर बता चुका है, उसे वेस्टर्न word आज खोज पाया है।
और इस स्थिति में आप भारत को नही जान पाए तो आपका ही नुकसान है, क्योकि विदेशी समझ गए है, इसी कारण संस्कृत सीख रहे, क्योकि ये लोग भारत को जान गए है, और आने वाला समय भारत की है।
हम फिर एक बार 35% योगदान विश्व gdp मे देंगे, क्योकि आने वाला कल भारत का ही है, क्योकि भारत से ही बड़े बड़े लीडर निकलने वाले है, और दुनिया को भारत ही लीड करेगा बहुत ही जल्दी ।
और इन सब चीजों को आप जानकर भारत के बारे में आपको गहराई से पता होना चाहिए, आपको हिंदी के साथ संस्कृत का भी ज्ञान होना चाहिए, जो आपके किसी भी इनोवेशन में काम आ सकती है । यह बात को गहराई से समझे।
हमारा समाज का शिक्षा कैसा हो।
आज हमारे समाज को ऐसे शिक्षा दे, की समाज को पूरी तरह नई दिशा में दिया जाय, जहाँ गुरुकुल जैसा bramhchary भी हो और हिंदी (tamil, sanskrit, तेलगु, ) के साथ अंग्रेजी की शिक्षा भी हमारे समाज के लोगों को शिक्षा देना पड़ेगा।
किसी भी विषय को हमे कम नही समझना है, तभी हम लोग एक बेहतर समाज और ज्ञान से भरा समाज का निर्माण करके बेहतर विकास हम कर सकते है, इस प्रकार से हम लोग बेहतर ढंग से अपना विकास कर सकते है और अपना ज्ञान का लगातार आप विकास कर सकते है।
क्योकि यदि हमे किसी भी विषय को हमे समझने के लिए हमे उस भाषा का गहराई से ज्ञान होना चाहिए तभी तो हम अपने जीवन में विकास कर सकते है, और उस विषय को बेहतरीन ढंग से हम समझ पाएंगे।
हमे अपने गुरुकुल सिस्टम को भी भूल नही जाना है , क्योकि उसी गुरुकुल ने राम, अर्जुन , भीम जैसे अनेक प्रकार के महनलोगो को बनाया है , यदि आप भी इस पर काम करें तो हम भी महान लोगों से संसार को भर सकते है ,, क्योकि इंडिया (latest people’s), भारत (ancinnt history) को नही जानते है , इसी कारण से ही इंडिया , भारत नही बन पा रहा है, यार।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से हम अपने समाज को बेहतर बना सकते है, जहाँ लोग एक ही भाषा पर कट्टर ना हो, बल्कि लिबरल हो और समाज का विकास मे अपना योगदान दे, तो हम और अच्छा तरीका से लिबरल होकर अपना और अपने समाज का विकास हम कर सकते है, जिससे संसार को और बेहतर बनाया जय और दुगुनी गति से अपना और अपने समाज का विकास कर सके।
इस प्रकार से हम लोग एक बहुत ही सफल समाज का निर्माण कर सकते है।
4 . Faq प्रश्न उत्तर।
1. हम कैसे अपने जीवन मे अपना विचार पैदा करके, पिलोसोफर बन सकते है?
2. अपना स्वतंत्र सोच कैसे विकसित करके अपने जिंदगी को हम बदल सकते है?
3 . अपने समझ को बड़ा के अपने जीवन में क्रांति कैसे लाये?
4. कैसे अपने जिंदगी को हम लोग ध्यान पर मेहनत करके अलग ही लेवल पर ले जा सकते है।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ। मेरा प्रणाम स्वीकार करें । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।