। संगत के प्रभाव।
बुरे लोगे के साथ रहने का प्रभाव (बुरी संगति का प्रभाव) और सही लोगो के संगत का प्रभाव (बुरे लोगे के साथ रहने का प्रभाव) 
जैसा आपका संगत होगा, वैसे आप इंसान होंगे, मानव भविस्य, और उसके व्यवहार, कर्म मे बहुत ज्यादा पड़ेगा ही, यदि आपको प्रभाव ना पड़े ऐसा चाहते , है तो आपका कंट्रोल अपने मन पर अच्छी तरह होना चाहिए, तभी आप के उपर का प्रभाव थोड़ा भी नही पड़ेगा ll मैं सबके साथ रहता हूँ, क्योकि मैंने अपने मन को कंट्रोल कर लिया हूँ ll यदि आप भी अपने मन को कंट्रोल करना चाहते है, तो ध्यान करे ll जिससे आपका मन कंट्रोल मे आ जायेगा ll
इसके लिए आपको अपना कंट्रोल पुरा मन पर होना चाहिए तभी आपका संगत का प्रभाव आप पर नही पड़ेगा ll
यदि आप अच्छी या बुरी संगति मे रहते है, तो इस संगति से के प्रभाव या उनके बात आपके मन मे बैठते जाते है, जिसके कारण आपका व्यक्तित्व वैसा बनता है, जो धीरे धीरे वैसा व्यक्ति बनाता है आपको ll
यदि आप चोर ,लफूट, दारू, सिगरेट पीने वाले व्यक्ति के साथ रहोगे, तो इससे आपके मन भी पीने, या चोरी, धोखा करने का बात मन मे आयेगी , और भविस्य मे ऐसा व्यक्तित्व आप बन सकते है l यदि आप किसी ईमानदार, सफल व्यक्ति के साथ रहेंगे तो, आपका भी सफल और सच्चे व्यक्ति आप भविस्य मे आप वैसा व्यक्तित्व आप बन सकते है lll
संगत का हमारे हर रास्ता मे आगे जाने मे बहुत ही, ज्यादा प्रभाव पड़ता है, हमारे जीवन मे बहुत ज्यादा प्रभा डालता है सफलता के रास्ता मे पड़ता है ll
एक संगत आपको बनाता है, तथा एक संगत आपको बिगाड़ता है ll
बुरे लोगे के साथ रहने का प्रभाव (बुरी संगति का प्रभाव)
जैसा संग वैसा रंग, जैसे लोगो के साथ आप रहेंगे, वैसे ही आपke बनने का chance ज्यादा है वैसा, संगत बहुत सोच समझ करे मनुष्य को क्या नही दे सकता हैसदैव अच्छे, इमानदार लोगो के साथ करे ll
इसीलिए आपके माँ पापा हमेशा बोलते रहते है, की अच्छे लोगों के साथ रहो करके, क्योकि आपका भला वही आपके माँ बाप ही सोचते है भाई, बाकी लोग तो सिर्फ बोलते है ll सन्सार आपसे ही सबसे ज्यादा आपके बारे मे सोचने वाला आपके माँ पापा है, बाकी तो सिर्फ बोलते है, लेकिन दिल से कभी आगे बड़े करके नही सोचते है lll
यदि देश समाज को आगे ले जाना है, तो सोच समझ के करो यार।
1. आप दारू पीना सिख सकते है ll
2. आप सिगरेट पीना सिख सकते है l
3. आप गांजा पीना सिख सकते है ll
4. आप बीड़ी पीना सिख सकते है ll
5. आप चोर बन सकते है ll
6. आप लफूट बन सकते है ll
7.. आप बैमान व्यक्ति बन सकते है ll
सही लोगो के संगत का प्रभाव (बुरे लोगे के साथ रहने का प्रभाव)
सही प्रभाव से आप एक सफल व्यक्ति बन सकते है, सफलता मिलने कि संभावना ज्यादा है, ऐसे मे आप सफल होंगे ऐसे मे ll
यदि आप सफल, सच्चा, ईमानदार, व्यक्ति मे रहोगे तो आप भी वैसा व्यक्ति बनोगे यार, आपका सफल होने, एक अच्छा व्यक्ति बनने का चांस ज्यादा है जिससे आप संसार मे आपके आगे बड़ने के रास्ता मे ज्यादा परेसानी नही होगा ll
यदि आप पढ़ने वाले व्यक्ति के साथ रहोगे, तो आप भी पढ़ने लगोगे, थोड़ा तो पढ़ोगे ll जो जीवन मे अपने जीवन मे आगे जा रहा है उस व्यक्ति के साथ आप रहोगे, तो आप भी आगे बड़ने का ही, सोचोगे और आप भी उनके जैसा मेहनत करने लगेंगे lll
यदि आप पैसा कमाने वाले व्यक्ति के साथ रहेंगे तो आप भी पैसा कमाने वाले व्यक्ति बनेंगे ना यार lll
1. आप विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते है ll
2.. आप व्यवहार वाला व्यक्ति बन सकते है ll
संस्कार -व्यवहार- व्यापार- पैसा(सफलता)
संस्कार संगत से आता है ll
3. आप बहुत सफल हो सकते है ll
4. आप अच्छे व्यक्ति बन सकते है ll
5. आप सच्चा इंसान बन सकते है ll
6.आप ईमानदार इंसान बन सकते है ll
7. आप बहुत प्रभावशाली व्यक्ति बन सकते है l
सब मेरे जीवन का अनुभव है, ये मेरे अनुभव से सीखे आप ll
3 faq प्रश्न उत्तर
1. क्या संगत आपको बिगाड़ सकता है l
Ans. हा ऐसा हो सकता है ll
2.क्या संगत आपको अमीर बना सकता है ll
Ans. हा, बना सकता है ll
3. क्या संगत हमे सफलता दिला सकता है ll
Ans. हा, ऐसा होने की संभावना है, आपको मेहनत भी करना होगा ll
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढ़े, मै बहुत ही अनुगृहित हूँ, मै आपके अंदर बैठे परम पिता परमात्मा को मैं, प्रणाम करता हूँ, मेरा प्रणाम स्वीकार करे ll धन्यवाद ll
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।