दूध पीने के क्या नुकसान है? हमें दूध क्यों नहीं पीना चाहिए?
दूध ऐसे तो सभी गुणों से युक्त आहार है, जो मनुष्य को सभी आहार का रस स्वयं एक दे देता है, दूध बहुत ही अच्छा आहार जरूर है, लेकिन आप जब तक बच्चे होते है, तब तक आपके लिए दूध अच्छा होता है, और जैसे ही आप बड़े होने लगते है, फिर आपका दूध को पचाने वाला ग्रंथि गायब होने लगता है।
कोई भी जानवर जब तक बच्चा रहता है, तभी तक दूध पिता है, उसके बाद वह जानवर दूध नही पिता है, मनुष्य ही, एक ऐसा इंसान ही है, जो अपने जीवन भर दूध पिता है। और हमेशा दूध को आहार के रूप मे लेता ही रहता है।
यदि आप बड़े होने के बाद पीते है, तो आपको अपने चेतना को कभी भी उपर नही उठा पाओगे, क्योकि यदि आप किसी गाय /बकरी का पीते है, तो आप वैसी बनने लगते है, यानी की आपकी चेतना उसी जानवर जैसे होने लगती है, या आपका चेतना उसी जानवर जैसा गिर जाता है।
क्योकि यदि आप देखोगे की गाय का बच्चा (सांड) जब दुख पिता है, फिर कामुकता (sex) कि ओर जाने लगता है, और किसी किसी के उपर चढ़ जाता है, और आप भी उसी पियोगे तो आप भी कामुकता (sex desire) बढ़ेगा, जिसके कारण आपका वीर्य हमेशा नीचे की ओर बहेगा, जिसके कारण आपकी चेतना उपर उठ नही पायेगी।
यदि आप अत्मज्ञान(अपने चेतना को उठा लिए होगे) को प्राप्त कर लिए हो, तो आपको कुछ प्रभाव नही पड़ेगा , इस स्थिति में आप अवस्य ही पी सकते है। इस स्थितिआप पर कोई भी प्रभाव नही होगा।
लेकिन जो मनुष्य जागने की कोशिश में कर रहे है, या कोई साधारण मनुष्य भी हो जो अभी बच्चा नही है, उसे नही पीना चाहिए। क्योकि मनुष्य के चेतना को नीचे की ओर ले जाता है, और जिस भी मनुष्य अपने जीवन में सफल होना और अपनी चेतना को उपर उठाना है, उनको मै तो कहूंगा ना पीये।
क्योकि दूध बहुत अच्छी तभी है, जब आप बच्चे या अत्मज्ञानि हो तभी आपके लिए लाभदायक है। और यदि आप जानवर के चेतना से उपर नही उठना चाहते है, तो आप बेशक पी सकते है।
यदि आपको अपने चेतना को उठा कर परम सत्य की प्राप्ति करना है, तो आप दूध का त्याग करें। बीमार होते है, तो अलग बात है, उस समय आपके sareer4 को ऊर्जा की जरूरत होती है, अतः आप उस समय पी सकते है, लेकिन फालतू दूध का सेवन ना करें।
आपकी चेतना मुलाधर के पास होती है, जब आप किसो जानवर का पीते है, तो आपके शरीर में काम( सेक्स) का विकास होता है, और काम के द्वारा आप जिस वीर्य के कारण आपका चेतना उपर उठ सकती थी उसी को आप बहाने लगते है, जिसके कारण आपका चेतना कभी भी उपर नही उठ पाती है।
यदि आपको मुलाधर में सोई चेतना को जगाना है , या अपनी चेतना को उपर उठाना है, तो सेवन से बचे और अपनी चेतना को उपर उठाये। क्योकि आपके काम ऊर्जा के रूपांतरण से ही , आपके चेतना का विकास होगा और आप तभी अपने जीवन बेहतर अध्यात्मिक विकास कर पाएंगे।
माँ या किसी भी मादा (जानवर)के शरीर में दूध कैसे बनता है?
दूध खून का ही रूपांततारित रूप है, इसी कारण महिलाओ के शरीर में खून की कमी हो जाती है, क्योकि एक बच्चा माँ का खून ही पिता है, भले ही दूध रूप में पिता है।
White ब्लड सेल और रेड ब्लड सेल से मिलकर खून बनता है, लेकिन मदाओ के शरीर में खून दो भागों में बांट जाता है, रेड ब्लड सेल और white ब्लड सेल, जिसमे से white ब्लड सेल से मादा के शरीर में खून बनता है। अतः आप जान ही सकते हो की, मां के खून से दूध का निर्माण होता है, इस प्रकार से माँ दूध का निर्माण खून द्वारा करती है।
निष्कर्ष:-
और यदि आप खून को हर रोज पियोगे तो, आप कहा अपने चेतना को उपर उठा पाओगे यार, अपने जीवन में कहा आगे जा पाओगे। और ऐसे मे कैसे अपने जीवन में अध्यात्म का विकास कर पाओगे।
यदि आपको अपने जीवन में अध्यात्म का विकास करना है, अपनी चेतना को उपर उठाना है, तो यह प्रयोग अवस्य करें, नही तो जिंदगी तो जी रहे हो यार, जैसे सब जीते है, वैसे तुम भी जीवो और एक दिन मर जाना, कोई नही पूछेगा तुमको। यदि आप अपने जीवन में इंकलाब लाना चाहते है, तो अवस्य ही कुछ कुछ चीजो का अवस्य ही त्याग करें। तभी आप अपनी जीवन को बदल पाएंगे।
क्योकि दूध काम की ओर ले जाता है, और काम आपके चेतना को नीचे की ओर ले जाता है, या आपके वीर्य को नीचे की बहा देता है।जिसके कारण आपका चेतना कभी भी उपर नही उठ पाता है, और आप हमेशा हदास, उदास रहते है। और यदि आपका वीर्य ही नही रहा तो आपके जीवन में अध्यात्म का विकास नही हो पायेगा।
4. Faq prashn uttar.
1. हम अपने जीवन में अध्यात्म का विकास कैसे कर सकते है,? जिससे हम अपने जीवन में आगे जा सके।
2. कैसे हम ध्यान से मोक्ष से प्राप्त कर सकते है? हम कैसे ध्यान करें।
3. हम अपने जीवन में कैसे बहुत जल्दी सफल हो सकते है?
4. कैसे हम अपने जीवन में श्रद्धा का विकास कर सकते है?
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ । मेरा प्रणाम स्वीकार करें lधन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।