मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमBlogडिजिटल मार्केटिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं?डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?...

डिजिटल मार्केटिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं?डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? जानिए उन 5 तरीको को जिससे आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है।himdime

डिजिटल मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?5 तरीको से आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग

 

डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाना बहुत ही आसान है, यदि आप उस काम को सिख जाते है, तो आप बहुत ही आसानी से  बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है। और यदि आप उस काम को नही सिख पाते है, तो आपको थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाना बहुत ही सरल है।

यदि आप लगातार मेहनत करते है, तो आपको समय नही लगेगा। Paisa कमाने में l

डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत बहुत से चीज आते है, जिसे आप सिख कर अलग अलग तरीको से  करोड़ो रुपया आप डिजिटल मार्केटिंग से आप कमा सकते है।

आप डिजिटल मार्केटिंग से बहुत कम समय में बहुत अमीर बन सकते है l मै आपको कहूँगा कि यदि आपको जल्दी अमीर बनना है, तो डिजिटल मार्केटिंग करो तभी आप बेहतरीन ढंग से समझ पाएंगे।

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए क्या  करना पड़ता है?

डिजिटल marketing से पैसा आप 5-6 तरीको से कमा सकते है। यदि आप youtube से पैसा कमाना चाहते है, तो, ap अपने एक्सपर्ट है उस छेत्र का वीडियो बनाइये। इस प्रकार आप डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है। बाकी तरीका और है जो नीचे detail मे है।

  डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत बहुत से  पैसा कमाने के साधन है। सबको जाने। 

1. YouTube डिजिटल मार्केटिंग का सबसे ज्यादा पैसा कमा के देने वाला साधन है। 

YouTube से पैसा कमाकर बहुत से लोग बहुत अमीर बने है, क्योकि youtube मे adsence, sponcership(आपको कोई कंपनी वाला अपना प्रोडक्ट को प्रमोट करने कहेगा या किसी अपने दोस्त के website या youtube को pramote) करके आप इससे पैसा कमा सकते है।

मैं ऐसे लोगों को जानता हूँ, जो करोड़ो रुपया youtube से कमाते है।

YOUTUBE के लिए कैसे वीडियो बनाये। 

आपको किसी भी विषय में वीडियो बना सकते है, लेकिन यदि आप एक ही विषय पर वीडियो बना कर डालेंगे तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।

क्योकि आप एक ही छेत्र का वीडियो बना रहे है, मतलब आप उस छेत्र मे एक्सपर्ट है, तभी तो आप उस छेत्र का बेहतरीन ज्ञान आप दे पा रहे है।

यदि आपको एक सफल youtuber बनना है, तो आपको जिस छेत्र में आप वीडियो बना रहे है, उस छेत्र में आप ज्ञान का विकास करके अपने आपको उस छेत्र में एक्सपर्ट करने की कोशिश करें।

तभी आप बेहतरीन youtuber आप बन पाएंगे।

2.  ब्लॉग लिखकर आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है। 

जिस छेत्र में आप एक्सपर्ट है, उस छेत्र में आप ब्लॉग लिखकर आप पैसा कमा सकते है। ब्लॉग को बेहतरीन लिखना है, और आपको seo की आपको पूरी जानकारी होनी, चाहिए फिर आप ब्लॉग लिख सकते है।

Blogspot. Com से आप बिना invest के अपना ब्लाग लिखना चालू कर सकते है, blogger नाम से एक app आता है उससे भी आप ब्लॉग लिख सकते हो, बहुत ही आसानी से। इसमें सिर्फ आपको डोमैन लेना पड़ेगा, क्योकि blogger google का ही अपना app है।

Blogger में  domain की जरूरत आपको पड़ेगा जो आपको 60rupy se 100 रुपया तक आपको मिल जायेगा।

एक wordpress भी होता है, जहाँ आप ब्लॉग लिख कर पैसा कमा सकते हो। इसमें आपको इंवेस्मेंट कि जरूरत होगी , इसमें आपको होस्टिंग, और डोमैन लेना पड़ेगा, तभी आप यहाँ ब्लॉग लिख पाओगे।

ब्लॉगिंग में जल्दी सफलता के लिए wordpress बेहतरीन है। ऐसा मेरा अनुभव है।

 

3.  Affilate मार्केटिंग द्वारा । 

किसी कंपनी के प्रोडक्ट को आप बेचकर आसानी से affilate मार्केटिंग से आप पैसा कमा सकते है। Youtuber , ब्लॉगिंग करने वाले लोग भी इसका उपयोग करके पैसा कमा सकते है आसानी से।

Amazon जैसे बड़े बड़े कंपनी के समान को बेचा जाता है, affilate मार्केटिंग में।

 

3. App बनकर आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है। 

App को बनाकर आप बेचकर आप पैसा कमा सकते हो या अपने मानव हित के लिए facebook, Instagram जैसा app बनाकर आप विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हो।

Markjurbarg ने सिर्फ एक fecebook app  बनाकर पूरी दुनिया मे बहुत अमीर हो गया है।

आपको app बनाने सीखने के लिए आपको कोडिंग आना चाहिए जावा, पैथन ये सब कोडिंग भाषा होती है, हर app बनाने वाले को इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

4. E -comerce website बनाके आप डिजिटल मार्केटिंग से आप पैसा कमा सकते है। 

एक लड़का है, जो 27 वर्ष का है उसने e -comerce website बनाया है, जिससे वह 1 साल में 6 करोड़ रुपया कमा लेता है, वह लड़का उस website मे सिर्फ पेंटिंग बना के देता है।

इस प्रकार से वह लड़का 1 साल में 6 करोड़ रुपया कमाता है। आप भी कमा सकते हो ऐसे ही किसी भी चीज का website बना लो पुराना मोबाइल खरीद, बिक्री वाला और आप भी पैसा कमा सकते हो आसानी से।

 

5. Dropshiping करके आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है। 

आप इसमें किसी अन्य देश से किसी इंपोटेंट वस्तु को ले और  अपने आप अधिक कीमत मे बेचकर आप आसानी से पैसा कमा सकते है। इसमें शुरू में इंवेस्ट् करना पड़ता है कुछ पैसा तभी आप यह Dropshiping करके आप पैसा कमा सकते हो।

आप ऐसा भी कर सकते हो, की आप वेबसाइट बना लो ecomerce वाला और वही अपना product रखो जिससे आप ज्यादा लोगों तक या इंटरनेशनल लेबल पर आप अपना प्रोडक्ट आप बेच पाएंगे।

जिससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है, एक मेरा youtube मे बता रहा था, की  उसने dropshiping करके 20 लाख एक महीना में कमाया है, करके ।

बहुत लोग डिजिटल मार्केटिंग से बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है। आप भी कोई भी डिजिटल मार्केटिंग काम शुरू करो यार और पैसा कमाओ आप भी।

3 faq  प्रश्न उत्तर 

1.  जल्दी अमीर कैसे बने।

Ans. बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग है। मनोविज्ञान से अमीर कैसे बने ? मनोविज्ञान द्वारा अमीर बनने के 5 महत्वपूर्ण दिमाक हिला देने वाले रहस्य।Hindime

2. क्या हमारा पूर्वजंम के कारण भी हम अमीर बनते है?

Ans. सफलता का मूल मंत्र क्या है ? 7 रहस्य से जाने कि मनुष्य के सफलता में  कैसे पूर्वजंम जा प्रभाव डालता है ।hindime 

3. आप जल्दी डिजिटल मार्केटिंग में कैसे सिख सकते है।

Ans.  नया चीज कैसे सीखे ?जल्दी नया चीज को सीखने के लिए जाने इन 5 तरीकों को । Hindime

मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा  को सादर प्रणाम करता हूँ । धन्यवाद ।

Comment करके अपना प्रेम मुझ तक भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।

 

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

4 टिप्पणी

    • नही तो आप bloggeer से ब्लॉग kriye . Blogger एक app ata है, उससे आप चालू कर सकते है, बिना इंवेस्मेंट, नही तो आप wordpress मे ब्लॉग likiye वहाँ आप जल्दी sucsses होंगे। Youtube में देखलो। पूरी jankari मै ऐसी नहीं बता सकता हूँ। Contact number वगेरा है तो दो मै बेहतरीन ढंग से आपको समझा pounga।

      Unapprove
      | Reply
      |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments