मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमATTENTIONध्यान में बाधक क्या होता है?ध्यान करने वाले नशा क्यों ना करें...

ध्यान में बाधक क्या होता है?ध्यान करने वाले नशा क्यों ना करें ? ध्यान के दौरान महत्वपूर्ण 2 नियम का अवस्य पालन करें। Hindime

  ध्यान करने के नियम और सवधानिया

ध्यान अध्यातम जगत में प्रबेश का द्वार है, तथा जो ध्यान को प्रयोग करते है, उन्हे कुछ नियम या सावधानी रखना पड़ता तभी वे अपने अध्यात्मिक जगत मे बहुत आगे तक जा सकते है। अतः  संबंध में बहुत से नीति नियम है, जिसे लोग पालन करके लोग अच्छे ढंग से  कर सकते है।ध्यान

1.ध्यान करने वालों को किसी भी प्रकार का नशा नही करना चाहिए।

ध्यान जागरुकता कि साधना है और यदि आप ऐसे मे नशा करेंगे तो आप जागरुकता को कभी भी प्राप्त नही कर पाओगे , जागरुकता से मतलब है. कि मनुष्य वरतामान मे आप रहते है l 0 thought कि स्थिति को प्राप्त प्राप्त होती है, इससे और आप यदि आप नशा किये तो कभी जागरुकता को प्राप्त नही हो पाओगे ll

 

नशा बेहोशी कि साधना है, इससे मनुष्य बेहोश होते जाता है, मनुष्य को जब हल्का सा टेंसन होने पर नशा करने लगता है, जीससे मनुष्य prmanently नशा मे चूर हो जाता है, जिस नशा के कारण मनुष्य थोड़ा समय के लिए उस समय बेहोश हो जाता है, जिससे वह उस समय के टेंसन को भूल जाता है l

फिर वह आदत मे बदल जाता है, और जब भी मनुष्य को थोड़ा टेंसन होता है, तो नशा की ओर जाता है, और वह मनुष्य बेहोश होते जाता है ll इस बेहोशी के कारण मनुष्य थोड़ा से समय के लिए टेंशन को भुला देता है, लेकिन ये prmanently टेंशन दे देता है l मै भी पहले नशा करता था ये मेरा अनुभव है , भाई ll

 

इसी के कारण लोग अपनी बेहोशी से बहार नही आ पाते है , और कभी जिंदगी मे जागरुकता को प्राप्त नही कर पाते है,

यदि आपको जागरुकता को प्राप्त करना है, तो नशा को छोड़ दो भाई l

अपने जिंदगी मे इंकलाब लाना है, तो  को अपने जिंदगी मे प्रयोग करो ll तभी आप जिंदगी मे परिवर्तन आप आसानी से ला सकते है ll

आपके नशा को भी यदि आप लगातार करते रहे तो नशा आपको करने ही, नही देता है ll

2. कोशिश करें multitaskimg work नहीं करे (एक समय में एक ही काम को करें) दो काम को एक साथ ना करें। 

हमेशा एक व्यक्ति को मालूम होना चाहिए कि वह एक समय में एक ही काम करे, टीबी देखते हुए खाना ना खाये, पानी पी रहा है तो सिर्फ पानी पिये, गाड़ी चला रहा है तो सिर्फ गाड़ी चलाये मोबाइल ना देखे।

क्योकि एक साथ दो काम करने से एकाग्रता बहुत होती जाती है, जिससे आप ज्यादा समय में नही बैठ पाओगे, जिससे आपका  मे मन नही लगेगा।

। ध्यान कहा से आता है।

ज्ञान से आता है, बहुत ज्ञान अर्जन करने के बाद समझ आता है, कि ध्यान क्या है ll और खुद पर प्रयोग करोगे तभी आपको समझ आयेगा कि ध्यान क्या है, इसी लिए सबसे निवेदन प्रयोग जरुरी करके देखे ll

 

ज्ञान के विकास का परम साधन है, इसे गहराई से समझना बहुत जरुरी है l आप सुनते होंगें भी कुछ होता है, करके लेकिन जब आपका ज्ञान का विकास होता तभी आप समझ पाते है, कि कितना जीवन क्रांति वाला विज्ञान है।

यदि आपमें जागरुकता आ गई , तो अपने जीवन में परिवर्तन बहुत जल्दी ला सकते है ll ये मेरा जीवन का अनुभव है।

 

faq प्रश्न उत्तर

1 . क्या ध्यान के रास्ता मे आगे बड़ने मे बाधक है नशा ll

Ans.. हा l ये मेरा अनुभव है lध्यान लगाने से क्या लाभ है?रोज ध्यान करने से क्या होता है?? ध्यान कैसे करे? ध्यान करने के महत्वपूर्ण 7 टिप्स।ध्यान करने के 14 पॉवरफुल लाभ। Hindime

2. ज्ञान के विकास का परम साधन हैl

Ans. हा , ऐसा ही है lकिस्मत को चमकाने के लिए क्या करना चाहिए?जब भाग्य साथ न दे रहा हो तो क्या करें?? अच्छा कर्म करने के 8 पॉवरफुल तरीके। Hindime

 

मेरी बातों को इतनी ध्यान से पढ़े , इससे मै बहुत अनुगृहित हूँ, मैं आपके अंदर बैठे परम पिता को प्रणाम करता हूँ, मेरा प्रणाम स्वीकार करे lll धन्यवाद ll

Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments