ध्यान क्या है, क्या कोई मनुष्य ध्यान करके भगवान भी बन सकता है।
किसी चीज का ध्यान आपके जीवन मे कितना फायदा होगा ये मै नही जानता लेकिन आपको पूरी तरह बदल के रख देगा, यदि आपने \समझा और प्रयोग किया तो आपके सफलता मे अहम योगदान देगा ll ध्यान वह अवस्था है, जिससे मनुष्य भगवान (दीमाग के विकास की सबसे ऊँचा अवस्था मे पहुँचना) भी बन सकता है, महावीर, बुद्ध ये सब भगवान बने इसी का प्रयोग करके, वे भी साधारण इंसान थे पहले ,परम अवस्था आत्म ज्ञान होना और परम समाधि को प्राप्त करना है ll
समाधि वह अवस्था है, जिसमे मनुष्य के मन मे विचार ही नही आता है l ( 0 thought stage)
मैंने अपने उपर भी किया है , मनुष्य के जीवन को पुरा बदल के रख देता है, मेरे जीवन को बदला है, मै पुरा विश्वास के साथ कह सकता हूँ, कि ये आपके जीवन मे भी अवस्य परिवर्तन लायेगा ll
मैं ये कभी नही चाहता कि मेरी बातों को आप मानो, मैंने जो प्रयोग किया उसे आप भी करके देखे, माने नही को जानने की कोशिश करे ll
ध्यान से मुझे जो लाभ मुझे मिला आप भी जाने ।
1. मैंने ध्यान का प्रयोग करके नशा छोड़ दिया।
आप किसी भी नशा को करते है, और छोड़ना चाहते है, वह नशा कोई भी हो सकता है, उसे आप से आप बड़े आसानी से छोड़ सकते है ll अभी आप छोड़ते होंगे नशा कुछ दिन फिर आप नशा करना चालू कर देते हो ll
ऐसा आपके साथ इसीलिए होता है, क्योकि अभी आपका मन आपके कंट्रोल मे नही है, यार पहले आपको अपने मन को कंट्रोल करना होगा तभी आप नशा छोड़ पाएंगे भाई ll
और मन कंट्रोल ध्यान द्वारा होता है, और जिस दिन आपका मन कंट्रोल हो गया उस दिन आप एक ही निश्चय मे किसी भी नशा को आप छोड़ पाएंगे भाई ll आप प्रयोग करे तब मानेंगे ll
ध्यान मे इतनी शक्ति है, कि आपको ये कोई भी गलत काम करने नही देगा यार, एक दिन ऐसा आयेगा यदि आप ध्यान करते रहे तो आपको खुद नशा करने नही भायेगा यार ll ये मेरा अनुभव है ll आप इस पर प्रयोग करे ll मैंने नशा इससे छोड़ा है, आप भी छोड़ेंगे, बस इमानदारी से ध्यान करना भाई ll
2.ध्यान से धैर्य बढ़ता है ।
ध्यान आपके जीवन मे अथाह धैर्य का विकास होता है, आपमें धैर्य साधारण लोगों से अलग लेवल का होता है ll जिससे आपके जीवन मे धैर्य के कारण सफलता प्राप्त करने मे बहुत मदद मिलता है, किसी भी सफल व्यक्ति से सफलता का राज एक धैर्य भी होता, अभी तक मैंने जितने सफल लोगों को पढ़ा है, उनके जीवन मे धैर्य का अहम योगदान होता है ll
अतः आप भी अपने जीवन मे सफल होने के लिए यार धैर्य का विकास करे ll
3.आप किसी भी काम में बहुत जल्दी मास्टर बन सकते है।
इससे आपका दिमाक बहुत ही एक जगह होकर काम करने लगता है l आप यदि ध्यान करते हो, तो किसी भी काम मे दूसरा व्यक्ति जो आपसे पहले काम कर रहा है, उससे भी मास्टर हो सकते हो, यदि आप करते हो तो ll कोई भी काम हो सकता है, उदाहरण – पढ़ना, लिखना, इट जोड़ना, गाड़ी चलाना, कोई भी काम हो सकता है ll
4.ध्यान से एकाग्रता बढ़ती है ll
इससे आपका चित एक जगह स्थिर होता है, जिससे आप एक ही काम को लगातार 4-5 घंटा तक करते रहते है, और आपको समय का पता ही नही चलता आपको l एकाग्रता से आपको हर काम मे फायदा मिलेगा आपको l
यही एकाग्रता ainsteen और न्यूटन को जन्म देता है, जिससे वैज्ञानिक किसी विषय पर 3-4 घंटा एकाग्र होकर सोचते है, जिससे हैपोथीसिस बनता है, जब इन हैपोथीसिस पर प्रयोग किया जाता है, तो सिद्धांत बनता है, जिससे इंजीनियर उपयोग करके बस , कार, ट्रेन, हवाई जहाज और विभिन्न प्रकार के टेक्नोलॉजी बनाता है ll
5., ब्रंहचर्य में ध्यान से फायदा
आप अपने सेक्सुअल desire को कंट्रोल कर सकते हो, जिससे आप आसानी से ब्रंहचर्य का पालन आप कर पाएंगे ll
6.आपके हिर्दय मे ध्यान से प्रेम का जगरण होगा ।
आपके हिर्दय मे अथाह प्रेम का जन्म होगा, जिससे आप किसी का बुरा नही चाहोगे, सबमे अपने आप को देखोगे , सब से बहुत प्रेम से आप बात करोगे, आप सबसे प्रेम करोगे,आप सब जीव से प्यार करोगे , आप संसार के हर वस्तु का सम्मान करने लग जायेंगे ll और जिस दिन प्रेम जागृत हो गया उस दिन आपको परम ज्ञान उपलब्ध होगा, और उस परम तत्व को आप अच्छे से समझ पाओगे ll
7.ध्यान से आपका समझ अगले लेवल का हो जायेगा ।
आप बहुत ज्यादा समझदार हो जायेंगे , और आप संसार मे बह रहे ज्ञान को आप आसानी से समझ सकते है, प्रकृति के ज्ञान को आप समझ सकते है, जिससे आप वैज्ञानिक भी आप बन सकते है ll
8. ध्यान से चेहरा मे चमक ।
शरीर मे ऑक्सीज़न लेवल बड़ता है, जिससे आपके चेहरा मे चमक आता है ll बेहतर ऑक्सीज़न लेवल होने के कारण आपका चेहरा चमकने लगता है।
.9. आपमें विनम्रता आती है ll
आपमें विनम्रता का जन्म होता है, जिससे आपके ज्ञान के विकास मे बहुत फायदा होता है, इसके कारण आप किसी से भी झुककर ज्ञान अर्जन आप कर लेते है ll
10.ध्यान अवस्था मे imagination करके रोगों को ठीक कर सकते है ll
Imagination द्वारा आप रोगों को ठीक कर सकते, यदि आप इस अवस्था मे imagination करे तो, सीधा अवचेतन मन मे imagination चली जाती है, उसके बाद आपका दिमाग उस रोग या उस imagination पर कार्य शरीर को करवाना चालू कर देता है ll फिर अवचेतन मन चेतन मन को चलाने लगता है ll
11. आप किसी भी काम को बहुत ही जल्दी सीख जाओगे ध्यान द्वारा ll
12. आप ध्यान से अध्यात्म जगत से प्रवेश करते है ।
अध्यात्म जगत मे आप प्रवेश पाते है, जीससे आपके जीवन मे अध्यात्मिक उन्नति होती है , जिससे आप आत्मा और परमात्मा को आप समझ पाते है l ध्यान से आप आत्मज्ञान को प्राप्त करते है, जिससे आप परम ज्ञान से परम तत्व , परम पिता परमात्मा को आप समझ पाएंगे ll
13. ध्यान से जागरुकता आती है ।
मनुष्य में जागरूकता आती है, जिससे आप छोटी छोटी चीज पर देने लगते है, आप अपने विचारों पर देने लगते है, जिससे आप जान पाते है, कि आपके मन मे किस किस प्रकार के विचार आता है उसे जान पाते है ll
जैसा मनुष्य सोचता है, वैसा ही बनता है यदि आप अपने विचार के प्रति जागरूक हो गए तो आप सफल होंगे हि, क्योकि इससे आप अपने विचार को परख पाएंगे, और पॉजिटिव, नेगेटिव विचार को आप परख पाएंगे ll
जागरूकता से आप जो चीज आपको कभी नज़र नही आता वह भी आपको दिखने लगता है।।
14. ध्यान से परम शांति ।
मनुष्य मे परम शांति का विकास होता है, जिससे मनुष्य परम शांति को प्राप्त करता है l जिससे जीवन मे आत्मविश्वास का उदय होता है ll
ध्यान पर मेरे प्रयोग, ध्यान कैसे करे ।
1.यदि आपको जल्दी फायदा चाहिए तो सुबह 3am-4am मे करे, जिससे आप के गहराई में जल्दी प्रवेश कर पाएंगे, और ज्यादा लाभ आप ले पाएंगे ll
2. . कोशिश करे कि रात मे भोजन ना करे l जिससे आप रात के पूरी नींद को आप बदल सकते है, यदि आप सही उपयोग किये तो, आप बहुत जल्दी जग पाएंगे ll
3. कोशिश करे हर दिन 3 घंटा जरूर करे, क्योकि जीवन भर कितना कमा लोगों लेकिन शांति कभी ना पाओगे यार करे वही से रास्ता दिखेगा भाई ll वही आपको परम शांति दिलाता है ll पहले 30 मिनट फिर 1 घंटा ऐसे कर कर के 3 घंटा तक समय को ले जाए।। 3 घंटा ना हो सके तो 2.30 घंटा ध्यान अवश्य करे ll
4.आत्मज्ञान इसी होता है, ऐसा कहा जाता है, मैंने अभी तक में आत्मज्ञान को नही जाना है, उम्मीद करता हूँ, आगे जान पाऊंगा ll
5. ध्यान मे अच्छे से प्रवेश करने के लिए ऑक्सीज़न लेवल हमेशा बनाये रखे ll with my experience.
6 .ध्यान किसी चीज पर लगाए नही, बस बैठ जाए अवस्था मे अपने आप होगा सब l अपने आप कुछ दिनों मे साँसों पर आपका ध्यान आ जायेगा l
7. जब आप मे बैठे तो कोशिश करे कि आप हिले ना, मूर्ति जैसे स्थिर हो, जब आपका शरीर स्थिर होगा, तब आपका आपका मन भी स्थिर होने लगेगा l
आपका शरीर कभी एकदम बिना हिले डुले बैठा नही है, ये विरोध बहुत करेगा, कही तुम्हारा मन खुजली पैदा कर देगा, तो कही दर्द पैदा कर देगा , ये बहुत कोशिश करेगा तुम्हे उठाने का पहले पहले, लेकिन जिस दिन आपका चित् स्थिर हो गया उस दिन आपका मन ही का मांग करेगा यार ll
3 faq प्रश्न उत्तर
1. क्या ध्यान मनुष्य को भगवान बना सकता है ll
Ans. हा, ऐसा हो सकता है, बुद्ध महावीर ने ही प्रयोग किया था, और आज भगवान के रूप मे पूजे जाते है, वे भी कल इंसान थे ll
2. अच्छे से प्रवेश करने के लिए ऑक्सीज़न लेवल हमेशा बनाये रखना अनिवार्य होगा क्या ll
Ans. हा, आप भी बैठने से पहले लंबी साँस 10 बार ले सकते है , जिससे आप ध्यान मे प्रवेश पा सकते है तुरंत ll
3. Imagination द्वारा आप रोगों को ठीक कर सकते क्या l
Ans. हा ऐसा हो सकता है ll यदि आप एकाग्रता से किये तो l
मेरी बातों को इतने ध्यान से पढ़े, मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ,मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ मेरा प्रणाम स्वीकार करे ll धन्यवाद।।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।