। धर्म क्या है।
धर्म आत्मज्ञान को प्राप्त लोगों द्वारा बनाया गया मोक्ष का रास्ता है , जिससे मनुष्य कि आत्मा और परमात्मा तक मिलाने के सरल रास्ता बताया जाता है। Budda, mahaveer, , gurunank सब अत्मज्ञानि है, जिन्होंने संसार के लोगों के दुख को देखकर मोक्ष का रास्ता बताया है, जिसे धर्म कहते है।
जिसके अंतर्गत मोक्ष कैसे प्राप्त करें, उसके नियम कानून बताये है।
कई साधारण लोगों ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ या अपने जाती के हित में धार्मिक ग्रंथों में बदलाव कर दिया है, जिसके कारण कई लोग धर्म से दूर भागते है। एक को ऊँचा बताना, एक को नीचा बताना। जबकि सब एक ही माँ के बेटे और एक ही बाप के सब बच्चे है।
धार्मिकता क्या है
किसी धर्म को कट्टरता से मानने से आप धार्मिक नही होते है , आपको धार्मिक होने के लिए सभी धर्म को बराबर सम्मान देना होगा ll
धार्मिक होना समाज मे बहुत बड़ी बात, आज बहुत कम व्यक्ति ही धार्मिक हो पाते है , यदि आप किसी राम, crist, महावीर, बुद्ध, के गुलाम हो गए तो आप कभी भी धार्मिक नही हो पाएंगे l
क्योकि परमात्मा आपको जब आप पूर्ण रूप से बेसहारा हो, गए उसी समय भगवान तुम्हारा हाथ पकड़ लेंगे ll मै ये कह रहा की बुद्धा, महावीर, कृष्ण, crist के राह मे चलना, लेकिन उसके गुलाम मत होना, हर बात को आंख बन्द करके मत मान लेना किसी का, उसकी बातों पर विस्मय करना कि क्या यह बोल रहे है, ये सच है ll
हमेशा विस्मय करना ये जो बुद्ध, राम ,कृष्ण, महावीर,गुरुनानक, crist, मोहम्मद बोल रहे , ये सच है, कि नही कभी मानना मत किसी की बात, खुद जानने का प्रयाश करना, प्रयोग करना, तभी आप उस परम सत्य को आप समझ पाएंगे,तभी उस परम पिता के प्रेम को अनुभव आप कर पाएंगे l तभी आपको उस परम पिता का सहारा आपको मिल पायेगा ll
कभी भी किसी गुरु का गुलामी मत करना, उसकी हर बातों पर विस्मय करना यार तभी आप धर्म उस परम पिता के परम ज्ञान को आप उपलब्ध हो पायेगा ll तभी आप आत्मज्ञान द्वारा परम सत्ता को जान पाएंगे ll
जो व्यक्ति धार्मिक होगा उसे परमात्मा का सहारा उपलब्ध हो जायेगा यार, तुम बस विस्मय करना ll
Example:- यदि गली मे चल रहे, हो और कोई गली के लोग तुम को पत्थर से मार रहे है , यदि उस समय तुमने किसी का सहारा ले लिया, तो, या तुमने भी उन्हे मारने के लिए पत्थर उठा लिया तो, उस परमात्मा का सहारा आपको उपलब्ध नही हो पायेगा ll
और यदि तुमने बिल्कुल छोड़ दिया, जो होगा भगवान जाने करके समझ लेना बिल्कुल बेसहारा हो जाना तभी आप परमात्मा का सहारा आपको उपलब्ध होगा ll
इसके बाद यदि अपने किसी ओशो, बुद्ध ,महावीर , कृष्ण राम, को पकड़े रहे तो, आप अपना रास्ता नही खोज पाओगे, बिल्कुल बेसहारा हो जाना, पुरी तरह से मिट जाना, सब सहारा को छोड़ देना। विस्मय को जागृत कर लेना, तभी आपको परम ज्ञान कि उपलब्धि होगी, फिर वही ज्ञान आपको परम पिता के प्रेम के राज्य मे प्रवेश पाओगे और आप ऐसा किये तो आप अपने युग के महावीर, बुद्ध, राम बन सकते है ll
। मनुष्य चित् कि विशेषता। (मनुष्य चित् के गुण)
मनुष्य चित कभो स्वतन्त्र रहा ही नही, ये चाहता हमेशा गुलामी मे रहूँ करके, इससे आपके जीवन मे धर्म क्रांति कभी भी नही आ पायेगी, तुम समझाना मेरे भाई अपने चित को , कि मै गुलाम नही बनना चाहता, मै किसी भी व्यक्ति या भगवान का गुलाम नही बनना चाहता, मै अपने रास्ता स्वयम बनाना चाहता, पढ़ना सबको, j समझना सबको लेकिन मनना नही किसी को, प्रयोग करना, अपना रास्ता खोजने का प्रयास करना ll
हमेशा विस्मय करना मेरे भाई, तभी उस परम पिता के दरबार तुम पहुँच पाओगे, यार ll
ये चित मानेगा नही, जरूर कोसिस करेगा किसी और का गुलाम हो, ये धर्म चित हमेशा सहारा की मांग करेगा , लेकिन तुम कभी भी बेसहारा होने कि कोसिस करना, तुम आजाद होने कि कोसिस करना तभी उस परमात्मा को जान पाओगे मेरे भाई ll
महावीर, बुद्धा, राम, कृष्ण, गुरुनानक, मोहम्मद, crist सबको बहुत सम्मान देना, सबको पढ़ना भाई, सबको समझना, लेकिन उनकी बातों को आँख बंद करके मत मान लेना यार, हमेशा विस्मय करना, हमेशा प्रयोग करना तभी आप अपना नया रास्ता खोज पाओगे यार ll तभी आप परमात्मा को बेहतर ढंग से आप जान पाओगे भाईl
। धार्मिक व्यक्ति होने के लाभ ।
1 , आपके heart मे प्रेम जगृत हो जायेगा ll
2. आप सबसे प्रेम कर पाएंगे ll
3, आप सबका सम्मान करेंगे ll
4, आप परम ज्ञान को प्राप्त होंगे ll
5, आप परमात्मा को जान पाएंगे ll
6. आप अलग स्तर का विचार कर पाएंगे ll
7, आप सब चीज समझ जाते है ll
3 faq प्रश्न उत्तर
1, क्या धार्मिक व्यक्ति बनना चाहिए l
Ans, हा, जरूर बने ll
2, क्या ध्यान धार्मिक बना सकता है ll
Ans, हा, बिल्कुल, यह मेरा प्रयोग है ll
3, क्या करना होगा लोगो धार्मिक होने के लिए ll
Ans. स्वतंत्र रूप से सोचना होगा।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।