जिस व्यक्ति का लोगों के पास ज्यादा information होता है, वही व्यक्ति चुनाव में ज्यादा जीतते है, क्योकि लगातार जब आपको tv, YouTube, समाचार पत्र, द्वारा किसी व्यक्ति के बारे में जितना ज्यादा हमारे पास ज्ञान या knowledge/ information जिस पार्टी के बारे में हमारे पास ज्यादा होता है, उसी व्यक्ति को हम वोट देता है, जिस व्यक्ति के बारे में उस मनुष्य के पास ज्यादा information होता है।
इसी कारण आपको हर तरफ information दिया जाता है, जिससे आपके अवचेतन में उस व्यक्ति की अच्छी छवि बन जाती है। या फिर आप किसी के बोलने (youtube influencer )पर भी आप उसी व्यक्ति को वोट देते हो जिसके बारे में information आपके पास ज्यादा होता है।
कोई भी व्यक्ति चुनाव में कैसे जीत जाता है।
जब किसी व्यक्ति या पार्टी के पास बहुत ज्यादा पैसा होता है, तो वह चुनाव पार्टी अपने पैसा के दम पर अपना पुरा तरफ tv मे news channel, youtube ads, google ads के माध्यम से, उन चैंनल वालो को पैसा देकर अपने ही बारे में अच्छा बात बोलने कहते है , इस प्रकार से tv के माध्यम से उसी बात को बार बार दिखाकर अपनी पार्टी information को मनुष्य के अवचेतन में उसी बात को बार बार दिखा कर डाला जाता है, जिसके कारण वह व्यक्ति एक दिन उसी व्यक्ति या उसी पार्टी को वोट देता है ।
आज के ज्यादतर न्यूज़ चैंनल बिके हुवे है यार, यदि देश में बेहतर व्यक्ति को pm, cm बनाना है , तो अपना न्यूज़ चैंनल का चुनाव अच्छे से देख के करे।
youtube में बड़े बड़े youtuber के माध्यम से मनुष्य वह पार्टी अपनी प्रचार या अच्छा information करवाती है, जिससे उनके sbscriber उस youtuber पर विश्वास करने के कारण, उस व्यक्ति या पार्टी के प्रति उनका भी विश्वास हो जाता है, जिसके कारण वह व्यक्ति उसी व्यक्ति जिसके बारे में ज्यादा मनुष्य के पास information होती है, उसी व्यक्ति को वह वोट देता है।
इसी प्रकार से न्यूज़ पेपर और बड़े बड़े एक्टर और सेलिब्रेट लोगों से पैसा देकर अपना प्रचार या information समाज में लाते है, और इन एक्टर और सेलिब्रेट लोगों को सब जानते है, जो देश भर में अपने काम के लिए प्रसिद्ध होते है, जिसके कारण लोग इनकी बातो पर और ज्यादा विश्वास कर लेते है , जिसके कारण लोग उसी चुनाव पार्टी को वोट दे देते है।
आज का युग informatiom age है, आज जो व्यक्ति या चुनाव पार्टी अपना प्रचार नही कर पा रहा है, वह समाज में अपना good information नही दे पा रहा है, तो वह व्यक्ति कभी नही जीत पायेगा।
आजकल social media को जो व्यक्ति नही जनता है, वह व्यक्ति आज के समय में कभी नही जीत पायेगा चुनाव, आज लोग फेसबुक, Instagram का use करके समाज में अपनी पार्टी का अच्छा इमेज बनाने मे लगे है, तभी आगे जाकर ये लोग ही जीतते है।
, क्योकि ज्यादातर लोग आज social media पर है, और वह या तो sir है या कुछ अच्छे आदमी है, जो संसार को पढ़ाते है, या सिखाते है, वैसे लोग जब समाज में बोलते है या पढ़ाते है, तो संसार के लोग बहुत ही प्यार से सुनते है, और उनकी बात मान लेते है।
निष्कर्ष :-
जिस चुनाव पार्टी का information हमारे पास ज्यादा होता है, उसी व्यक्ति को हम लोग वोट देते है, क्योकि जितना ज्यादा हमारे पास किसो व्यक्ति के बारे में knowledge होता है, वह व्यक्ति उसी को ही वोट देता है।
तभी तो आप देखते होंगे की पार्टी लोग पैसा देकर कितना प्रचार अपने पार्टी का tv, समाचार पत्र के माध्यम से करते है। Facebook, YouTube सब से करवाते है, और एक दिन यह पार्टी जीत जाती है, क्योकि लोग उसी को वोट देते है, जिस चुनाव पार्टी की good information लोगो के पास ज्यादा होती है, उसी को वोट देते है।
काम तो सब करते है, यार लेकिन जो ज्यादा प्रचार करता या समाज में ज्यादा information देता है, वही व्यक्ति अंत में जीत जाता है।
4 faq प्रश्न उत्तर।
1. कैसे हम अपने अवचेतन मन का प्रयोग करके हम लोग सफल हो सकते है?
2. अपने जीवन में सफल होने के लिए मनुष्य को का करना चाहिए? जिससे वह अपने जिंदगी में जल्दी सफल हो?
3. हम अपनी समझ को high level पर कैसे ले जा सकते है, जिससे हम अपने जिंदगी हर चीज को समझ सके?
4. हम अपने एकाग्रता को टॉप लेवल पर हम कैसे ले जा सकते है।
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ। मेरा प्रणाम स्वीकार करें । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।