बिजनेस कैसे करें? बिजनेस में होगा फायदा अपनाये ये 5 टिप्स
किसी भी व्यापार मे आपको सफलता के लिए कुछ नियम कानून होता है, यदि कोई भी बिजनेस कैसे करें? businessman इन पाँच नियम को ईमानदारी से पालन करेगा वह अपने business को बहुत आगे ले जायेगा और बहुत ज्यादा सफलता को प्राप्त कर सकता है । और बहुत ज्यादा पैसा कमा पायेगा ।।
यह नियम मैंने बहुत से बुकों को पढ़कर सिखा है, जिसे आप भी अपने जीवन मे लागू करके बहुत आगे जा सकते है । और मैंने इसे प्रयोग किया है, और आज मै इन्ही चीजों के कारण सफल हूँ। आप भी यह टिप्स को अवस्य ही प्रयोग करके देखे l
1. बिजनेस कैसे करें? :-नेटवर्क बनाये (international network)
आप कितना पैसा कमाएंगे ये निर्भर करता है, कि आप कितने लोगो तक पहुँच पाते है। कितना अच्छा से आप सर्विस दे पाते है, अपने ग्राहक को । कोशिश करे अपना नेटवर्किंग को बेहतरीन ढंग से करे ।
जेफ बिजोस ( amezon के मालिक) जैसा नेटवर्क बनाये, जो की आप अपने ग्राहक को भगवान समझता है । जितना आपका अच्छा नेटवर्क होगा आप उतना ही आगे जायेंगे । वैश्विक स्तर का नेटवर्किंग करे तभी आप बहुत ज्यादा सफल हो पाएंगे ।
2. अपने प्रोडक्ट में पैसा ज्यादा आपके costomer को आपके प्रोडक्ट में वैल्यू मिलना चाहिए
हमेशा कोशिश करे की आप अपने ग्राहक को उनके दिये गए पैसे से ज्यादा वैल्यू के प्रोडक्ट देने कि। अपने ग्राहक के साथ संबंध बनाइये, बिजनेस कैसे करें? उनके इमोशन के साथ जुड़िये जिसके कारण वह आपका ग्राहक अपने दोस्त और संबंधित लोगो को भी आपके दुकान में लेकर आयेगा और कोई भी समान खरीदी कर सकता है l
हमेशा आप business करते समय ये ध्यान दो की आप अपने ग्राहक को कितना अच्छा से वैल्यू दे रहे है ।
संस्कार – व्यवहार – business चलता है – सफलता मिलता है।
3. अपने ग्राहक को अपनी बात कैसे मनवाये।
आप अपने पसंद को अपने ग्राहक के पसंद से उपर ना रखे, यानी की अपने ग्राहक के पसंद को उपर रखे। नेटवर्क ऐसे लोगो का बनाये जो लोग आपको पसंद करते है।बिजनेस कैसे करें? जब आप अपने ग्राहक (लोग) के पसंद को अपने पसंद से आगे(उपर) रखोगे , जिससे लोगो (ग्राहक) को आपके पसंद को ही पसंद करने लगेंगे ।
ऐसे करके आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से अपने costomer को बेच पाएंगे, जिससे आप एक बहुत ही अच्छा बिजनेस कैसे करें? सफल business man आप बन जायेंगे। अपने business में यह प्रयोग अवस्य करें आप कर पाएंगे ।
4. बहुत ज्यादा दोस्त बनाने कि कोशिस करे ।
संस्कार से- व्यवहार आता है – दोस्त बनते है – जिससे business चलता है – जिससे सफलता मिलती है ।
आज के मतलबी दुनिया में किसी को दोस्त बनाना भी किसी व्यक्ति के जीवन मे वैल्यू add करना होता है,बिजनेस कैसे करें? इसीलिए ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाये, जिससे आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच पाएंगे ।
अपने हार्ट मे प्रेम जागृत करे जिससे आप बहुत ज्यादा दोस्त आप बना पाएंगे ,बिजनेस कैसे करें? ये मेरा अनुभव है और हार्ट में प्रेम ध्यान द्वारा जागृत होता है, हमेशा दिल खोल कर बात करे, जिससे आप बहुत ज्यादा दोस्त आप बना पाएंगे।
बच्चों के माता पिता से निवेदन अपने बच्चो को अच्छे संस्कार दे, जिससे वे जीवन में बहुत व्यवहारिक व्यक्ति बने, जिससे आपका बच्चा किसी भी business मे बहुत आगे जा सके ।
एक अच्छा व्यवहार आपको हर छेत्र में आगे ले जाता है। With my experience.
5. देने -लेने का business में संबंध।
लोगों का मानना होता है, कि हमेशा देना ही सबसे अच्छा होता है, लेकिन किसी से लेना अच्छी बात नही होती है , करके ऐसा लोगो कि मानसिकता होती है ।
इसी कारण जब कोई दे तो आप लेते नही है, जिसके कारण आप अपने सफलता से फ्लोअ को रोक देते है, क्योकि यह सांस जैसा है, देने लेने के बैलेंस को आपको बराबर करना होगा तभी आप सफलता को प्राप्त कर पाएंगे।
जिस प्रकार सांस का बैलेंस जरूरी है उसी प्रकार आपको लेने देने के संबंध को भी बैलेंस करना होगा ।
- हमेशा इमानदारी से काम करे फिर आप business मे सफल होंगे ही बहुत मेहनत करे, अपने हार्ट मे प्रेम जागृत करे तभी आप बेहतरीन business मेन बन पाएंगे । इन बताये गए नियम को आप दिल से पालन करे, आपको अपने business मे सफलता मिलेगी ही भाई ।
- मेरी बातों को इतना ध्यान से पढ़े मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को मैं प्रणाम करता हूँ, मेरा प्रणाम स्वीकार करे। धन्यवाद।
- Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।