गुरूवार, फ़रवरी 13, 2025
होमBlogब्रंहमूहरत का महत्व क्या है?ब्रह्म मुहरत में क्या करना चाहिए? जानिए ...

ब्रंहमूहरत का महत्व क्या है?ब्रह्म मुहरत में क्या करना चाहिए? जानिए 6 फायदो को जिससे आप ब्रंहमूहरत का उपयोग करके अपने जिंदगी को बदल सकते हो। Hindime

    1.  ब्रम्हमुहरत क्या है, ब्रम्हमुहरत किस समय को कहते है। 

ब्रंहमूहरत सूर्योदय के 96 मिनट पहले से यह समय शुरू हो जाता, ब्रंहमूहरत बहुत ही चमतकांरी समय है, यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है, इस समय संसार मे बहुत ही शांति होती है, इस समय लोग अफ़र्मेशन करते है, (यानी के जो बनना चाहते है, भविस्य मे उसके बारे मे सोचते है, जिसे low ऑफ atraction भी कहते है ll

Sunrise
Sunrise

 

इस समय का उपयोग सही तरीका से यदि करना सिख जायेंगे तो, आपका पुरा जीवन मे क्रांति आना तय है, मेरे जीवन मे आई है, आपके जीवन मे भी आयेगी, ये मेरा विश्वास है, ये मेरा प्रयोगों है ll

 

ब्रंहमूहरत समय को imagination करने मे प्रयोग करे, जिससे आप बहुत जल्दी अपने imagination वाले रास्ता में सफल हो सकते है आप ll

 

ब्रंहमूहरत का समय का उपयोग ध्यान करने मे लगाए , क्योकि ये समय बहुत ही महत्वपूर्ण है, मेरी बातों को माने प्रयोग करके देखे आपको एक हफ्ता मे रिसल्ट दिख जायेगा, थोड़ा बहुत मेरे बताये प्रयोगों को ईमानदारी से करे तो ll

 

  ब्रंहमूहरत पर मेरा प्रयोग, आप भी यह प्रयोग करके अपने जिंदगी में सफल हो सकते है। 

 

1.सबसे पहले आप उठते ही ब्रंहमूहरत मे ध्यान करे।

सबसे पहले रात मे आप कम पानी पीकर सोये, जिससे आपका ब्रंहमूहरत के समय नींद खुलते ही आपको सीधा ध्यान मे बैठना है, उठते ही पेशाब वगेरा मत जाना, यदि आप बहुत ही कम समय मे ध्यान मे सफलता पाना चाहते है, तो इस समय के ध्यान से आपको दूसरे समय के ध्यान से 100% ज्यादा फायदा होता है llब्रंहमूहरत

 

पेशाब लगे रहे तो आप जा भी सकते है, लेकिन सीधा ध्यान मे बैठने का ज्यादा फायदा है ll

 

इस समय जब आप ध्यान करेंगे तो आप ध्यान के गहराई में जल्दी पहुँच सकते है, ब्रंहमूहरत में ध्यान अलग ही लेवल का लगता है, आप इस समय ध्यान के अनंत गहराई मे जल्दी पहुँच सकते है ll

 

2. ब्रंहमूहरत के समय आप imagination करे।

जब आपका ध्यान से उठने का मन करे उसी समय आप अपने भविस्य मे जो चीज पाना चाहते है, उसे imagination करे, इस समय आपका मन आपका पूरी तरह से शांत रहता है, जिसके कारण आप अपनी imagination को बहुत ही एकाग्रता से कर पाएंगे, जिससे आपका imagination सीधा अवचेतन मन मे जायेगा, जिससे आप जल्दी सफलता को प्राप्त कर सकते है ll इस समय चेतन मन सोया रहता है ll और अवचेतन ज्यादा एक्टिव होता है, आप इस समय कोई भी बात अपने अवचेतन मन मे आसानी से पहुँचा सकते है l

 

3.ब्रंहमूहरत के समय affirmation करे।

आप जो अपने जीवन मे बनना चाहते है, उसे बार बार बोले, इस समय यूनिवर्स मे विचार आसानी से भेज सकते है, क्योकि ज्यादतर लोग इस समय सोये रहते है, इसी कारण इस समय विचारों का ट्रैफिक बहुत कम होता है, इसी कारण आप इस समय आप अपने विचारों को को आसानी से यूनिवर्स मे आप भेज सकते है ll

 

जिससे आपका affirmation जल्दी manifest हो सकता है, और आप जल्दी सफल हो सकते है, जिस रास्ता मे आप सोचते है उस रास्ता मे l क्योकि ये ब्रंहमूहरत के समय बहुत खास है , यार समझो इसको जीवन मे यदि परिवर्तन लाना चाहते है ll देश मे नाम करना है, तो यह समय बेहतर समय है, अपने सपना को पुरा करने के लिए मेहनत करने के ll

 

मेहनत तो हर कोई करता है, लेकिन कोई कोई क्यों आगे बड़ता है, क्योकि वह प्रकृति के नियमो को जानकर, समझकर मेहनत करता है ll

 

4. ब्रंहमूहरत में आप पसीटिव रहने की कोसिस करे।

कोसिस करे की आप पसीटिव ढंग से इस समय सोंचे, जिसका प्रभाव आपके दिनभर के कार्य मे आपको दिखेगा ll जो आगे चलकर आपका भविस्य को सैफ देने मे मदद करेगी l या जैसा आप सोचोगे वैसे ही आप बन जाओगे ll इसलिए अपने विचार के प्रति हमेशा जागरूक रहे की आप क्या सोच रहे ll

 

5.ब्रंहमूहरत के लंबी सांस लेने का प्रयास करे ऑक्सीज़न लेवल को बढ़ाये।

शरीर मे ज्यादा ऑक्सीज़न रहने से शरीर बहुत ही फुर्तिला हो जाता है, ब्रंहमूहरत के समय वातावरण मे ऑक्सीज़न का लेवल बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण आपको लभी सांस लेना चाहिए, जिससे आपके शरीर मे ऑक्सीज़न का मात्रा अच्छा रहे ll

 

यदि आपके शरीर मे ऑक्सीज़न की मात्रा ज्यादा रहेगा तो आपके शरीर से सभी अपशिष्ट पदार्थो को निकाल देगा ll

यदि आपके शरीर मे ऑक्सीज़न की मात्रा ज्यादा रहेगा तो आप ध्यान मे जल्दी प्रवेश पा सकते है ll

 

6.  ब्रंहमूहरत के समय आप व्यायाम करे।

यदि आपने इस समय व्यायाम किया तो आपका शरीर अलग ही सैफ मे बनता है, और इस समय के व्यायाम का शरीर पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है, व्यायाम करने से स्ट्रेस लेवल आपका कम होता है l ब्रंहमूहरत के समय व्यायाम करने से आपके शरीर मे ऑक्सीज़न लेवल बड़िया बना रहता है ll

 

इस समय के व्यायाम से बॉडी मे ब्लड फ्लोअ अच्छा रहता है, sugar , blood pressure को ठीक कर सकता है, यह समय ll

 

3  faq प्रश्न उत्तर। 

1, क्या ब्रंहमूहरत मे उठकर आप ज्यादा सफल हो सकते है l

Ans, है, ऐसा ही है, आपको ज्ञान का विकास और मेहनत करना भी बहुत जरूरी है ll

 

2, शरीर मे ज्यादा ऑक्सीज़न रहने से शरीर बहुत ही फुर्तिला हो जाता है क्या।।

Ans, हा, शरीर को ऑक्सीज़न ज्यादा मिलने के कारण शरीर ज्यादा ऊर्जा बना पाता है, जिससे शरीर बहुत फुर्तिला हो जाता है आपका l energy- work

 

3, प्रकृति के नियमो को जानकर, समझकर मेहनत करने से आप जल्दी सफलता पा सकते है, क्या l

Ans, हा, ये बात सही है l प्रकृति मे बहुत से नियम है उसे जानना बहुत जरूरी है तभी आप ज्यादा जल्दी आगे बड़ सकते है l

 

 

मेरी बातों को इतनी ध्यान से पढ़े, मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ, मेरा प्रणाम स्वीकार करे ll धन्यवाद।।

Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments