बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
होमBlogभारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?मोबाइल से...

भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?मोबाइल से पैसा कैसे कमाए? जानिए मोबाइल से पैसा कमाने के 12 बेहतरीन तरीकों को। Hindime 100%work

मोबाइल का उपयोग पैसा कमाने, और अपने ज्ञान के विकास में कैसे करें। मोबाइल का उपयोग करके कैसे सफलता प्राप्त करें। 

अपने मोबाइल का उपयोग यदि आप बेहतर पैसा कमाने तरीका से सीखना चाह रहे , है , जिससे आपको अपने ज्ञान के विकास मे मदद मिले तो आप बेहतर तरीका से आप अपना विकास कर सकते है l मोबाइल अपने आप मे बहुत बड़ी क्रांति है l यदि इस क्रांति का सही उपयोग करना आ गया तो आपके जिंदगी मे क्रांति आना तय है, और यदि मोबाइल का गलत उपयोग किये तो आप अपनी जिंदगी को बर्बाद भी कर सकते है lपैसा

मोबाइल से video बनाकर youtube में डालकर, Instagram पोस्ट, Facebook पोस्ट, call जॉब में बात करके आप पैसा कमा सकते हो।

 

मोबाइल मनुष्य के जिंदगी मे वरदान कि तरह है , यह खोज हमारे महान वज्ञानिको के द्वारा दिया गया है , जिन्होंने पूरी मेहनत से इसको अविस्कृत किया है, कि मेरे समाज मे सुख सुविधा मे वृद्धि हो, करके मनुष्य अपनी जरुरी चीजो को आसानी से पा सके l

इस समय सफलता का सबसे बड़ा हथियार मोबाइल ही, है ll

इसमें हम गूगल करके किसी भी समस्या का हल तुरंत पा सकते है, जिससे मानव समाज को आगे जाने मे बहुत मदद मिली हैl

 

मोबाइल का use उपयोग पैसा कमाने में कैसे करे  (सफलता पाने के लिए कैसे  करे)with my experience(अपने ज्ञान के विकास में कैसे करे)

 

1. YouTube से। 

YouTube मे वीडियो देखने के लिए, कम समय मे ज्यादा सीखने के लिए हमेशा वीडियो को dounload करके देखे, जिससे आप ad से बच पाएंगे l जिससे आप ad से बच पाएंगे यार और आपका समय बेहतर उपयोग कर पाएंगे भाई ll

YouTube आप video डालकर adsence, sponcership , किसी का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हो।

 

 

2. Notification हमेशा बंद रखने कि कोशिश करें। 

कोशिश करे कि सब notification बन्द ही रखे , नही तो आपकी एकाग्रता मे कमी आयेगी , और इससे आप वीडियो के बातों गहराई से समझ व सिख नही पाओगे यार ll

सभी app का notification बन्द रखना, इससे आप समय का उपयोग बेहतरीन ढंग से आप कर पाएंगे भाई l इससे आप ज्यादा डिस्टर्ब नहीं होंगे।

 

3. Mindset पर प्रभाव। 

हमेशा ध्यान रखे कि आप कैसे लोगो का वीडियो देख रहे है , इससे आपका mindset बनता है, जिससे आपका आगे चलकर आपका भविस्य बनता है ll आप इसका हमेशा धयान रखे ll यह भी आपके सफलता मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी l

जिस छेत्रा में आप सफल होना चाहते है आप उन्ही लोगों का वीडियो और उन्ही लोगों के साथ रहिये, जिससे आपका mindset बेहतरीन होगा उस छेत्र में, जिससे आपको सफलता पाने में आसानी होगी।

 

4.कोशिश करे youtube से किसी kourse सीखने की कोसिस करे

हमेशा याद रखे कि वीडियो किसी course से संबंधित वीडियो देखे, किसी भी चीज के पीछे पड़ने की कोसिस ना करे क्योकि आप सब करलो लेकिन आप कभी भी सब कुछ नही जान पाओगे ll ध्यान एक मार्ग है, सब कुछ जानने का मेरे अनुभवों मे lll ध्यान के लिए भी आपको ज्ञान चाहिए ही यार ll इसीलिए आपको पढ़कर या ज्ञान अर्जन करके अपने ज्ञान का विकास करना ही पड़ेगा भाई ll

  • .5. ध्यान जरूर करें। 

ध्यान करे इससे आपका समझदारी बड़ेगा जिससे आप गूगल के आर्टिकल के बरीकियो और youtube के वीडियो के गहराइयों को आप बेहतर ढंग से आप समझ पाएंगे ll

 

6.Online क्लास से app वगेरा से बेहतर ज्ञान का विकास। 

हमे अपने सफलता के लिए online क्लास द्वारा हम बेहतरीन ढंग से हम अपने ज्ञान का विकास हम कर सकते है, अच्छा से अच्छा इससे हम घर मे बैठकर पढ़कर सर्टिफिकेट ले सकते है है ll

 

MOBILE से पैसा कैसे कमाए। 

1. ब्लॉग लिखकर मोबाइल से पैसा कमाए। 

.इससे हम लोग ब्लॉग लिख करके   पैसा कमा सकते है., ब्लॉग लिखने के लिए blogger  नाम से एक app आता है उससे आप कर सकते है, या direct website में जाकर भी ब्लॉग लिख सकते है।

लेकिन अभी के दौर में wordpress में अपना ब्लॉग लिखे, इसमें आपको hostinge लेना पड़ेगा, इसमें आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो। मैं भी मोबाइल से ही ब्लॉग लिखता हूँ, यारा।

इससे आप affilate , adsence, sponcership से पैसा कमा सकते है।

2. YouTube में  अपना टैलेंट का वीडियो डालकर आप मोबाइल से पैसा कमा सकते है। 

YouTube में आप education, entertainment या किसी भी छेत्र में जिसमे आप मास्टर है, उस छेत्र का आप वीडियो बनाकर youtube में डाल सकते है, जिससे आपके वीडियो में adsence से आपको पैसा मिलेगा।

इससे आप affilate , adsence, sponcership से पैसा कमा सकते है। किसी का पर्मोशन करा के मोबाइल से ही पैसा कमा सकते हो।

youtube मे content craeter बन सकते है, जिससे आप अच्छे youtuber बन सकते हम, लाखों पैसा कमा सकते है ll

 

3. ग्रुप बनाकर मोबाइल से पैसा कमाए। 

अपने दोस्त लोगो का ग्रुप बनाये और facebok, Instagram, follower को आप किसी किसी बंदे का फॉलोवर बढाकर आप उस व्यक्ति से पैसा लेकर यह काम कर सकते है, YouTube subscriber वाला भी बहुत चल रहा है, लोग बहुत अपने subcriber बढ़ाते है, पैसा देकर।

इस प्रकार आप मोबाइल से whatsapp ग्रुप, Facebook group बनाकर आप पैसा कमा सकते है l Facebook में ऐसा बहुत काम मिल जायेगा यार आपको।

4. वीडियो एडिट करके मोबाइल से पैसा कमाए। 

किसी youtuber के लिए आप वीडियो editing करके आप बहुत पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ वीडियो editing सीखना है, YouTube में ही देख के।

आप किसी भी youtuber के hompage में जाकर about वाले सेक्शन मे जाए, वहाँ उस youtuber का email id hoga, उसी ईमेल आईडी से उनसे बात करें, और आप इस प्रकार मोबाइल से पैसा कमा सकते है।

5. Instagram से आप पैसा कमा सकते है मोबाइल का उपयोग करके ll

Instragram में वीडियो बनाकर डालकर आप पैसा कमा सकते हो, sponcership से किसी का प्रमोशन करके।

Instagram में आप किसी भी sbject में जैसे weight loss, love, health, god, Relation जैसे किसी भी चीज का पेज बनाके आप पैसा कमा सकते है।

यदि आपके फॉलोवर अच्छे रहेंगे तो, उससे health ya किसी भी subject संबंधित लोग आपसे contact करके आपसे अपना प्रोडक्ट, app  का प्रचार करने बोलते है। जिससे आप मोबाइल से पैसा कमा सकते है।

6. Facebook से आप पैसा कमा सकते है मोबाइल का उपयोग करके l

Facebook में वीडियो बनाकर डालकर आप पैसा कमा सकते हो, sponcership से किसी का प्रमोशन करके।

Facebook में आप किसी भी sbject में जैसे weight loss, love, health, god, Relation जैसे किसी भी चीज का पेज बनाके आप पैसा कमा सकते है।

यदि आपके फॉलोवर अच्छे रहेंगे तो, उससे health ya किसी भी subject संबंधित लोग आपसे contact करके आपसे अपना प्रोडक्ट, app  का प्रचार करने बोलते है। जिससे आप मोबाइल से पैसा कमा सकते है।

 

7. कंटेंट लिखकर आप मोबाइल से पैसा कमा सकते है। 

Facebook में ऐसे बहुत से ग्रुप है, जिनके लिए आप कंटेंट लिखकर आप मोबाइल से ही पैसा कमा सकते है, Facebook में कंटेंट राइटिंग के बहुत से ग्रुप  है।

 

8. इससे हम किसी से भी बात कर सकते है, मतलब बहुत ही कम समय मे किसी के पास भी पहुँच सकते है l और हम मोबाइल से बात करके call girl या call boy बनकर ऑफिस या घर में बैठकर हम मोबाइल से पैसा कमा सकते है। Facebook में ऐसा पोस्ट बहुत आता है।

9. . दुनिया मे अपना पहचान बना सकते है l जिससे आप किसी भी business को international label तक ले जाकर आप पैसा कमा सकते है। जिससे आप बहुत ज्यादा आगे चलकर आप पैसा कमा सकते है।

10. दुनिया मे आप प्रसिद्ध हो सकते है मोबाइल द्वारा  l जिससे आप किसी add कर सकते है, सलमान, बच्चन, हेमा मालिनी जैसा।

11. किसी की भी जिंदगी बदल सकते है हम l अपने वीडियो या ब्लॉग द्वारा ll जिससे हम मोबाइल का उपयोग करके पैसा कमा सकते है।

12 .इससे आप सफलता प्राप्त कर सकते है l आप moj app मे वीडियो डालकर मोबाइल से ही पैसा कमा सकते है।

 

मोबाइल से हानि

1. इससे आप समय अपना बर्बाद भी कर सकते हो l

2.anytime लड़की लड़को का बात करना l

3.porn addiction. हो सकता है।

4.hero को देखकर शिगरेट, दारू पीना सीखना l लड़कियों का छोटा कपड़ा पहनना।

5. संस्कृति पर प्रभाव पड़ना l movie देखने से अंग्रेजो के।

6.ladkiyo का छोटा कपड़ा पहनना लेl

7.phone द्वारा नशा का समान मंगाना ll

कुछ faq प्रश्न उत्तर

1. क्या anytime लड़की लड़के का बात करते है आपस मे l

Ans. हा. कई होते है, उससे अच्छा है की वे शादी करले और अपने भविस्य को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करे l

2.. क्या porn addiction. से लोग अपने आप को बर्बाद कर देते है ll

Ans. हा ये सच है ll

3. क्या मोबाइल से पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध हो सकते है, हम ll

Ans.. हा lll इसके लिए आपको ज्ञान का विकास करके मेहनत करनी होगी ll

 

मेरी बातों को इतनी ध्यान से पढ़े , इससे मै बहुत अनुगृहित हूँ, मैं आपके अंदर बैठे परम पिता को प्रणाम करता हूँ, मेरा प्रणाम स्वीकार करे lll धन्यवाद ll

Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।

 

riteshkumar33870
riteshkumar33870https://hindibro.com
I'm Ritesh kumar. I'm philosopher, I'm international business man,
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments