- सेलिंग स्किल कैसे विकसित करें। (How to devlop best selling skill) सेलिंग स्किल को बेहतरीन बनाने के 7 रहस्य।
बेचने कि कला ही अमीर बनने कि कला है, जिस व्यक्ति को अपने प्रोडक्ट को बेचने कि कला आ गया, वह व्यक्ति अमीर व्यक्ति बनेगा ही। अभी आप tesla(elan musk) के मालिक को देख लो। कैसे अपने कार को बेचते है, यह बहुत ही महत्वपूर्ण कला है, अपने प्रोडक्ट को बेचने कि कला।
जिस व्यक्ति ने यह बेचने कि कला विकसित किया है, वह अपने जीवन में आगे गया ही है, जब सेल्फ made बिलिनियर और मिलिनियर से पूछा गया तो, ज्यादतर लोगो ने अपने सफलता का कारण बेचने कि कला को बताया है।
अब आप समझ सकते है, कि प्रोडक्ट को बेचने कि कला कितना महत्वपूर्ण है।
मैंने जो जिंदगी में पढ़ा या जो भी मैं समझा हूँ, मैं आपको अपने अनुभव से 6 महत्वपूर्ण तरीका बताऊँगा जिससे आप अपना बेचने की कला इन 6 तरीको के उपर अपना प्रयोग करके आप बेचने कि कला आसानी से विकसित कर सकते है।
प्रयोगविधि (कैसे करें जिससे आप अपने प्रोडक्ट को बेचने कि कला विकसित कर सकते है)how to devlop selling skill
1. सबसे प्यार से बात करें।
प्यार में वह ताकत है, कि जिससे आप कठोर से कठोर व्यक्ति का दिल आप जीत सकते है, जब आप अपने प्रोडक्ट में disscount देंगे तो , ऐसा हो सकता है कि लोग गलत समझेंगे, लेकिन आप बहुत ही प्यार से बात करना, क्योकि ये आपके प्यार से बच नही पाएंगे और आप अपना प्रोडक्ट बेच पायेंगे।
आप अपने दुश्मनो से ऐसे बात करें कि, वे आपके दोस्त बन जाये, और अपने दोस्त से ऐसे बात करें कि वह दोस्त आपका भाई बन जाए। लोगों कि गलतियों कि जगह आप उनके सामने उनके अच्छा चीजो का बोलिये।
हार्ट में अथाह प्रेम ध्यान से जागृत होता है, ये मेरा गहरा अनुभव है, आप भी यह प्रयोग करें।
2. अच्छा आदत बनाये selling skill develop करने के लिए।
हमेशा अच्छी आदत बनाये जिससे आप उस अच्छी आदत के गुलाम बनने से आप सफलता को प्राप्त करो । सबसे प्रेम से बात करो, सबसे हँस के बात करो। सबकी इज्जत करो, सबको सम्मान दो, जो आपके selling skill को और बेहतर करेगा।
अच्छी आदत कहा से आयेगा संस्कार से, जो आपके माँ पापा ने समाज ने आपको दिया वही संस्कार आपको अपने जीवन में बेहतरीन selles man बनाती है।
संस्कार – से आता है व्यवहार – से आता है selling skill – से चलता है व्यापार – व्यापार से आता है, धन – और धन से मिलता है ,सफलता। 
और जब आप बुरी आदत के गुलाम होते है, तो आप असफलता को ही प्राप्त करेंगे, जबकि अच्छी आदत के गुलाम होंगे तो आपको सफलता मिलेगी ही भाई। इसीलिए अपने संगति पर भी अवश्य ध्यान दे।
यदि गलत संगति में रहोगे तो गलत आदत बनेगा भाई, सही लोगो के साथ रहोगे तो, सही आदत बनेगी भाई। जो आपकी सफलता और असफलता का कारण बनेगा आगे चलकर। With my experience.
3. सबसे हस के बात करें यारा।
कभी भी गौर करना elon musk हमेशा हँसता रहता है, जो बेहतरीन चीज है, जो व्यक्ति को बेहतरीन selles man बनाता है। ये बहुत ही जरूरी है, यार किसी भी business मैन के लिए।
अच्छे selles man में हँसने का गुण होता ही, है हँसने से आपका पाचन भी बहुत बढ़िया होता है , आपके गालो का exercise होता है, जिससे झुर्रिया आपके गाल में जल्दी नही आता है। लंबी उम्र का secret भी हँसना ही है, हँसने के लिए हमेशा बच्चा बने रहना ही अच्छा है।
4. अपने अत्मविस्वस् को ऐसे बनाये कि मेरा प्रोडक्ट आल इन वन है। (Mindset ऐसा रखे)
आप ऐसा मानसिकता रखे हमेशा कि, मै सबसे अलग हूँ, कोई अभी मेरे जैसा पैदा नही हुआ , जो मेरे जैसा सोचे, गुण, skill हो। वैसे तो सब मेरे भाई है, फिर मै सबसे अलग हूँ। मै प्रकृति का सबसे बड़ा चमत्कार हूँ,।
किसी भी व्यक्ति के पास मेरे जैसा गुण नही है, और मुझ जैसा प्रोडक्ट कभी नही बेच पायेगा, मै बहुत खास हूँ। मेरा बॉडी मेरा दिमाक बहुत खास है। जो कभी वापस नही आएगा दुनिया में, मै प्रकृति का चमत्कार हूँ, मै इसे वेस्ट नही होने दूंगा।
यह मानसिकता आपके आत्मविश्वास को बनाये रखते है, जिससे आप बेहतर सेल्स मेन बनते है।
5. लगातार अपने ज्ञान का विकास करें ।
अपने ज्ञान का लगातार विकास करें, पुस्तक पढ़कर , वीडियो देखकर कही से भी अपने ज्ञान का विकास कीजिये भाई। तभी आप बेहतर सेल्स मेन बन पाएंगे। हमेशा update रहे। लगातार कुछ नया सीखे।
6. लगातार प्रयास करें ।
यदि आप एक बार फैल हो जाते है तो प्रोडक्ट बेचने में तो हार मान कर मत बैठ जाइये, अपने गलती को खोज करो, कहा मेरे से गलती हुई करके। वहाँ आपको अवश्य ही गलती मिलेगी ही। फिर उस गलती को पहचान करिये और उसको सुधारों भाई तभी आप बेहतरीन सेल्स मेन आप बन पाएंगे।
यदि आप किसी बरगद के पेड़ को, एक कुल्हाड़ी mareng तो एक बार मे ही थोड़ी कट जायेगा यार। आपको लगातार कुल्हाड़ी मारना पड़ेगा तभी आप उस बरगद के वृक्ष को काट पाएंगे। इसीलिए हर छेत्र में लगातार प्रयाश बहुत जरूरी है, मेरे भाई।
7. Selling के समय अपने इमोशन पर कंट्रोल रखे। (कोशिश करें जिससे बात कर रहे है उसे दोस्त बनाये)
किसी से बात करते समय अपने इमोशन पर कंट्रोल रखे, इस समय आप ना कल के दुख को याद करो ना, अपने भविष्य कि चिंता करो। अपने वर्तमान में रहके बात करो उस व्यक्ति को अपना दोस्त बनाने कि कोशिस करें, आज के मतलबी दुनिया में किसी को दोस्त बनाना भी , लोगों के लिए वैल्यू add करना होता है।
जिससे आप अपना प्रोडक्ट बेचकर बेहतर सेल्स मैन आप बन सकते है।
2 faq प्रश्न उत्तर
1. क्या हम बेहतर सैलिंग करके विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते है?
Ans. हा जरूर बन सकते, सब business man अपने सफलता का कारण अपने selling skill को ही बताते है। Elon भाई भी बेचने की कला में बड़े माहिर है, तभी तो अमीर आदमी है।
जल्दी अमीर कैसे बने? अमीर बनने के महत्वपूर्ण 9 टिप्स। Hindime
2. क्या प्रेम ध्यान से जागृत होता है?
Ans. हाँ। यह मेरा experience है ले
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।