बच्चों को अच्छा संस्कार कैसे सिखाये।
बच्चों को अच्छा संस्कार माता पिता द्वारा दिये गए या समाज के द्वारा दिये गए संस्कार से ही आगे चलकर बच्चे का अच्छा या खराब व्यवहार का निर्माण करता है, अतः बच्चा जैसा परिवेश मे रहता है, वैसा ही व्यक्ति वह बन जाता है।
अतः किसी बच्चा का व्यक्तित्व जानकर आप उनके माता पिता के बारे मे जान सकते है , अच्छा संस्कार से बच्चा आगे चलकर बहुत अच्छा business man. बहुत अच्छा मोटिवेशंन स्पीकर बनता है । बच्चों को अच्छा संस्कार मनुष्य अपने जो भी अच्छा बुरा कर्म करता है, उसमे 50% योगदान उन्हें मिले संस्कार के कारण ही है ।
किसी बच्चा कि सफलता में 50% योगदान संस्कार का होता है।बच्चों को अच्छा संस्कार किसी समाज का सच जानना है, तो वहाँ के बच्चों के व्यवहार (व्यक्तित्व) देखलो, क्योकि ये बच्चे समाज के संस्कार के ही, प्रतिबिंब होते है।
l . संस्कार कैसे दे, अपने बच्चो को
संस्कार किसी भी मनुष्य के जिंदगी को बहुत आगे ले जाता है, क्योकि संस्कार से आता है व्यवहार बच्चों को अच्छा संस्कार और व्यवहार से चलता है , व्यापार और व्यापार से आता है, धन , औरधन आ गया फिर, सब चीज आ ही जाता है, सिर्फ एक चीज सिवाय मन कि शांति जो की सिर्फ ध्यान और पूजा 🙏 करने से आती है, अतः ध्यान भी अवस्य करे l
संस्कार– व्यवहार – व्यापार — सफलता (धन) ।
2. बच्चों को अच्छा संस्कार औरअपने बच्चों को सच बोलना सिखाये।
जैसा आप अपने बच्चो को संस्कार देंगे वैसे ही वो बनेंगे, हमेशा अपने बच्चों को सच बोलने ,बच्चों को अच्छा संस्कार ईमानदारी सिखाये, बड़ों को सम्मान करना सिखाये, सबसे प्रेम से बात करना सिखाये , अपने बच्चे को संस्कार दे कि हमेशा कोई भी चीज बांट के खाये, हमेशा लोगो कि मदद, करने के लिए आगे रहे l
❤ मैंने यह भी अनुभव किया है, कि यदि आपके यहाँ कोई महेमान आये तो उससे खाना के लिए अवस्य पूछना कि, खाना खाकर जाइये गा, करके इससे उस व्यक्ति पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है और आपके दोस्ती मे और बेहतर होते है l ये मेरा अनुभव हमेशा प्यार से बात करे यार किसी से भी, प्यार से बात करने से कोई भी अपना बन जाता है यार ।
और ये प्यार आपके हार्ट मे प्रेम जागृत होने से ही, आप प्रेम से बात कर पाएंगे सबसे, जो कि प्रेम जागृत ध्यान से होता है यार, ध्यान जरूर करे भाई l
सिर्फ बता देने से कुछ ना होगा, यदि हम किसी संस्कार को अपने बच्चे मे डालना चाहते है ,तो हमे उसे बताने के साथ खुद भी वैसी करना होगा तभी बच्चे, सिख पाएंगे उसे अच्छे से l
यदि आप बच्चे के माता पिता है, तो अपने बच्चों को को जैसा बनाना चाहते है, वैसा आप स्वयम भी करे, तभी आपका बच्चा वैसा ही बनेगा l
उदाहरण :- ये हमारे घर कि ही बात है, हमारी दादी जी ने पापा जी को कभी पैसा देती थी, इसी कारण उसका बेटा यानी कि हमारा पापा दादी जी को पैसा नहीं देता है, क्योकि ये संस्कार मे आ गया है,बच्चों को अच्छा संस्कार इसी कारण हमारे पापा जी हम लोगो को भी पैसा ज्यादातर नही देते यार l
और हमारे पापा अपने माता पिता का बहुत सेवा करते है, यार जिसे हम देखते है, जिससे हमारा संस्कार इससे विकसित हो रहा है, और हम भी ये देखकर अपने माँ पापा का दिल से सेवा करेंगे यार l
ये वृद्ध आश्रम हमारे ही संस्कार देने मे आई कमी के कारण है, आज वृद्ध आश्रम इतनी ज्यादा बड़ती जा रही है, क्योकि हमारी संस्कार मे बहुत कमी आई है यार l
समाज किस दिशा मे शिक्षित हो रहा है यार l
3. ईमानदारी अपने बच्चों को सिखाये।
ईमानदारी एक बहुत ही महंगा शैाक है, ईमानदारी एक long time investment है बच्चों को अच्छा संस्कार जो आपकी पूरी जिंदगी बदल के रख देगी।
4. अपने बच्चो को हमेशा दूसरों का मदद करना सिखाये ।
हमेशा लोगों का मदद करेंगे जिससे आपका बच्चा उसे देखकर सीखेगा, आपके बोलने से नही होगा आपको करके दिखाना होगा अपने बच्चे को।
…
5. रोज ध्यान करे ।
रोज आप भी ध्यान करे और अपने बच्चा को भी ध्यान करवाये, ध्यान से हार्ट मे प्रेम जागृत होता है, बच्चों को अच्छा संस्कार जिससे आपका बच्चा सबसे प्रेम से बात करता है, जिस प्रेम वाणी के कारण सब लोग आपसे प्रेम करने लगते है।
6. सबका सम्मान करना सिखाये – बड़ों को सम्मान दे, छोटो को प्यार दे अपना व्यक्तित्व ऐसा विकसित करे कि महिलाएं आपके साथ सुरक्षित महसूस करे ।
क्या ना करे अपने बच्चे को संस्कार देते समय
यदि आप अपने बच्चे को अच्छा संस्कार देना चाहते है, तो
.1.आप बीड़ी पिये और अपने बच्चे को मत पियो बोलोगे तो, कहा से ऐसा संस्कार सीखेगा यार l
2. अपने बच्चे के सामने दारू ना पीये l
3. गाली गलौज अपने बच्चे के सामने ना करे l
4. अपने बच्चे के सामने झुट ना बोले।
क्या करे अपने बच्चे को संस्कार देते समय।
1. हमेशा सबसे प्रेम से बात करे, तभी देखकरआपका बच्चा उसे सीखेगा l
2. हमेशा हेल्प कीजिये सबका, तभी देखकरआपका बच्चा उसे सीखेगा l
3. सबको सम्मान दे, तभी देखकरआपका बच्चा उसे सीखेगा l
अच्छे लोगो के साथ रहिये, इससे आपके संस्कार को बहुत प्रभाव पड़ता है, जैसे लोगों के साथ आप रहोगे, वैसा आपका संस्कार विकसित होगा, और संसार मे आप उतने ही ऊँचा जा पावोगे यार l
अच्छा संस्कार वाले व्यक्ति से सब प्रेम करते है और बहुत सम्मान करते है, बच्चों को अच्छा संस्कार यार समाज मे l संस्कार व्यक्ति को अच्छा व्यक्ति बनता है, वह अच्छा व्यक्ति बने यार l
कुछ FAQ प्रश्न उत्तर
1. क्या संस्कार से विश्व मे हम सबसे अमीर आदमी बन सकते है l
Ans. हा जरुर, लेकिन आपको इसके साथ मेहनत भी करनी होगी, जान लगा दो या जाने दो वाली मेहनत करनी होगी l
2. क्या अच्छे संस्कार से हम कोई भी business me सफलता प्राप्त कर सकते है l
Ans. हा, लेकिन इसके साथ मेहनत भी बहुत जरुरी है + ज्ञान का विकास भी lजल्दी अमीर कैसे बने? जल्दी अमीर बनने के महत्वपूर्ण 9 तरीका। Hindime
3. क्या संस्कार मनुष्य को महान व्यक्तित्व दे सकता है l
Ans. हा , ये सही बात है lमनोविज्ञान से अमीर कैसे बने ? मनोविज्ञान द्वारा अमीर बनने के 5 महत्वपूर्ण दिमाक हिला देने वाले रहस्य।Hindime
मेरी बातों को इतनी ध्यान से पढ़े मै बहुत ही अनुगृहित हूँ, मैं आपके अंदर बैठे परम पिता परमात्मा को प्रणाम करता हूँ, मेरा प्रणाम स्वीकार करे l धन्यवाद l
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरुर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।
Very nice
Thanku bhai