- यदि आपके हार्ट मे प्रेम है, तो आप सबसे प्रेम से बात करते हो तो किसी costomer को भी अपने बात से प्रभावित कर सकते हो, या किसी को भी अपना बना सकते हो, क्योकि प्रेम सबसे beyond है।
यदि आपके हार्ट में प्रेम है, तो आप किसी से भी बड़े ही प्यार से बात करके उसका दिल जीतकर अपना बना सकते हो यार। जितना आप हार्ट में प्रेम होगा आप उतना ही ज्यादा अपने बातों से किसी को प्रभावित कर पाएंगे नही तो आप कभी भी अपने बातों से प्रभावित नही कर पाएंगे।
और मैंने अपने प्रयोगों से जाना है, की ध्यान से हार्ट में प्रेम का जागरण होता है, और सबसे बेहतरीन बात करके आप जिंदगी में बहुत ज्यादा सफल होते है।
1. कैसे किसी को अपनी बात को मनवाये।
यदि आप किसी से कोई बात बोलो, और वह आपकी बात को सीधा ही मना कर दे, ऐसा हो सकता है, जिससे आपको यह बात बहुत बुरा लगे।
लेकिन आप उसी बात को ऐसे बोले की – मुझे पता नही की ये आईडिया आपके लिए है, या नही (इसके बाद अपनी बात इस जगह रखे) उसके बाद बोले यदि आपको मेरा ये आईडिया आपको पसंद आया है, तो आप इस बारे में आप सोच सकते है।
इससे सामने वाला इस विचार के बारे में सोचेगा, और ऐसा जरूर होगा की वह आपका बात मान जायेगा।
2. बार बार आपके बात को कटने वाले को कैसे समझाए।
हर समान्य मनुष्य को लगता है, कि हमेशा एकदम सही होता है। और जब इन समान्य मनुष्यों के बीच झटका होता है, तो वे पूरी ताकत से बहश करते है, अपने बात को सामने वाले को को समझाने के लिए या अपने आप को सही दिखाने के लिए।
तो इस स्थिति में अपनी बात को किसी को बिना लड़े कैसे समझाये। यहाँ पर आप गलत बोलने की जगह प्यार से बात करो यार, और जो वह व्यक्ति कहा से सुनकर बोल रहा है, उसका knowledge का source क्या है, और बताये की जहाँ से आप सुने है वह गलत भी हो सकता है , करके। तब वह इंसान आपकी बात को समझने का कोशिश करेगा।
और वह आपकी बात समझ कर आपकी बात को सुनेगा।
3. अपने प्रोडक्ट की जानकारी ऐसे दे।
पहले किसी व्यक्ति को अपने प्रोडक्ट या service के बारे में बताये, उसके बाद पूछे की, भाई आपके मन में कोई संदेह तो नही है, हमारे प्रोडक्ट के बारे में करके पूछे, उसके बाद आप बोले की और आप क्या जानना चाहेंगे costomer भाई हमारे प्रोडक्ट के बारे में आप पूछीये।
क्योकि आप पूछीये अपना बच्चा समझ के, ताकि मै आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में A to Z जानकारी मै आपको दे सकूँ। जिससे आप मेरे प्रोडक्ट को बेहतरीन तरीका से समझ पाए।
4. Imagination पहले करो उसके बाद अपने costomer से बात करो।
आप किसी भी अपने costomer से बात करने से पहले आप अपने मन imagination करके बात करो, यानी की अपने ग्राहक से बात करने से पहले आप imagination करो, उसके बाद बात करो।
जिससे आप अपने costomer से बेहतरीन ढंग से बात कर पाएंगे और अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छा बता के आप बेच पाएंगे। जिससे आप बेस्ट सेलर बन जायेंगे एक दिन।
5. Motivation होना जिससे आप बेहतर बात कर पाएंगे।
आपके पास कोई बहुत बड़ा लक्ष्य होना चाहिए, तभी आप अपने costomer से बेहतर तरीके से बात कर पाएंगे, आपके पास कोई ना कोई motivation होना चाहिए तभी आप लंबे समय तक अपने काम में बने रहे सकते है। जिससे आप अपने costomer से बेहतर तरीके से बात करते है।
6. जब कोई व्यक्ति आपकी बात मना करें तो क्या करें।
जब आप किसी से अपने costomer प्रोडक्ट /सर्विस /आईडिया के बारे में बात करते है, और आपका costomer बोलता है, कि बाद में बात करता हूँ, करके बोले तो इसके बाद आप बोले की आपके अनुसार वह बाद समय कब होगा करके बोले। जिस समय आपसे बात हो सके फिर वे खुद बतायेंगे वे कब खाली होंगे उसको, या आपसे बात करने लगेंगे।
इस प्रकार हम selling करते समय बात करके अपने प्रोडक्ट को बहुत ज्यादा बेच पाएंगे, जिससे आप ज्यादा सफलता को प्राप्त कर सकते हो।
4 faq प्रश्न उत्तर।
1.selling skill सिख करके हम कैसे अमीर हो सकते है।
Ans. बेचने की कला कैसे सीखे?सेल्स का बेसिक क्या है? ? सेलिंग स्किल को बेहतरीन बनाने के 7 रहस्य। Hindime
2. जल्दी अमीर होने के लिए क्या करें, जिससे जिंदगी में जल्दी सफल हो सकते है?
3. सफलता कैसे जल्दी प्राप्त कर सकते है?
4. अपनी समझ को कैसे high levels पर ले जाए?
Ans. समझने की शक्ति को कैसे बढ़ाएं?सोचने और समझने की शक्ति को कैसे बढ़ाए?
मेरी बातों को इतना ध्यान से पढे मै बहुत ही अनुगृहीत हूँ, मै आपके भीतर बैठे परम पिता परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूँ । धन्यवाद ।
Comment करके अपना प्रेम मुझ तक जरूर भेजे l share करे जिससे सब लोग अपनी जिंदगी बदल सके यार।