मेरे ब्लॉग के कोई भी विचार ऐसे ही नही है, बल्कि इन पर गहरे अनुभव /तर्क और प्रयोग किया गया है, तब ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुचाया गया। मेरे ब्लॉग में दिये प्रयोगों को आप भी प्रयोग करें। क्योकि मैंने इन प्रयोगों को करके अपना जिंदगी बदला है, अतः मुझे पूर्ण विश्वास है, की आपकी जिंदगी भी अवस्य ही बदलेगी।
जीवन में बदलाव और आध्यात्मिक विकास के माध्यम से आपके जीवन के गुणवत्ता को बेहतर बनाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। मैं मानता हूँ, कि सकारात्मक विचार और अध्यात्म के माध्यम से हम सब कुछ संभव कर है, और हम अपने जीवन में क्रांति आसानी से ला सकते है ।मेरा काम:है कि मैं आपको आध्यात्मिक ज्ञान, स्वयं-सुधार के उपाय, ध्यान, और अच्छे जीवन की यात्रा पर सहयोग करने के लिए मैं ब्लॉग लिखता हूँ ।
हम उपयोगी जीवन क्रांति सूत्रों , संदेश, और संवाद के माध्यम से सहायक कैसे बन सकते हैं, उस पर विचार करते हैं। धन्यवाद।